As the country gears up to celebrate Republic Day with grandeur and India welcomes a host of dignitaries every year; this year His Highness, Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan, Crown Prince of Abu D
गणतंत्र दिवस के मौके पर नक्सली फहरा सकते हैं काला झंडा, रिपोर्ट
समस्तीपुर मंडल कारा में हुई छापेमारी
जाँच के दौरान कैदी वार्ड से तंबाकू, तंबाकू डिब्बी सहित अन्य सामग्री जब्त किया गया।इसके अलावे कोई आपत्तिजनक सामग्री नही मिल पाई। जानकारी के अनुसार जेल में हथियार पहुचने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाद छापेमारी की गयी। लेकिन अधिकारी पुष्टि नही हो पायी है।गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर जेल में छापेमारी करना बताया गया है।
गणतंत्र दिवस पर रेलवे में हाई अलर्ट, आरपीएफ आईजी ने की दलसिंहसराय मामले की जाँच
आरपीएफ में भी केस किया गया है। विभिन्न पहलुओ पर जाँच की जा रही है। इसके बाद आईजी ने कमांडेंट कार्यालय का निरीक्षण किया।जहां सुरक्षा के मुद्दे पर आवश्यक आदेश दिए। साथ ही गणतंत्र दिवस को लेक सतर्क और सजग रहने को कहा।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिसके कारण सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।मौके पर एसी अजय कुमार अहित अन्य आरपीएफ अधिकारी थे।
मैं गरीब हूँ, मुझे पता है गरीबी क्या होती है : राहुल गाँधी
जबसे राहुल गाँधी फिरंगी देश का भ्रमण कर लौटे है कुछ नया करने की कोशिश में है। ये कोशिश कांग्रेस को सफलता दिलाने के लिए की जा रही है लेकिन राहुल गाँधी करना कुछ चाहते है पर होता कुछ और है। कुछ ऐसा ही नजारा उत्तराखंड में देखने को मिला। जब राहुल गाँधी ने अपने कुर्ते की जेब को फाड़कर उसमें हाथ डालकर लोगों को बताया देखिये ये मेरी हैसियत है। mujhe gribi pta hai
हालांकि, इसका तात्पर्य न लोग समझ पाए और न ही राहुल गाँधी इसे समझा सके। हां, राहुल गाँधी ने इस एक्टिंग के बाद कहा कि मैं गरीब हूँ। देखिये मेरी हालात, मेरे पास पैसे नहीं है। नोटबंदी के बाद से देश गरीबी की ओर अग्रसर है। mujhe gribi pta hai
राम-राम जपना, पराया माल अपना
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते है अच्छे दिन आ गये। ये है अच्छे दिन। जेब में पैसा नहीं है और कहते है अच्छे दिन आ गये। सेल्फीमैन गरीबो के साथ नहीं बल्कि अमीरों के साथ सेल्फी लेते है। मुझे देखिये मैंने ये कुर्ता 500 की पहनी है, जबकि देश के पीएम 15 लाख का सूट पहनते है। इसे कहते है अच्छे दिन। पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों के लिए अच्छे दिन लाये बाकि लोगों के लिए तो बुरे दिन है। जिसे काला दिन भी कह सकते है। mujhe gribi pta hai
मैं अपने दूसरे बेटे का नाम बाबर रखूँगा: सैफ अली खान
पीएम मोदी को देश की गरीबी नहीं दिखती है वो विदेश यात्रा में मस्त रहना चाहते है। ये पैसा हम जैसे भाइयों का है। जिसका पीएम मोदी गलत इस्तेमाल कर रहे है। मुझे दुःख होता है कि किसान, देश की युवाशक्ति आत्महत्या कर रहे है। वही मोदी सरकार ऐसो-आराम में मस्त है। mujhe gribi pta hai
राहुल गाँधी ने लोगों से पूछा क्या आपके खाते में 15 लाख रूपये आ गए ? जबाब नहीं आया। तब राहुल गाँधी गुनगुनाने के लहजे में बोले राम-राम जपना, पराया माल अपना। मोदी सरकार देश की जनता को राम के नाम पर लूट रही है। जिसका जबाब जनता जनार्दन अवश्य देगी