Showing posts with label Dainik Hindu. Show all posts
Showing posts with label Dainik Hindu. Show all posts
पपिस्तान के खिलाफ इंडिया को ईरान का साथ। ईरान ने सर्जिकल स्ट्राइक के लिए इंडियन आर्मी की मदद की थी।
भारत ने जिस दिन लाइन ऑफ कंट्रोल पर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था, ईरानियन बॉर्डर के गार्ड्स ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान इलाके में हमला किया। इस घटनाक्रम को भारत और ईरान के बीच बेहतर होते रिश्तों से जोड़कर देखा जा रहा है।
बलूचिस्तान पर गोले दागे
जानकारी के मुताबिक, ईरान की सेना ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान इलाके में मोर्टार के गोले दागे। इससे पाकिस्तानी सेना हैरान रह गई। इसकी वजह से पाकिस्तानी सेना का एक धड़ा पश्चिमी सीमाओं पर व्यस्त रहा।
ईरान की ओर से की गई इस हरकत के बाद पाकिस्तान ने पश्चिमी सीमा पर जवानों की तैनाती बढ़ा दी। यह घटना तब हुई, जिस रात भारत ने पीओके में ऑपरेशन चलाया था।
पाकिस्तानी सेना सकते में
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना अब भी इस बात का पता लगा रही है कि ईरान ने मोर्टार क्यों दागे? बलूचिस्तान प्रांत के गवर्नर ने कहा, ‘ईरानियन बॉर्डर गार्ड्स द्वारा दागे गए मोर्टार के गोले पंजगूर जिले में गिरे। दो गोले पाकिस्तानी फ्रंटियर कॉर्प्स की चेकपोस्ट के नजदीक गिरे जबकि तीसरा किल्ली करीम दाद इलाके में गिरा। हालांकि, इस हमले में संपत्ति या जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।’
पाक में अफरातफरी
मोर्टार हमले के बाद पाकिस्तानी लोगों में अफरातफरी मच गई। पाकिस्तानी सेना के जवान हालात का जायजा लेने के लिए तुरंत मौके पर पहुंचे। जहां यह घटना हुई, उसे दुनिया के सबसे पिछड़े इलाके में गिना जाता है। इसी इलाके में पाकिस्तान की ओर से किए गए मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों को भारत दुनिया के सामने लाने की कोशिश कर रहा है।
यह भी पढ़ें : खरीदने जा रहे सोना तो रुको 25 हजार तक पहुंचेगा सोना
पाकिस्तान से खराब हैं ईरान के रिश्ते
पाकिस्तान और ईरान के बीच करीब 900 किमी लंबी सीमा है। ईरान की सेना को सुन्नी आतंकी संगठन जुंदुल्लाह अक्सर निशाना बनाता रहता है। आरोप है कि इस संगठन को पाकिस्तानी सेना ने शह दे रखी है। इस वजह से ईरान पाकिस्तान के सामने नाराजगी भी जता चुका है। ईरान भी पाक पर यह आरोप लगा चुका है कि वह आतंकियों को अपनी जमीन का इस्तेमाल करने देता है।
बलूचिस्तान पर गोले दागे
जानकारी के मुताबिक, ईरान की सेना ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान इलाके में मोर्टार के गोले दागे। इससे पाकिस्तानी सेना हैरान रह गई। इसकी वजह से पाकिस्तानी सेना का एक धड़ा पश्चिमी सीमाओं पर व्यस्त रहा।
ईरान की ओर से की गई इस हरकत के बाद पाकिस्तान ने पश्चिमी सीमा पर जवानों की तैनाती बढ़ा दी। यह घटना तब हुई, जिस रात भारत ने पीओके में ऑपरेशन चलाया था।
पाकिस्तानी सेना सकते में
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना अब भी इस बात का पता लगा रही है कि ईरान ने मोर्टार क्यों दागे? बलूचिस्तान प्रांत के गवर्नर ने कहा, ‘ईरानियन बॉर्डर गार्ड्स द्वारा दागे गए मोर्टार के गोले पंजगूर जिले में गिरे। दो गोले पाकिस्तानी फ्रंटियर कॉर्प्स की चेकपोस्ट के नजदीक गिरे जबकि तीसरा किल्ली करीम दाद इलाके में गिरा। हालांकि, इस हमले में संपत्ति या जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।’
पाक में अफरातफरी
मोर्टार हमले के बाद पाकिस्तानी लोगों में अफरातफरी मच गई। पाकिस्तानी सेना के जवान हालात का जायजा लेने के लिए तुरंत मौके पर पहुंचे। जहां यह घटना हुई, उसे दुनिया के सबसे पिछड़े इलाके में गिना जाता है। इसी इलाके में पाकिस्तान की ओर से किए गए मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों को भारत दुनिया के सामने लाने की कोशिश कर रहा है।
यह भी पढ़ें : खरीदने जा रहे सोना तो रुको 25 हजार तक पहुंचेगा सोना
पाकिस्तान से खराब हैं ईरान के रिश्ते
पाकिस्तान और ईरान के बीच करीब 900 किमी लंबी सीमा है। ईरान की सेना को सुन्नी आतंकी संगठन जुंदुल्लाह अक्सर निशाना बनाता रहता है। आरोप है कि इस संगठन को पाकिस्तानी सेना ने शह दे रखी है। इस वजह से ईरान पाकिस्तान के सामने नाराजगी भी जता चुका है। ईरान भी पाक पर यह आरोप लगा चुका है कि वह आतंकियों को अपनी जमीन का इस्तेमाल करने देता है।
Must Read and Share: PM मोदी का ऐलान: 500 और 1000 के नोट अब नहीं चलेंगे, यहां जमा कराएं
राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि 8 नवंबर-9 नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और 1000 के नोट बंद हो जाएंगे। पीएम ने कहा, '500 और 1000 रुपये के पुराने नोट 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक आप अपने बैंक या डाकघर के खाते में जमा करवा सकते हैं।'
जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपकी धनराशि आपकी ही रहेगी, आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। किसी कारणवश अगर आप 30 दिसंबर तक ये नोट जमा नहीं कर पाए, तो आपको एक आखिरी अवसर भी दिया जाएगा। आपके पास 50 दिनों का समय है।
500 और 1000 के नोटों के अलावा बाकी सभी नोट और सिक्के नियमित हैं और उनसे लेन-देन हो सकता है।
मुख्य बातें:
-देश में किसी को भी इस फैसले की जानकारी इससे पहले नहीं मिली है, ताकि गोपनीयता बरकरार रहे। इसलिए बैंक और डाकघर जैसी वित्तीय संस्थाओं को कम समय में ज्यादा काम करना है।
-इस कारण 9 नवंबर को डाकघर और बैंक बंद रहेंगे।
-31 मार्च 2017 तक घोषणा पत्र के साथ RBI में जमा कर सकते हैं पुराने नोट।
-बाकी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पहले की तरह ही चलता रहेगा।
-अब 2000 रुपये के नोट और 500 के नए डिजाइन के नोटों को सर्कुलेशन में लाया जाएगा।
-सरकार ने रिजर्व बैंक के 2000 रुपये के नोटों के सर्कुलेशन का प्रस्ताव स्वीकार किया है।
-अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर विदेश से आ रहे या जा रहे लोगों के पास यदि पुराने नोट हैं तो ऐसे नोटों की 5000 रुपये तक की राशि को नये और मान्य नोटों से बदलने की सुविधा दी जाएगी।
-सार्वजनिक क्षेत्र के पेट्रोल और सीएनजी गैस स्टेशन पर भी 11 नवंबर की रात 12 बजे तक पुराने नोट स्वीकार करने की छूट होगी।
-इसी तरह 72 घंटों तक रेलवे के टिकट बुकिंग काउंटर, सरकारी बसों के टिकट बुकिंग काउंटर और हवाई अड्डों पर भी केवल टिकट खरीदने के लिए पुराने नोट मान्य होंगे।
-11 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक सभी सरकारी अस्पतालों में पुराने 500 के नोट भुगतान के लिए स्वीकार किए जाएंगे।
-11 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक नागरिकों के लिए कुछ विशेष व्यवस्था की है।
-9 और 10 नवंबर को ATM काम नहीं करेंगे।
जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपकी धनराशि आपकी ही रहेगी, आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। किसी कारणवश अगर आप 30 दिसंबर तक ये नोट जमा नहीं कर पाए, तो आपको एक आखिरी अवसर भी दिया जाएगा। आपके पास 50 दिनों का समय है।
500 और 1000 के नोटों के अलावा बाकी सभी नोट और सिक्के नियमित हैं और उनसे लेन-देन हो सकता है।
मुख्य बातें:
-देश में किसी को भी इस फैसले की जानकारी इससे पहले नहीं मिली है, ताकि गोपनीयता बरकरार रहे। इसलिए बैंक और डाकघर जैसी वित्तीय संस्थाओं को कम समय में ज्यादा काम करना है।
-इस कारण 9 नवंबर को डाकघर और बैंक बंद रहेंगे।
-31 मार्च 2017 तक घोषणा पत्र के साथ RBI में जमा कर सकते हैं पुराने नोट।
-बाकी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पहले की तरह ही चलता रहेगा।
-अब 2000 रुपये के नोट और 500 के नए डिजाइन के नोटों को सर्कुलेशन में लाया जाएगा।
-सरकार ने रिजर्व बैंक के 2000 रुपये के नोटों के सर्कुलेशन का प्रस्ताव स्वीकार किया है।
-अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर विदेश से आ रहे या जा रहे लोगों के पास यदि पुराने नोट हैं तो ऐसे नोटों की 5000 रुपये तक की राशि को नये और मान्य नोटों से बदलने की सुविधा दी जाएगी।
-सार्वजनिक क्षेत्र के पेट्रोल और सीएनजी गैस स्टेशन पर भी 11 नवंबर की रात 12 बजे तक पुराने नोट स्वीकार करने की छूट होगी।
-इसी तरह 72 घंटों तक रेलवे के टिकट बुकिंग काउंटर, सरकारी बसों के टिकट बुकिंग काउंटर और हवाई अड्डों पर भी केवल टिकट खरीदने के लिए पुराने नोट मान्य होंगे।
-11 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक सभी सरकारी अस्पतालों में पुराने 500 के नोट भुगतान के लिए स्वीकार किए जाएंगे।
-11 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक नागरिकों के लिए कुछ विशेष व्यवस्था की है।
-9 और 10 नवंबर को ATM काम नहीं करेंगे।
शेयर करना ना भूले: अब नहीं चलेंगे ₹500 और ₹1000 के नोट, पीएम मोदी ने किया ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि मई 2014 में जब मुझे देश की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, तब ब्रिक्स के I (आई) अक्षर को लुढ़कता बताया गया था। लेकिन विकास की इस दौड़ में हमारा मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास रहा है। आज अर्थव्यवस्था में भारत एक चमकता हुआ सितारा है।
पीएम ने अपनी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार गरीबों को समर्पित है। पहले गरीबों का हक नजरअंदाज किया गया। लेकिन हमारी सरकार गरीबों के विकास के लिए जनधन योजना लायी। देश से गरीबी हटाने में भ्रष्टाचार और कालाधन सबसे बड़ी रुकावट है। आज हम आर्थिक विकास में सबसे आगे है जबिक भ्रष्टाचार की ग्लोबल रैंकिंग में हम 100वें नं पर थे, लेकिन अब 76वें नं पर आ गए हैं।
आतंकवाद को लेकर पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि सीमा पार से आतंकवाद को पैसा दिया जाता है। सीमा पार से जाली नोटों का धंधा हो रहा है। अब जरूरत आतंकवाद और कालेधन पर निर्णायक लड़ाई की है क्योंकि कालाधन और आतंकवाद देश को बर्बाद कर रहा है। मोदी ने कहा कि अब देश के लोग चाहते हैं कि आतंकवाद, भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई हो। मोदी ने कहा कि कालेधन को रोकने के लिए 500 रुपये और हजार रुपये के नोट आज रात से बंद कर दिए जाएंगे।
करण जौहर की अगली फिल्म से फवाद आउट, जानिए अब किस पाकिस्तानी अभिनेता ने ली एंट्री
मुंबई: बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर फिल्म ऐ दिल है मुश्किल की सफलता के बाद ‘रात बाकी’ नामक फिल्म बनाने जा रहे हैं। खबर है कि पहले इस फिल्म के लिये कैटरीना कैफ और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को चुना गया था लेकिन बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों के विरोध के बाद करण ने फिल्म के लिए अब सैफ अली खान को चुन लिया है।
फिल्म में करण फवाद की जगह सैफ अली खान को ले रहे हैं, सैफ के साथ कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम सामने आया है, लेकिन फिल्म बार बार देखो की असफलता के बाद कैटरीना ने सिद्धार्थ के साथ फिल्म करने का विचार है या नहीं ये तो आगे आने वाला समय बताएगा। खबरों की मानें तो रात बाकी फिल्म की कहानी सैफ की पर्सनैलिटी पर बिल्कुल फिट बैठती है।
गौर हो, इन दिनों सैफ अपनी अगामी फिल्म रंगून की शूटिंग खत्म कर चुके है। सब कुछ ठीक रहा तो सैफ रात बाकी की शूटिंग जल्द ही शुरू कर सकते हैं। इस फिल्म में सैफ के साथ कैटरीना कैफ की जोड़ी होगी। यह जोड़ी इससे पहले फिल्म रेस और फैन्टम में नजर आ चुकी है।
फिल्म में करण फवाद की जगह सैफ अली खान को ले रहे हैं, सैफ के साथ कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम सामने आया है, लेकिन फिल्म बार बार देखो की असफलता के बाद कैटरीना ने सिद्धार्थ के साथ फिल्म करने का विचार है या नहीं ये तो आगे आने वाला समय बताएगा। खबरों की मानें तो रात बाकी फिल्म की कहानी सैफ की पर्सनैलिटी पर बिल्कुल फिट बैठती है।
गौर हो, इन दिनों सैफ अपनी अगामी फिल्म रंगून की शूटिंग खत्म कर चुके है। सब कुछ ठीक रहा तो सैफ रात बाकी की शूटिंग जल्द ही शुरू कर सकते हैं। इस फिल्म में सैफ के साथ कैटरीना कैफ की जोड़ी होगी। यह जोड़ी इससे पहले फिल्म रेस और फैन्टम में नजर आ चुकी है।
दिवाली पर शाहरूख की बेटी की ड्रेस ने दिया धोखा, दिखा गया सबकुछ देखे विदेओ
MUMBAI: बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन ने दीवाली के मौके पर एक पार्टी का आयोजन किया जिसमें शाहरूख खान की बेटी सुहाना ट्रेडिशनल अवतार में पहुंची। सुहाना में ब्लू कलर का लहंगा पहना था। इस ड्रैस में सुहाना बहुत खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन शायद सुहाना को पता नहीं है।
पढ़े और शेयर करे: परोस रहे वेटर को मिली खुशखबरी-तुम तो IAS बन गए, यह सुन आंखों से गिरने लगे आंसू
नई दिल्लीः एक कॉफी प्लीज...। जी सर अभी लाया...। हर रोज सुबह से शाम तक इसी अंदाज में फरमाश सुनने और पूरी करने वाले के जयगणेश ने सपने में नहीं सोचा था कि एक दिन वे वेटर से साहब बन जाएंगे। मगर सपने ऊंचे हों और कठिन मेहनत-पक्का इरादा हो तो रेत से भी तेल निकाला जा सकता है। यह साबित कर दिखाया गरीबी में पले-बढ़े जयगणेश ने। पैसे की कमी पूरी करने के लिए दिन भर होटल में नौकरी करते-करते भी पढ़ाई और तैयारी जारी रखी। मेहनत रंग लाई और किस्मत आखिरकार बुलंद हो ही गई। 2008 में आखिरकार सातवें प्रयास में जयगणेश सिविल सर्विसेज परीक्षा में सफल रहे।
आज तमिलनाडु काडर में बतौर आईएएस अफसर सेवा दे रहे।
उस दिन का वाकया जयगणेश कैसे भूल सकते हैं। जब किसी का आर्डर लगा रहे जयणगेश को अचानक टोकते हुए दोस्त ने कहा- तुम अब वेटर नहीं रहे, साहब बन गए। लो मुंह मीठा करो। अब तो तुम्हारा आर्डर चलेगा, तुम्हारी फरमाइश चलेगी। जैसे ही दोस्त ने यह खुशखबरी सुनाई तो जयगणेश रो पड़े।
पढ़िए संघर्ष की कहानी
तमिलनाडु के वेल्लोर जिले के विनावमंगलम गांव के गरीब परिवार में जन्मे जयगणेश चार भाई-बहनों में सबसे बड़े रहे। पिता एक कारखाने में मजदूरी कर किसी तरह परिवार का पेट पालते थे। पढ़ने में के जयगणेश बचपन से ही अव्वल रहे। उन्होंने 91 प्रतिशत अंकों के साथ 12 वीं की परीक्षा पास की। अच्छे प्रतिशत से इंटरमीडिएट पास होने पर पिता को लगा कि बेटा उनकी गरीबी दूर कर सकता है। इसलिए उसे अच्छी पढ़ाई किसी भी कीमत पर दिलानी चाहिए। पिता ने इधर-उधर से कर्ज लेकर के जयगणेश का दाखिला तांथी पेरियर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कराया। जहां मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद जयगणेश की नौकरी एक कंपनी में लगी। महज ढाई हजार रुपये महीने में मिलते थे।
सपने पूरा करने के लिए बन गए वेटर
महज ढाई हजार रुपये में बाहर रहने का अपना खर्च पूरा ही नहीं हो पा रहा था तो परिवार की मदद की बात ही छोड़िए। जबकि जयगणेश के दिल में हमेशा यह बात थी कि उन्हें आईएएस बनना था। फिर जयगणेश एक होटल में वेटर की नौकरी करने लगे। ताकि कुछ पैसे मिलें तो आईएएस की तैयारी जारी रखने के साथ परिवार की भी मदद कर सकें। दिन में वेटर की नौकरी करते और रात में घर जाकर कठिन पढ़ाई करते। इस दौरान आईबी(इंटेलीजेंस ब्यूरो) की परीक्षा पास की। मगर जयगणेश की मंजिल सिर्फ आईएएस अफसर के सफर तक थी। इस पर उन्होंने आईबी की नौकरी नहीं की। फिर सातवीं बार सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास की। जब रिजल्ट आया तो जैसे आज मैं ऊपर आसमां नीचे वाला हाल रहा। वेटर की नौकरी करने वाले के जयगणेश का नाम सफल अभ्यर्थियों की ऑल इंडिया रैकिंग में 156 वें नंबर पर था। जब होटल के स्टाफ को जयगणेश के आईएएस बनने का पता चला तो सब अपने साथी के अफसर बनने पर खुशी से नाच उठे।
आज तमिलनाडु काडर में बतौर आईएएस अफसर सेवा दे रहे।
उस दिन का वाकया जयगणेश कैसे भूल सकते हैं। जब किसी का आर्डर लगा रहे जयणगेश को अचानक टोकते हुए दोस्त ने कहा- तुम अब वेटर नहीं रहे, साहब बन गए। लो मुंह मीठा करो। अब तो तुम्हारा आर्डर चलेगा, तुम्हारी फरमाइश चलेगी। जैसे ही दोस्त ने यह खुशखबरी सुनाई तो जयगणेश रो पड़े।
पढ़िए संघर्ष की कहानी
तमिलनाडु के वेल्लोर जिले के विनावमंगलम गांव के गरीब परिवार में जन्मे जयगणेश चार भाई-बहनों में सबसे बड़े रहे। पिता एक कारखाने में मजदूरी कर किसी तरह परिवार का पेट पालते थे। पढ़ने में के जयगणेश बचपन से ही अव्वल रहे। उन्होंने 91 प्रतिशत अंकों के साथ 12 वीं की परीक्षा पास की। अच्छे प्रतिशत से इंटरमीडिएट पास होने पर पिता को लगा कि बेटा उनकी गरीबी दूर कर सकता है। इसलिए उसे अच्छी पढ़ाई किसी भी कीमत पर दिलानी चाहिए। पिता ने इधर-उधर से कर्ज लेकर के जयगणेश का दाखिला तांथी पेरियर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कराया। जहां मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद जयगणेश की नौकरी एक कंपनी में लगी। महज ढाई हजार रुपये महीने में मिलते थे।
सपने पूरा करने के लिए बन गए वेटर
महज ढाई हजार रुपये में बाहर रहने का अपना खर्च पूरा ही नहीं हो पा रहा था तो परिवार की मदद की बात ही छोड़िए। जबकि जयगणेश के दिल में हमेशा यह बात थी कि उन्हें आईएएस बनना था। फिर जयगणेश एक होटल में वेटर की नौकरी करने लगे। ताकि कुछ पैसे मिलें तो आईएएस की तैयारी जारी रखने के साथ परिवार की भी मदद कर सकें। दिन में वेटर की नौकरी करते और रात में घर जाकर कठिन पढ़ाई करते। इस दौरान आईबी(इंटेलीजेंस ब्यूरो) की परीक्षा पास की। मगर जयगणेश की मंजिल सिर्फ आईएएस अफसर के सफर तक थी। इस पर उन्होंने आईबी की नौकरी नहीं की। फिर सातवीं बार सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास की। जब रिजल्ट आया तो जैसे आज मैं ऊपर आसमां नीचे वाला हाल रहा। वेटर की नौकरी करने वाले के जयगणेश का नाम सफल अभ्यर्थियों की ऑल इंडिया रैकिंग में 156 वें नंबर पर था। जब होटल के स्टाफ को जयगणेश के आईएएस बनने का पता चला तो सब अपने साथी के अफसर बनने पर खुशी से नाच उठे।
पाकिस्तान को मिली सबसे बड़ी ख़ुशी, अब अमेरिका नहीं ‘जिगरी यार’ बनेगा दुनिया का शहंशाह
नई दिल्ली : चीन ने एक बार फिर दुनिया को अपनी ताकत का लोहा मनवाया है। ‘खतरनाक’ फाइटर प्लेन J 20 की ताकत को पहली बार चीन दुनिया के सामने लेकर आया है।
चीन के इस लड़ाकू प्लेन से पाकिस्तान गदगद है वहीँ इसके जरिये ही अमेरिका को झटका देकर चीन विश्व की सबसे बड़ी ताकत का तमगा लेने की फ़िराक में है।
विमान निर्माताओं और खरीदारों की मंगलवार (11 अक्टूबर) को हुई मीटिंग में चीन ने एक एयर शो में J 20 को दिखाया।
यह एयर शो चीन के जुहाई शहर में हुआ था। जुहाई शहर में चीन ने दो फाइटर प्लेन J 20 को लगभग एक मिनट तक हवा में परेड करवाई।
अपनी मिलिट्री की ताकत दिखाते हुए चीन ने सिविल एयरोस्पेस में अपनी महत्वाकांक्षा और रक्षा के क्षेत्र में अपने बढ़ते कदम का प्रदर्शन करने की कोशिश की।
फाइटर प्लेन J 20 पर पाक की नजर
जानकारों का मनाना है कि दुनिया के शीर्ष विमानन बाजार में आगामी 10 सालों में चीन अमेरिका को पीछे छोड़ देगा और नंबर एक की पोजिशन पर बैठाने में कामयाब हो जाएगा। साथ ही पाकिस्तान भी चीन से बड़ी उम्मीद पाले बैठा है। मीडिया में चल रही ख़बरों के मुताबिक पाकिस्तान का हमदर्द चीन पाक को यह लड़ाकू विमान भविष्य में बेचेगा।
J-20 की पहली झलक 2010 में जब दिखाई गई थी तब भी इसने लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया था। हालांकि, कई विश्लेषकों का मानना है कि J-20 के बारे में अभी कुछ कहना ज्यादा जल्दबाजी होगी।
विश्लेषकों को लगता है कि J-20 के लिए हवा से हवा में मार देने वाले Lockheed Martin F-22 Raptor और लगभग J-20 जैसा ही लगने वाले Lockheed F-35 से मुकाबला आसान नहीं होगा। दोनों यूएस एयरफोर्स के लड़ाकू जहाजों में शामिल हैं।
चीन के इस लड़ाकू प्लेन से पाकिस्तान गदगद है वहीँ इसके जरिये ही अमेरिका को झटका देकर चीन विश्व की सबसे बड़ी ताकत का तमगा लेने की फ़िराक में है।
विमान निर्माताओं और खरीदारों की मंगलवार (11 अक्टूबर) को हुई मीटिंग में चीन ने एक एयर शो में J 20 को दिखाया।
यह एयर शो चीन के जुहाई शहर में हुआ था। जुहाई शहर में चीन ने दो फाइटर प्लेन J 20 को लगभग एक मिनट तक हवा में परेड करवाई।
अपनी मिलिट्री की ताकत दिखाते हुए चीन ने सिविल एयरोस्पेस में अपनी महत्वाकांक्षा और रक्षा के क्षेत्र में अपने बढ़ते कदम का प्रदर्शन करने की कोशिश की।
फाइटर प्लेन J 20 पर पाक की नजर
जानकारों का मनाना है कि दुनिया के शीर्ष विमानन बाजार में आगामी 10 सालों में चीन अमेरिका को पीछे छोड़ देगा और नंबर एक की पोजिशन पर बैठाने में कामयाब हो जाएगा। साथ ही पाकिस्तान भी चीन से बड़ी उम्मीद पाले बैठा है। मीडिया में चल रही ख़बरों के मुताबिक पाकिस्तान का हमदर्द चीन पाक को यह लड़ाकू विमान भविष्य में बेचेगा।
J-20 की पहली झलक 2010 में जब दिखाई गई थी तब भी इसने लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया था। हालांकि, कई विश्लेषकों का मानना है कि J-20 के बारे में अभी कुछ कहना ज्यादा जल्दबाजी होगी।
विश्लेषकों को लगता है कि J-20 के लिए हवा से हवा में मार देने वाले Lockheed Martin F-22 Raptor और लगभग J-20 जैसा ही लगने वाले Lockheed F-35 से मुकाबला आसान नहीं होगा। दोनों यूएस एयरफोर्स के लड़ाकू जहाजों में शामिल हैं।
आज़ाद भारत के इतिहास में अबतक के सबसे बेहतरीन PM है मोदी : थेरेसा मे
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे इन दिनों भारत की यात्रा पर हैं
थेरेसा मे ने आज प्रधानमंत्री मोदी और भारत की जमकर तारीफ की और कहा कि
"भारत अब बदल चुका है, भारत अब एक मजबूत देश है, ब्रिटेन के लिये भारत से अच्छे संबंध बेहद जरुरी है और ब्रिटेन हमेशा भारत का हर छेत्र में पार्टनर बनकर रहना चाहता है"
इसके आगे ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि, "1947 के बाद से ही भारत एक आज़ाद देश है और जहाँ तक मेरी समझ है, तो मैं कह सकती हूँ की आज़ाद भारत के इतिहास में नरेंद्र मोदी भारत के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री है"
ब्रिटिश प्रधानमंत्री भारत के 3 दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुची हुई हैं, बता दें कि थेरेसा मे जुलाई में ब्रिटेन की
प्रधानमंत्री बनी थी
और यूरोप के बाहर उन्होंने सबसे पहले भारत की यात्रा की
थेरेसा मे ने भारतीय छात्रों और ब्रिटेन में काम कर रहे भारतीयों की भी जमकर तारीफ की
जहाँ उन्होंने भारतीय छात्रों को मेधावी बताया वहीँ, ब्रिटेन में काम ककर रहे भारतीयों को बेहद मेहनती बताया
थेरेसा मे ने भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिसद में परमानेंट सीट का भी समर्थन किया है
और कहा है कि, ब्रिटेन हमेशा भारत का सुरक्षा परिषद् में समर्थन करता रहेगा।
थेरेसा मे ने आज प्रधानमंत्री मोदी और भारत की जमकर तारीफ की और कहा कि
"भारत अब बदल चुका है, भारत अब एक मजबूत देश है, ब्रिटेन के लिये भारत से अच्छे संबंध बेहद जरुरी है और ब्रिटेन हमेशा भारत का हर छेत्र में पार्टनर बनकर रहना चाहता है"
इसके आगे ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि, "1947 के बाद से ही भारत एक आज़ाद देश है और जहाँ तक मेरी समझ है, तो मैं कह सकती हूँ की आज़ाद भारत के इतिहास में नरेंद्र मोदी भारत के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री है"
ब्रिटिश प्रधानमंत्री भारत के 3 दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुची हुई हैं, बता दें कि थेरेसा मे जुलाई में ब्रिटेन की
प्रधानमंत्री बनी थी
और यूरोप के बाहर उन्होंने सबसे पहले भारत की यात्रा की
थेरेसा मे ने भारतीय छात्रों और ब्रिटेन में काम कर रहे भारतीयों की भी जमकर तारीफ की
जहाँ उन्होंने भारतीय छात्रों को मेधावी बताया वहीँ, ब्रिटेन में काम ककर रहे भारतीयों को बेहद मेहनती बताया
थेरेसा मे ने भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिसद में परमानेंट सीट का भी समर्थन किया है
और कहा है कि, ब्रिटेन हमेशा भारत का सुरक्षा परिषद् में समर्थन करता रहेगा।
ट्रम्प चच्चा को हरा हिलेरी बनेंगी US नयी राष्ट्रपति
नई दिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान शुरू हो गया है। भारतीय समय के अनुसार पहला वोट भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे न्यू हेम्शायर के डिक्शविल नॉच में डाला गया। अगले दिन यानी 9 नवंबर को सुबह 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। मंगलवार रात से ही नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। यूएसए के छोटे राज्यों से चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। रूरल न्यू रैंपशायर की 3 छोटी बस्तियों, जिनकी आबादी 100 या उससे भी कम है, में मिडनाइट पोलिंग की परंपरा पूरी की गई। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में पराम्परागत मिडनाइट पोलिंग में हिलेरी क्लिंटन के हाथ शुरूआती सफलता लगी है।
न्यूज वेबसाइट यूएसए टुडे के मुताबिक, इस मिडनाइट पोलिंग के परिणाम से डेमोक्रेटिक हिलेरी के प्रशंसक खुश हो सकते हैं। हिलेरी ने डिक्सविल नॉच, एनएच में डॉनल्ड ट्रंप को 2 के मुकाबले 4 वोटों से हरा दिया है। लिबर्टेरियन गैरी जॉनसन को एक वोट मिला। हालांकि मुख्य वोटिंग भारतीय समयानुसार शाम करीब 4:30 बजे शुरू होने की उम्मीद है। बुधवार सुबह 9.30 बजे या 10 बजे तक तस्वीर साफ होने की उम्मीद है।
दूसरे अपेक्षाकृत बड़े कस्बे हाट्र्स लोकेशन में क्लिंटन ने ट्रंप को 17 के मुकाबले 14 वोटों से हराया है। जॉनसन को यहां से 3 जबकि सैंडर्स और जॉन को एक-एक वोट मिले हैं। न्यू हैंपशायर के कानून के मुताबिक, 100 से कम वोटों वाले समुदाय को अधिकार है कि वे आधी रात को वोटिंग शुरू कर सभी रजिस्टर्ड वोटों के पोल हो जाने के बाद वोटिंग बंद कर सकते हैं। न्यू हैंपशायर के इन तीन कस्बों में से डिक्सलिे नॉच सबसे अधिक फेमस है। 2011 में बंद हो गए बालसम्स ग्रैंट रिजॉर्ट होटल के संस्थापक नील टिलोस्टॉन ने 1960 में डिक्सविले में मिडनाइट वोटिंग शुरू की थी। तब उनका उद्देश्य रिजॉर्ट के लिए पब्लिसिटी इकट्ठा करना था। डिक्सविले के सभी वोटर इसी रिजॉर्ट के कर्मचारी हैं!
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचन देश के मतदाताओं द्वारा परोक्ष तरीके से होता है। यानी मतदाता एक निर्वाचक मंडल का चुनाव करते हैं। यह निर्वाचक मंडल राष्ट्रपति का चुनाव करता है। अमेरिकी कांग्रेस के दो सदन हैं। प्रतिनिधि सदन, जिसमें 435 सदस्य हैं जबकि सीनेट में 100 सदस्य हैं। कोलंबिया को मिलाकर कुल सदस्यों की संख्या 538 हो जाती है। यही 538 सदस्य राष्ट्रपति का चुनाव करते हैं। जिसे 270 या इससे ज्यादा वोट मिलेंगे, वह राष्ट्रपति बन जाएगा। बहुमत हासिल करने के लिए 538 में 270 वोट हासिल करना जरूरी है। 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट पाने वाला उम्मीदवार राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करता है।
न्यूज वेबसाइट यूएसए टुडे के मुताबिक, इस मिडनाइट पोलिंग के परिणाम से डेमोक्रेटिक हिलेरी के प्रशंसक खुश हो सकते हैं। हिलेरी ने डिक्सविल नॉच, एनएच में डॉनल्ड ट्रंप को 2 के मुकाबले 4 वोटों से हरा दिया है। लिबर्टेरियन गैरी जॉनसन को एक वोट मिला। हालांकि मुख्य वोटिंग भारतीय समयानुसार शाम करीब 4:30 बजे शुरू होने की उम्मीद है। बुधवार सुबह 9.30 बजे या 10 बजे तक तस्वीर साफ होने की उम्मीद है।
दूसरे अपेक्षाकृत बड़े कस्बे हाट्र्स लोकेशन में क्लिंटन ने ट्रंप को 17 के मुकाबले 14 वोटों से हराया है। जॉनसन को यहां से 3 जबकि सैंडर्स और जॉन को एक-एक वोट मिले हैं। न्यू हैंपशायर के कानून के मुताबिक, 100 से कम वोटों वाले समुदाय को अधिकार है कि वे आधी रात को वोटिंग शुरू कर सभी रजिस्टर्ड वोटों के पोल हो जाने के बाद वोटिंग बंद कर सकते हैं। न्यू हैंपशायर के इन तीन कस्बों में से डिक्सलिे नॉच सबसे अधिक फेमस है। 2011 में बंद हो गए बालसम्स ग्रैंट रिजॉर्ट होटल के संस्थापक नील टिलोस्टॉन ने 1960 में डिक्सविले में मिडनाइट वोटिंग शुरू की थी। तब उनका उद्देश्य रिजॉर्ट के लिए पब्लिसिटी इकट्ठा करना था। डिक्सविले के सभी वोटर इसी रिजॉर्ट के कर्मचारी हैं!
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचन देश के मतदाताओं द्वारा परोक्ष तरीके से होता है। यानी मतदाता एक निर्वाचक मंडल का चुनाव करते हैं। यह निर्वाचक मंडल राष्ट्रपति का चुनाव करता है। अमेरिकी कांग्रेस के दो सदन हैं। प्रतिनिधि सदन, जिसमें 435 सदस्य हैं जबकि सीनेट में 100 सदस्य हैं। कोलंबिया को मिलाकर कुल सदस्यों की संख्या 538 हो जाती है। यही 538 सदस्य राष्ट्रपति का चुनाव करते हैं। जिसे 270 या इससे ज्यादा वोट मिलेंगे, वह राष्ट्रपति बन जाएगा। बहुमत हासिल करने के लिए 538 में 270 वोट हासिल करना जरूरी है। 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट पाने वाला उम्मीदवार राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करता है।
भारत की जनता के बायकॉट से धड़ाम हुआ चीन, 6 साल पीछे पहुंचा। भारत के कदमो में गिरेगा चीन
बीजिंग (28 अक्टूबर):भारत में चीनी सामानों के बायकॉट का असर ड्रैगन के मुद्रा पर भी देखा जा रहा है। चीन की मुद्रा युआन की केंद्रीय समता दर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह वर्षो के सबसे निचले स्तर तक पहुंच गई है। चाइना फॉरेन एक्सचेंज ट्रेड सिस्टम के मुताबिक आन की केंद्रीय समता दर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 122 आधार अंक घटकर 6.7858 हो गई है।
डॉलर के मुकाबले युआन का केंद्रीय समता मूल्य प्रत्येक कारोबारी दिन अंतरबैंक बाजार खुलने से पहले बाजार के विविध घटकों द्वारा पेश मूल्य के भारित औसत के बराबर होता है।
डॉलर के मुकाबले युआन का केंद्रीय समता मूल्य प्रत्येक कारोबारी दिन अंतरबैंक बाजार खुलने से पहले बाजार के विविध घटकों द्वारा पेश मूल्य के भारित औसत के बराबर होता है।
भारत का नहले पे दहला, 48 घंटे के भीतर पाकिस्तान को दिया दूसरा झटका। गिर्गिराया पाकिस्तान।
नई दिल्ली| भारत ने इस्लामाबाद स्थित अपने उच्चायोग के एक कर्मचारी को ‘अवांछित’ घोषित किए जाने के लिए शुक्रवार को पाकिस्तान की निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में सहायक कार्मिक और कल्याण अधिकारी सुरजीत सिंह को अवांछित घोषित करते हुए उन्हें परिवार सहित निष्कासित करने का पाकिस्तान का कदम अफसोसनाक व निंदनीय है।”
भारतीय उच्चायोग के अधिकारी को हटाने का मामला
बयान के अनुसार, “पाकिस्तान सरकार ने पूरी तरह निराधार व साक्ष्य रहित इस आरोप के अतिरिक्त कुछ भी पेश नहीं किया है कि उनकी गतिविधियां कूटनीतिक मानदंडों के अनुरूप नहीं थीं। भारत सरकार, पाकिस्तान के इस कदम की निंदा करती है।”
पाकिस्तान का यह कदम भारत में पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी महमूद अख्तर को गुरुवार को जासूसी नेटवर्क चलाने के आरोप में हिरासत में लिए जाने के कुछ घंटों बाद आया।
भारतीय विदेश सचिव एस. जयशंकर ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब कर वीजा अधिकारी अख्तर को 48 घंटे के भीतर वापस भेजने को कहा था।
जवाबी कदम के तौर पर गुरुवार शाम को पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले को तलब किया और भारतीय उच्चायोग के अधिकारी सुरजीत सिंह को अवांछित घोषित करते हुए शनिवार तक देश छोड़ने के लिए कहा।
विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया, “यह स्पष्ट है कि यह कदम बीते दिन पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी महमूद अख्तर को दिल्ली में भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने पर हिरासत में लिए जाने के बाद सोच-समझकर उठाया गया।”
बयान के अनुसार, “पाकिस्तान सरकार ने पूरी तरह निराधार व साक्ष्य रहित इस आरोप के अतिरिक्त कुछ भी पेश नहीं किया है कि उनकी गतिविधियां कूटनीतिक मानदंडों के अनुरूप नहीं थीं। भारत सरकार, पाकिस्तान के इस कदम की निंदा करती है।”
पाकिस्तान का यह कदम भारत में पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी महमूद अख्तर को गुरुवार को जासूसी नेटवर्क चलाने के आरोप में हिरासत में लिए जाने के कुछ घंटों बाद आया।
भारतीय विदेश सचिव एस. जयशंकर ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब कर वीजा अधिकारी अख्तर को 48 घंटे के भीतर वापस भेजने को कहा था।
जवाबी कदम के तौर पर गुरुवार शाम को पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले को तलब किया और भारतीय उच्चायोग के अधिकारी सुरजीत सिंह को अवांछित घोषित करते हुए शनिवार तक देश छोड़ने के लिए कहा।
विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया, “यह स्पष्ट है कि यह कदम बीते दिन पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी महमूद अख्तर को दिल्ली में भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने पर हिरासत में लिए जाने के बाद सोच-समझकर उठाया गया।”
दुखद: भारतीय जवान का सिर कट कर ले गए पाक सैनिक।
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी के साथ सटे मच्छल सेक्टर में शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना, अल-बदर और जैश के संयुक्त बैट (बॉर्डर एक्शन टीम) दस्ते के हमले में सेना का जवान शहीद हो गया। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी भी मारा गया, लेकिन अन्य आतंकी वापस भाग निकले।
जाते हुए वे शहीद सैन्यकर्मी के शव को अंग-भंग कर गए। हालांकि सूत्रों ने आतंकियों द्वारा शहीद जवान का सिर काटे जाने का दावा किया है, लेकिन रक्षा मंत्रालय ने इस पर कुछ भी कहने से इन्कार करते हुए सिर्फ शव के अंग भंग करने की पुष्टि की है।
शहीद जवान की पहचान 17 आरआर (17 सिख रेजिमेंट) के राइफलमैन मंदीप सिंह के रूप में हुई है। इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग ने इस बर्बरता पर पाकिस्तान सरकार से विरोध जताया है। गौरतलब है कि आठ जनवरी 2013 को पाकिस्तानी सेना राजपूत राइफल्स के जवान हेमराज का सिर काट ले गई थी।
पाकिस्तानी सेना की निगरानी में हमला मच्छल सेक्टर के अंतर्गत बज्जर इलाके में बिल्कुल एलओसी पर देर शाम हुआ। जवानों का एक दल गश्त करते हुए अग्रिम चौकी की तरफ जा रहा था। तभी झाड़ियों में घात लगाकर बैठे पाकिस्तानी सेना के बैट दस्ते ने हमला कर दिया। इससे एक जवान शहीद हो गया।
अन्य जवानों ने जवाबी फायर किया। इसमें एक आतंकी मारा गया। इस दौरान सीमा पार पाकिस्तान से भारतीय चौकियों पर गोलाबारी शुरू हो गई। 24 घंटे के भीतर भारतीय सरहद में घुसकर किया गया यह बैट का तीसरा हमला है। गत गुुरुवार को भी बैट दस्ते ने मच्छल के साथ सटे टंगडार सेक्टर में गोंडा पोस्ट के इलाके में सैन्य गश्तीदल पर हमला किया था।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने दावा किया है उसने हफ्ते भर में जवाबी कार्रवाई करते हुए सीमापार 15 पाकिस्तानी रेंजर्स को मार गिराया है। बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक अरुण कुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर लगातार हो रहे संघर्षविराम उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।
अरुण कुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना भी मोर्चे पर आ गई है और रेंजर्स के साथ मिलकर गोलाबारी कर रही है। पाकिस्तान सेना द्वारा इस्तेमाल किया गया गोला-बारूद इसका सुबूत है।
दो नागरिकों की मौत
सीमा पर शुक्रवार को भारतीय चौकियों व रिहायशी इलाकों पर पाकिस्तान की भारी गोलाबारी में पुंछ में एक महिला व अखनूर में एक किशोर की भी जान चली गई।
बता दें कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर 50 से अधिक भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए 82 एमएम व 120 एमएम के बड़े मोर्टार दाग रहा है। सीमा सुरक्षा बल ने भी पाक की गोलाबारी का करारा जवाब दिया। इसमें पाकिस्तानी इलाके में काफी नुकसान हुआ है।
जाते हुए वे शहीद सैन्यकर्मी के शव को अंग-भंग कर गए। हालांकि सूत्रों ने आतंकियों द्वारा शहीद जवान का सिर काटे जाने का दावा किया है, लेकिन रक्षा मंत्रालय ने इस पर कुछ भी कहने से इन्कार करते हुए सिर्फ शव के अंग भंग करने की पुष्टि की है।
शहीद जवान की पहचान 17 आरआर (17 सिख रेजिमेंट) के राइफलमैन मंदीप सिंह के रूप में हुई है। इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग ने इस बर्बरता पर पाकिस्तान सरकार से विरोध जताया है। गौरतलब है कि आठ जनवरी 2013 को पाकिस्तानी सेना राजपूत राइफल्स के जवान हेमराज का सिर काट ले गई थी।
पाकिस्तानी सेना की निगरानी में हमला मच्छल सेक्टर के अंतर्गत बज्जर इलाके में बिल्कुल एलओसी पर देर शाम हुआ। जवानों का एक दल गश्त करते हुए अग्रिम चौकी की तरफ जा रहा था। तभी झाड़ियों में घात लगाकर बैठे पाकिस्तानी सेना के बैट दस्ते ने हमला कर दिया। इससे एक जवान शहीद हो गया।
अन्य जवानों ने जवाबी फायर किया। इसमें एक आतंकी मारा गया। इस दौरान सीमा पार पाकिस्तान से भारतीय चौकियों पर गोलाबारी शुरू हो गई। 24 घंटे के भीतर भारतीय सरहद में घुसकर किया गया यह बैट का तीसरा हमला है। गत गुुरुवार को भी बैट दस्ते ने मच्छल के साथ सटे टंगडार सेक्टर में गोंडा पोस्ट के इलाके में सैन्य गश्तीदल पर हमला किया था।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने दावा किया है उसने हफ्ते भर में जवाबी कार्रवाई करते हुए सीमापार 15 पाकिस्तानी रेंजर्स को मार गिराया है। बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक अरुण कुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर लगातार हो रहे संघर्षविराम उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।
अरुण कुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना भी मोर्चे पर आ गई है और रेंजर्स के साथ मिलकर गोलाबारी कर रही है। पाकिस्तान सेना द्वारा इस्तेमाल किया गया गोला-बारूद इसका सुबूत है।
दो नागरिकों की मौत
सीमा पर शुक्रवार को भारतीय चौकियों व रिहायशी इलाकों पर पाकिस्तान की भारी गोलाबारी में पुंछ में एक महिला व अखनूर में एक किशोर की भी जान चली गई।
बता दें कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर 50 से अधिक भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए 82 एमएम व 120 एमएम के बड़े मोर्टार दाग रहा है। सीमा सुरक्षा बल ने भी पाक की गोलाबारी का करारा जवाब दिया। इसमें पाकिस्तानी इलाके में काफी नुकसान हुआ है।
शर्मनाक: पैरों में गिड़गिड़ाती रही महिला और हंसते रहे कांग्रेसी सीएम हरीश रावत , उड़ाया मजाक। तश्वीर हुए वायरल
हल्द्वानी, 28 अक्टूबर। उत्तराखंड के हल्द्वानी में भरी सभा में एक महिला मदद की गुहार लगाते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत के पैरों में गिर गई। कुर्सी पर बैठे सीएम रावत महिला को देखकर हंसते रहे उनका ये हंसता चेहरा मानो देश में सरकारों और जनता के रिश्ते की हकीकत बयां कर रहा था। दरअसल यह महिला वन भूमि की पेच के कारण स्कूलों को ग्रांट न मिलने से आहत थी
यह मामला तब का है जब एफटीआई ग्राउंड में मुख्यमंत्री हरीश रावत आण काथ क्विज प्रतियोगिता देख रहे थे। तभी बिंदुखत्ता निवासी उमा पांडे अचानक मुख्यमंत्री रावत के पास पहुंची और उनके पैरों पर सिर रखकर रोने लगी।
आगे जानें आखिर क्यों महिला ने पकड़े सीएम के पैर
उस महिला का सिर्फ यही कहना था कि बिंदुखत्ता में आदर्श इंटर कॉलेज, जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हाट कालिका इंटर कालेज, चित्रकूट उच्चतर माध्यमिक स्कूल, दानू मांटेसरी स्कूल, मानवता उच्चतर माध्यमिक स्कूल को अनुदान नहीं मिल रहा है।
उसने बताया कि पिछले 13 साल से पांच हजार रुपए के मानदेय पर हाट कालिका इंटर कॉलेज में काम कर रही हैं। उसने ये भी बताया कि वन विभाग के पेच के कारण सरकारी ग्रांट नहीं मिल पा रही है, जबकि अन्य कई भवन बने और वन विभाग का पेच हट गया। कहा कि स्थानीय विधायक एवं श्रम मंत्री हरीश दुर्गापाल तो वोट मांगने के समय हाथ जोड़कर दिखते हैं। उमा काफी देर तक सीएम रावत के पांव पकड़े रहीं। जिसके बाद महिला को हटाने के लिए महिला पुलिस कर्मियों ने काफी प्रयास किया लेकिन असफल रहीं।
सोशल मीडिया ये फोटो वायरल हो रही हैं और लोग सीएम रावत की निंदा कर रहे हैं।
आगे लोगों ने कुछ यूं सोशल मीडिया पर निकाला हरीश रावत पर गुस्सा
यह मामला तब का है जब एफटीआई ग्राउंड में मुख्यमंत्री हरीश रावत आण काथ क्विज प्रतियोगिता देख रहे थे। तभी बिंदुखत्ता निवासी उमा पांडे अचानक मुख्यमंत्री रावत के पास पहुंची और उनके पैरों पर सिर रखकर रोने लगी।
आगे जानें आखिर क्यों महिला ने पकड़े सीएम के पैर
उस महिला का सिर्फ यही कहना था कि बिंदुखत्ता में आदर्श इंटर कॉलेज, जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हाट कालिका इंटर कालेज, चित्रकूट उच्चतर माध्यमिक स्कूल, दानू मांटेसरी स्कूल, मानवता उच्चतर माध्यमिक स्कूल को अनुदान नहीं मिल रहा है।
उसने बताया कि पिछले 13 साल से पांच हजार रुपए के मानदेय पर हाट कालिका इंटर कॉलेज में काम कर रही हैं। उसने ये भी बताया कि वन विभाग के पेच के कारण सरकारी ग्रांट नहीं मिल पा रही है, जबकि अन्य कई भवन बने और वन विभाग का पेच हट गया। कहा कि स्थानीय विधायक एवं श्रम मंत्री हरीश दुर्गापाल तो वोट मांगने के समय हाथ जोड़कर दिखते हैं। उमा काफी देर तक सीएम रावत के पांव पकड़े रहीं। जिसके बाद महिला को हटाने के लिए महिला पुलिस कर्मियों ने काफी प्रयास किया लेकिन असफल रहीं।
सोशल मीडिया ये फोटो वायरल हो रही हैं और लोग सीएम रावत की निंदा कर रहे हैं।
आगे लोगों ने कुछ यूं सोशल मीडिया पर निकाला हरीश रावत पर गुस्सा
"ऐ दिल है मुश्किल" देखने आये दर्शको में आ गयी देशभक्ति, फिल्म छोड़ हुए प्रदर्शन में शामिल
ये खबर बड़ी ही भावुक है, और पटना से है
आज करण जोहर की फिल्म "ऐ दिल है मुश्किल" देशभर के सिनेमाघरो में रिलीज हुई, आप तो जानते ही है की भारत में सेक्युलरो की कमी नहीं जिन्हें किसी चीज से मतलब नहीं
वहीँ भारत में एक्टिव देशभक्तो की तो भारी कमी hai.
पटना में आज एक अजब नजारा देखने को मिला, सुबह से ही "ऐ दिल है मुश्किल" सिनेमाघरो में लग गयी, "ऐ दिल है मुश्किल" का विरोध करने केवल 3 युवक की सिनेमाघरो के सामने आये थे
हुआ ये की इन 3 देशभक्तो को पाकिस्तान परस्तों के खिलाफ प्रदर्शन करता देख वो लोग भी इनके साथ शामिल हो गए जो "ऐ दिल है मुश्किल" देखने के लिए सिनेमाघर में जा रहे थे
3 देशभक्तो को देख इन सेक्युलरो में भी देशभक्ति की भावना आ ही गयी और वो फिल्म छोड़ प्रदर्शन में शामिल हो गए
3 देशभक्तो के साथ देखते ही देखते लगभग 50 लोग आ गए और उन्होंने जमकर पाकिस्तान परस्त फ़िल्मबाजों के खिलाफ नारेबाजी की और फिल्म के बहिष्कार का ऐलान किया
फिर कुछ देर बाद सभी ने पाकिस्तान परस्तों के पोस्टर भी जलाये और प्रण लिया की किसी पाकिस्तान परस्त फिल्मबाज़ की कोई फिल्म नहीं देखेंगे
ये नजारा बहुत ही सुन्दर था, जहाँ सेक्युलर तत्वों के दिलों में भी कुछ देशभक्तो ने देशभक्ति की जोत जगा दी
हिजाब नहीं पहनेंगी हीना सिद्धू, भारतीय शूटर का ईरान में खेलने से इनकार| दिया अपने कट्टर सनातनी होने का परिचय।
ईरान की ओर से विदेशी महिला खिलाड़ियों के लिए हिजाब (स्कार्फ) पहनकर खेलने की अनिवार्यता को भारतीय महिला शूटर ने चुनौती दे दी है। लंदन और रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली पूर्व वर्ल्ड नंबर वन पिस्टल शूटर अर्जुन अवॉर्डी हीना सिद्धू ने तेहरान में होने जा रही एशियाई एयर गन शूटिंग चैंपियनशिप में खेलने से इनकार कर दिया है।
हीना ने नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया को साफ किया है कि उन्हें इस कंपटीशन में हिजाब पहनकर खेलना मंजूर नहीं है। एनआरएआई ने भी उन्हें तीन से नौ दिसंबर को होने वाली इस चैंपियनशिप में खेलने के लिए बाध्य नहीं किया है। हीना के स्थान पर इस चैंपियनशिप के लिए हरवीन सराओ का चयन कर लिया गया है। खास बात यह है कि भारतीय टीम की बाकी सभी महिला शूटर तेहरान में ईरानी नियम के मुताबिक हिजाब पहनकर शूटिंग करेंगी।
एनआरएआई ने इस चैंपियनशिप के लिए 18 सीनियर व जूनियर महिला शूटरों का चयन किया है। इस चैंपियनशिप सुमा शिरूर, हरवीन सराओ और मलायका गोयल जैसी शूटर खेलने जा रही हैं। हीना के पति और उनके कोच कॉमनवेल्थ गेम्स मेडलिस्ट शूटर रौनक पंडित ने अमर उजाला से खुलासा किया कि हीना को निजी तौर पर लगता है कि खेलों के लिए हिजाब पहनने की अनिवार्यता ठीक नहीं है। वह इसके लिए तैयार नहीं हैं।
दूसरे देशों के शूटर भी पहनेंगे हिजाब
रौनक का कहना है कि ईरान में प्रवेश पर किसी भी महिला का हिजाब पहनना और घुटने से नीचे तक लंबा कोट पहनना अनिवार्य है। उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन खेलों के कंपटीशन में हिजाब पहनने के नियम पर आईएसएसएफ को ध्यान देना चाहिए।
ईरान में महिलाओं के हिजाब पहनकर खेलने का दुनिया भर में विरोध शुरू हो गया है। बीते माह ही अमेरिका की ग्रैंड मास्टर नाजी पाइकिड्जे बारनेस ने अगले साल ईरान में होने वाली वर्ल्ड महिला शतरंज में खेलने से इनकार कर दिया।
एनआरएआई अध्यक्ष रणइंदर सिंह ने कहा कि सिर्फ हीना सिद्धू को एतराज था। उनकी जगह दूसरे शूटर का चयन कर लिया गया है लेकिन बाकी सभी शूटर तेहरान में सिर, कान और मुंह ढंककर ही खेलेंगे। ईरान में हिजाब पहनना जरूरी है। ऐसा सिर्फ भारतीय शूटर ही नहीं बल्कि वहां आने वाले दूसरे देशों के शूटर भी करेंगे। यहां तक ईरान आने वाली विदेशी महिला सैलानियों को भी ऐसा करना पड़ता है।
हीना ने नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया को साफ किया है कि उन्हें इस कंपटीशन में हिजाब पहनकर खेलना मंजूर नहीं है। एनआरएआई ने भी उन्हें तीन से नौ दिसंबर को होने वाली इस चैंपियनशिप में खेलने के लिए बाध्य नहीं किया है। हीना के स्थान पर इस चैंपियनशिप के लिए हरवीन सराओ का चयन कर लिया गया है। खास बात यह है कि भारतीय टीम की बाकी सभी महिला शूटर तेहरान में ईरानी नियम के मुताबिक हिजाब पहनकर शूटिंग करेंगी।
एनआरएआई ने इस चैंपियनशिप के लिए 18 सीनियर व जूनियर महिला शूटरों का चयन किया है। इस चैंपियनशिप सुमा शिरूर, हरवीन सराओ और मलायका गोयल जैसी शूटर खेलने जा रही हैं। हीना के पति और उनके कोच कॉमनवेल्थ गेम्स मेडलिस्ट शूटर रौनक पंडित ने अमर उजाला से खुलासा किया कि हीना को निजी तौर पर लगता है कि खेलों के लिए हिजाब पहनने की अनिवार्यता ठीक नहीं है। वह इसके लिए तैयार नहीं हैं।
दूसरे देशों के शूटर भी पहनेंगे हिजाब
रौनक का कहना है कि ईरान में प्रवेश पर किसी भी महिला का हिजाब पहनना और घुटने से नीचे तक लंबा कोट पहनना अनिवार्य है। उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन खेलों के कंपटीशन में हिजाब पहनने के नियम पर आईएसएसएफ को ध्यान देना चाहिए।
ईरान में महिलाओं के हिजाब पहनकर खेलने का दुनिया भर में विरोध शुरू हो गया है। बीते माह ही अमेरिका की ग्रैंड मास्टर नाजी पाइकिड्जे बारनेस ने अगले साल ईरान में होने वाली वर्ल्ड महिला शतरंज में खेलने से इनकार कर दिया।
एनआरएआई अध्यक्ष रणइंदर सिंह ने कहा कि सिर्फ हीना सिद्धू को एतराज था। उनकी जगह दूसरे शूटर का चयन कर लिया गया है लेकिन बाकी सभी शूटर तेहरान में सिर, कान और मुंह ढंककर ही खेलेंगे। ईरान में हिजाब पहनना जरूरी है। ऐसा सिर्फ भारतीय शूटर ही नहीं बल्कि वहां आने वाले दूसरे देशों के शूटर भी करेंगे। यहां तक ईरान आने वाली विदेशी महिला सैलानियों को भी ऐसा करना पड़ता है।
जानवरों की लाश खा कर yumm yumm करने वाली वैश्या दिवाली को बता रही जानवरों के लियेअभिशाप।
अनुष्का शर्मा वही अभिनेत्री है जो आमिर खान की हिन्दू विरोधी फिल्म "PK" में भी थी, साथ ही साथ ये पाकिस्तान परस्त भी कम नहीं, ये पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में काम करने का समर्थन भी कर चुकी है इन दिनों मैडम ने दीपावली के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है मैडम बता रही है कि दीपावली पर पटाखे से ध्वनि और वायु प्रदूषण होता है जिस से जानवर मरते है मैडम ने दीपावली को जानवरों के लिए अभिशाप बता दिया परंतु स्वयं इस मैडम की असलियत क्या है, एक नजर आप इसपर देखें!
कराची पहुचकर बोली पूजा भट्ट, "भारत में तनाव की बदबू, यहाँ आकर अच्छा लग रहा है"
अभी अभी महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा भट्ट कराची एयरपोर्ट पर उतरी है, पूजा भट्ट ने कराची पहुचते ही अपने ही देश पर हमला कर दिया
पूजा भट्ट से जब वहां लोगों ने पूछा की "भारत में पाकिस्तानी कलाकारो का इतना विरोध हो रहा है उसपर आपका क्या कहना है "
इसपर पूजा भट्ट ने पाकिस्तान की जमीन पर खड़ा होकर बड़ा ही शर्मनाक बयान दिया है
पूजा भट्ट ने कहा है कि, "सबसे पहले तो मैं बता दूं , मुझे पाकिस्तान आकार बहुत अच्छा लग रहा है मैं ताज़ी हवा में सांस ले पा रही हूँ, भारत की हवा में अभी तनाव की बदबू है"
इसके आगे पूजा भट्ट ने कहा कि, "जैसे हवाई जहाज आते जाते रहते है वैसे ही कलाकार भी आते जाते रहेंगे, कुछ नफरत फैलाने वाले लोग कलाकरो का विरोध कर रहे है, कुछ समय में सब ठीक हो जायेगा"
इसके आगे पूजा भट्ट ने कहा कि, "मैं कोई पहली बार पाकिस्तान नहीं आयी, कई बार आ चुकी हूँ और मुझे यहाँ आकर अच्छा लगता है"
पूजा भट्ट उसी महेश भट्ट की बेटी है, जो भारत में एक प्रमुख पाकिस्तान परस्त है, दुश्मन देश पाकिस्तान की जमीन पर जाकर पूजा भट्ट अपने ही देश के लोगों को नफरत फैलाने वाला बता रही है
देश के लोगों को जरा सोचना होगा की, ये बॉलीवुड के फिल्मबाज कभी पाकिस्तान की बुराई नहीं करते, पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के खिलाफ 1 शब्द नहीं बोलते पर भारत के लोगों को नफरत फैलाने आप बताते है
और भारत के बेशर्म लोग इन पाक परस्तों को हीरो, हेरोइन, सेलिब्रिटी का तमगा देते है
अब देखना है कि ये टिंगड़ा जिहादी KRK अपने वादे पर कायम रहता है या वादे से भागता है
बॉलीवुड के छुटभैये अभिनेता, माचिस की तिल्ली जितनी साइज वाले टिंगड़े जिहादी कमाल रशीद खान का कहना है कि, कल रिलीज होने वाली 2 फिल्मों में से
"करण जौहर की फिल्म "ऐ दिल है मुश्किल" हिट होगी, वहीँ अजय देवगन की फिल्म "शिवाय" पिट जायेगी"
कमाल रशीद खान ने ये भी कहा कि, "शिवाय एक बुरी फिल्म है और अगर वो हिट हुई तो मैं अजय देवगन का नौकर बन जाऊंगा"
आपको बता दें कि कल यानि 28 अक्टूबर को करण जौहर की फिल्म "ऐ दिल है मुश्किल" जिसमे 2 पाकिस्तानी कलाकार है वो रिलीज हो रही है
साथ ही साथ अजय देवगन की फिल्म "शिवाय" भी रिलीज हो रही है
देश के राष्ट्रवादी लोगों ने करण जौहर की फिल्म के बहिष्कार की बात कही है, परंतु भारत में देशद्रोही सेक्युलरों की तादात भी कम नहीं है
खैर, अब देखना ये है कि टिंगड़ा जिहादी KRK "शिवाय" के हिट होने पर अपना वादा निभाता है या वादे से भागता है।
शर्मनाक: पाकिस्तान POK में ड्यूटी कर रहे सैनिको को सप्लाई कर रहा "वैश्याएं", ताकि ड्यूटी से ना भागे सैनिक। इस्लाम वापस अपनी औकात पे।
ये कहना अब बहुत ही आसान हो गया है की, इस्लामिक पाकिस्तान अपने असली धंधे पर उतर गया है और वो है वैश्यावृत्ति का धंधा
जी हां, रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी सेना में इन दिनों तनाव का माहौल है
दरअसल उडी हमले के बाद से ही पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और जम्मू कश्मीर सीमा पर ड्यूटी कर रहे पाक सैनिको और रेंजर्स में भारत द्वारा हमले का डर है
साथ ही साथ भारत के सुरक्षाबल भी इन दिनों लगातार 1 के बदले 5 से अधिक पाकिस्तानियों को मार रहे है, पाकिस्तान की 1 गोली का जवाब 10 गोलियों से दे रहे है
इन्ही घटनाओ के कारण बहुत से पाकिस्तानी सेना के बड़े अफसर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में ड्यूटी करने से इनकार कर रहे है साथ ही साथ पाकिस्तानी रेंजर्स और उसके अफसर भी भारतीय सीमा पर ड्यूटी करने से डर रहे है और छुट्टियों की अर्जियां लगातार पाकिस्तानी सेना मुख्यालय में आ रही है
अब सूत्रों के हवाले से खबर आयी है की, पाकिस्तान अब अपने सैनिको को "सेक्स" का लालच दे रहा है, पाकिस्तानी सेना व् पाकिस्तानी सरकार अपने सैनिको को बंकरो और सीमा में बने अड्डो पर "वैश्याओं" की सप्लाई कर रही है
ताकि पाकिस्तानी सैनिक "सेक्स" और "वैश्याओं" के लालच में ड्यूटी करते रहे और छुट्टियों की लगातार आ रही अर्जियों में कमी आ सके
खबर के मुताबिक पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में पाकिस्तान ने सैनिको और रेंजर्स के लिए 600 से अधिक "वैश्याओं" को कराची और लाहौर से भेजा है
एक और खबर ये भी है की, पाकिस्तान के उत्तरी पश्चिम सीमा यानि अफगानिस्तान सीमा पर ड्यूटी कर रहे पाक सैनिक भी "वैश्याओं" की मांग कर रहे है, उनका कहना है की वो भी कड़ी ड्यूटी कर रहे है, जिसके कारण पाक सेना में तनाव भी बढ़ चूका है
कदाचित पाकिस्तान अब और "वैश्याओं" की भी तलाश में लगा है ताकि उत्तरी पश्चिम सीमा पर ड्यूटी कर रहे सैनिक नाराज न हो जाएं
जी हां, रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी सेना में इन दिनों तनाव का माहौल है
दरअसल उडी हमले के बाद से ही पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और जम्मू कश्मीर सीमा पर ड्यूटी कर रहे पाक सैनिको और रेंजर्स में भारत द्वारा हमले का डर है
साथ ही साथ भारत के सुरक्षाबल भी इन दिनों लगातार 1 के बदले 5 से अधिक पाकिस्तानियों को मार रहे है, पाकिस्तान की 1 गोली का जवाब 10 गोलियों से दे रहे है
इन्ही घटनाओ के कारण बहुत से पाकिस्तानी सेना के बड़े अफसर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में ड्यूटी करने से इनकार कर रहे है साथ ही साथ पाकिस्तानी रेंजर्स और उसके अफसर भी भारतीय सीमा पर ड्यूटी करने से डर रहे है और छुट्टियों की अर्जियां लगातार पाकिस्तानी सेना मुख्यालय में आ रही है
अब सूत्रों के हवाले से खबर आयी है की, पाकिस्तान अब अपने सैनिको को "सेक्स" का लालच दे रहा है, पाकिस्तानी सेना व् पाकिस्तानी सरकार अपने सैनिको को बंकरो और सीमा में बने अड्डो पर "वैश्याओं" की सप्लाई कर रही है
ताकि पाकिस्तानी सैनिक "सेक्स" और "वैश्याओं" के लालच में ड्यूटी करते रहे और छुट्टियों की लगातार आ रही अर्जियों में कमी आ सके
खबर के मुताबिक पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में पाकिस्तान ने सैनिको और रेंजर्स के लिए 600 से अधिक "वैश्याओं" को कराची और लाहौर से भेजा है
एक और खबर ये भी है की, पाकिस्तान के उत्तरी पश्चिम सीमा यानि अफगानिस्तान सीमा पर ड्यूटी कर रहे पाक सैनिक भी "वैश्याओं" की मांग कर रहे है, उनका कहना है की वो भी कड़ी ड्यूटी कर रहे है, जिसके कारण पाक सेना में तनाव भी बढ़ चूका है
कदाचित पाकिस्तान अब और "वैश्याओं" की भी तलाश में लगा है ताकि उत्तरी पश्चिम सीमा पर ड्यूटी कर रहे सैनिक नाराज न हो जाएं