Showing posts with label Currency War. Show all posts
Showing posts with label Currency War. Show all posts

इंडिया में अकेले यहां है 5 LAC करोड़ से ज्यादा कालाधन,जानें किसके पास कितना

भोपाल। PM नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार, आतंकवाद, कालाधन और जाली नोटों के खिलाफ लड़ाई का ऐलान कर दिया है।


गौरतलब है कि पिछले दिनों आई स्कीम आय घोषणा योजना-2016 के तहत कई लोगों ने अपनी संपत्ति उजागर की थी। इसमें सिर्फ भोपाल से ही 2200 लोगों से 900 करोड़ रुपए का कालाधन बाहर आया था। इस स्कीम के तहत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर रीजन में 3000 लोगों ने इस योजना का फायदा लेते हुए 1300 करोड़ रुपए उजागर किए थे। इस स्कीम का फायदा लेने में इंदौर तीसरे नंबर पर रहा था। इसके तहत इंदौर रीजन से 1000 लोगों ने अपनी इनकम डिक्लेयर करते हुए 600 करोड़ रुपए बाहर निकाले थे। यह है मौजूदा स्थिति...

on Wednesday, 9 November 2016 | | A comment?

मोदी तत्काल वापस लें 500-1000 के नोट बंद करने का फैसला वापस ले : ओवैसी

नई दिल्ली। पांच सौ और 1000 रुपए के नोटों का प्रचलन बंद करने को जल्दबाजी में उठाया गया कदम करार देते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इसने अफरा-तफरी की स्थिति पैदा की है और गरीबों और मध्यम वर्ग को गहरी परेशानी में डाल दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि वह तत्काल अपना फैसला वापस लें। ओवैसी ने कहा कि यह जल्दबाजी में किया गया है और अब ये सभी मध्यमवर्ग, गरीब लोग, श्रमिक, खेतिहर मजदूर, चालक गंभीर परेशानी में हैं। यह अफरा-तफरी की स्थिति है।

हर घर की सबसे जरूरी खबर : 2.5 लाख रु. तक डिपॉजिट करें तो दिक्कत नहीं, इससे ऊपर अघोषित आय पर 200% जुर्माना

नई दिल्ली. 1000/500 रु. के नोट बंद होने के बाद कई सवाल अब भी बने हुए हैं।

फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने और रेवेन्यू सेक्रेटरी हसमुख अधिया ने बुधवार को कई मुद्दों पर जानकारी दी। अधिया ने बताया कि कोई अपने खाते में 2.5 लाख रु. से ज्यादा जमा करता है तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को बताया जाएगा। आय से अधिक प्रॉपर्टी पाई गई तो उस रकम पर टैक्स के साथ 200% जुर्माना लगेगा। टैक्स अफसर यह भी देखेंगे कि 2 लाख रु. से ज्यादा की ज्वैलरी खरीदने वाले पैन नंबर दे रहे हैं या नहीं। करंसी वापसी से जुड़े सवालों पर फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली से संतोष ठाकुर की बातचीत...
Q. बचत के पैसे जमा करने वाली घरेलू महिलाओं के पैसे का क्या होगा?
जेटली. महिलाएं और किसान अपने बचत के पैसे को लेकर चिंता न करें। ये हम भी जानते हैं कि घरेलू महिलाएं और किसान 25, 30 या 50 हजार रुपए घर खर्च के लिए रखते हैं। वे बिना टेंशन, इन पैसों को बैंक में जमा करा दें। उनसे पूछताछ नहीं होगी। जो इनकम टैक्स छूट के दायरे में आते हैं, वे 2.5 लाख सीमा तक पैसे बेफिक्र होकर जमा कर सकते हैं।
Q. लोगों में डर है कि उनके नोट वापस होंगे? बैंकों में समस्या होगी?
जेटली. जिनके पास भी वैध राशि है, उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा। बैंकों में कैश भिजवाया जा रहा है। नए 500 और 2000 के नोट, पुराने नोट के बदले दिए जाएंगे। बैंकों को जरूरत के मुताबिक एक्स्ट्रा काउंटर खोलने को कहा गया है। डर या अफरातफरी उन्हीं के बीच है जिनके पास कानूनी वैध राशि नहीं है।
Q. जिनके पास काला धन है, क्या उन्हें पैसा जमा कराने पर छूट मिलेगी?
जेटली. छूट का समय बीत गया है। यह आम माफी योजना नहीं है। सोर्स का खुलासा करना होगा। इनसे इनके इनकम टैक्स स्लैब के मुताबिक टैक्स वसूलेंगे और जुर्माना लेंगे। ज्यादा बड़ी गड़बड़ियां मिलीं तो कानूनी कार्रवाई भी होगी।

Q. जिनके परिवार में शादी हैं, उन्हें किस तरह की रियायत मिलेगी?
जेटली. शादी-ब्याह के मामले में ज्यादा समस्या नहीं होगी। बड़ी खरीदारी कार्ड वगैरह से ही होती है। जल्द टेंट वाले, कैटरर्स और अन्य लोग भी चेक से पैसा लेने लगेंगे। इससे समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी।
Q.1000 का नोट बंद कर 2000 का ला रहे हैं तो कालाधन कैसे रुकेगा?
जेटली. 2000 का नोट इसलिए लाया गया है क्योंकि हमारी इकॉनोमी बड़ी है। ऐसे में बड़े नोट जरूरी हैं। मोरारजी के वक्त इकॉनोमी में 2% बड़े नोट थे। अब 86% है। ऐसे में यह कदम ठीक है। इससे इकॉनोमी मजबूत बनेगी।
Q. एटीएम से तो एक दिन में 2000 ही निकाल पाएंगे? ज्यादा जरूरत हुई तो?
जेटली. ये दिक्कतें केवल कुछ दिन ही हैं जब तक कि नई करंसी की सप्लाई बढ़ नहीं जाती। इसलिए एटीएम से रोज 2 हजार ही निकाल सकेंगे। ज्यादा जरूरत है तो चेक या विथड्रॉल फॉर्म से पैसे निकाले जा सकते हैं। वहां एक दिन में 10 हजार और हफ्ते में 20 हजार निकाल सकते हैं।
जानिए आज से बैंक में जाकर आपको क्या करना है...

शुक्रवार तक सभी नेशनल हाइवे टोल फ्री, शनिवार-रविवार को बैंक खुलेंग

- सरकार ने फैसला किया है कि शनिवार और रविवार यानी 12 और 13 नवंबर को बैंक खुले रहेंगे। 14 को गुरुनानक जयंती की छुट्ठी रहेगी और 15 नवंबर से बैंक टाइमिंग सामान्य हो जाएगी।
- कई बैंकों ने अपना समय बढ़ाया है और एटीएम चार्ज खत्म कर दिया है। एसबीआई गुरुवार शाम 6 बजे तक खुलेगा।
- एक्स्ट्रा काउंटर भी लगेंगे। आईसीआईसीआई रात 8 बजे तक खुलेगा। बैंक ने डेबिट कार्ड की लिमिट को दोगुना कर दिया है।

आज से बैंक में जाकर आपको क्या करना है ऐसे समझिए

आपके पास रखे 500 और 1000 के नोट बदलने के दो तरीके हैं।

#1. कब नहीं देना होगी आईडी प्रूफ

- आप उस बैंक में जाएं जिसमें आपका खाता है, वहां आप 500-1000 के नोट जमा करा सकते हैं।
- यहां आईडी प्रूफ नहीं देना होगा। जमा करने के बाद आप एटीएम से 2 हजार रुपए तक निकाल सकते हैं। ज्यादा जरूरत होने पर बैंक से 10 हजार रुपए विड्रॉ कर सकते हैं।


#2. कब  देना होगी आईडी प्रूफ

- किसी भी नजदीकी बैंक में (जहां आपका खाता न हो) जाकर 4 हजार रुपए तक के नोट बदल सकते हैं।
- ऐसा करने के लिए आपको आईडी प्रूफ देना होगा एवं यह फार्म भरना होगा।

आगे की स्लाइड्स पर इन्फोग्राफ में Q&A में नए-पुराने नोट से जुड़े हर सवाल का जवाब जिसे जानना है जरूरी...

ब्लैक मनी पर PM का पहला डंडा BJP नेता पर ही गिरा, कार से 3 करोड़ बरामद!

गाजियाबाद: ब्लैक मनी पर अंकुश लगाने के लिए पीएम मोदी द्वारा 500-1000 के नोट बंद किए जाने के ठीक एक दिन बाद एक बीजेपी नेता की गाड़ी से 3 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ग़ाज़ियाबाद में भाजपा नेता की गाडी से तीन करोड़ रुपये बरामद किये गए हैं कार दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही थी तथा कार में हरियाणा का नंबर प्लेट था (HR 26 AR 9662)। ग़ाज़ियाबाद में एक मारुती स्विफ्ट मॉडल की कार के ड्राइवर ने बैरिकेड तोड़ के भागने की कोशिश की और पुलिस ने पीछा किया और उन्हें पकड़ा।
कार अजीत मिश्र के नाम पर रजिस्टर्ड है तथा कैश रिकवरी के समय सिद्धार्थ शुक्ल व अनूप अग्रवाल चार में ही सफर कर रहे थे। दोनों ने कहा की वो पैसे उनके ही है साथ ही वो उन को पैसों को लखनऊ पार्टी फंड में जमा करने ले जा रहे थे। पुलिस ने ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचित कर दिया है तथा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट धन के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रहा है।
इस बीच गाजियाबाद के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अशोक मोंगा ने थाने में ये लिखकर दिया की ये पैसा “ केंद्रीय कार्यालय से लखनऊ कार्यालय पार्टी की गतिविधियों के लिए भेजा जा रहा था”। इतना ही नहीं पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि अनूप अग्रवाल पार्टी के कार्यकर्त्ता हैं तथा अपने अधिकार के तहत वह पैसे को उत्तर प्रदेश ली जा रहे थे।

‘मोदी गेम ला गया...’ एक घंटे में गाना लिखा, दो घंटे में रिलीज, 24 घंटे में तीन लाख हिट्स| #Brand_Modi

प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 9.30 बजे 500 और 1000 के नोट बंद करने की घोषणा की। इसके साथ-साथ सोशल साइट्स के ‘कीड़े’भी जाग गए। तुरंत मैसेज, कार्टून, आिद वाट्सएप, टि्वटर पर वायरल होन लगे।


वहीं, इस घोषणा के दो घंटे के भीतर एक पंजाबी गाना ‘मोदी गेम ला गया...’ लिखा गया और यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया। 24 घंटे में इस गीत को कई चेनल्स पर तीन लाख हिट्स मिल गए। वाट्सएप पर यह खूब वायरल हुआ। गीत को ऑफिशियल यू-ट्यूब पर बुधवार रात तक 1.54 लाख व्यू मिल चुके थे। पंजाबी गायक निशान भुल्लर ने बताया कि मंगलवार रात वे राजस्थान के हनुमानगढ़ में घर पर दोस्त के साथ बैठे थे। टीवी पर खबर सुनते ही मुंह से निकला कि ‘मोदी गेम ला गया...।’ इसके बाद सुलखन चीमा ने पूरा गीत लिख दिया। म्यूजिक डायरेक्टर को बुलाया और घर पर बने स्टूडियो में गीत रिकॉर्ड कर रात 11 बजे यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिया। 24 घंटे में ऐसा रिस्पांस मेरे किसी गीत को नहीं मिला। हमें काले धन पर मोदी का ये कदम काफी पसंद आया। गीत में भी काले धन से जुड़ी बुराइयों के बारे में ही कहा है।
निशान ने बताया कि साल 2009 से 11 तक वह हनी सिंह के साथ भी काम कर चुके हैं। उसके बाद अपनी दो एल्बम ‘द फोक स्टार’ और ‘द रिटर्न ऑफ फोक स्टार’ भी रिलीज कर चुके हैं। ‘हम्मर’ उनका हिट गीत रहा है।

'500, 1000 के नोट वापस लेने से नहीं लगेगा काले धन पर लगाम'

चेन्नई। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि 500 और 1,000 रुपये के नोट वापस लेने से काले धन पर लगाम लगाने में मदद नहीं मिलेगी, क्योंकि यह विदेशी बैंकों, विदेशी मुद्रा, सोने या अन्य संपत्ति के रूप में जमा है।


एआईबीईए के महासचिव सी. एच. वेंकटचलम ने मंगलवार रात कहा, ‘‘हर कोई जानता है कि अधिकांश काला धन नकदी के रूप में कम और विदेशी बैंकों, विदेशी मुद्रा, सोने या अन्य संपत्ति के रूप में जमा है। इसलिए केवल यह कदम काले धन को बाहर लाने में मदद नहीं करेगा।’’
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘दूसरा, इस कदम से नकली नोटों की समस्या भी दूर नहीं हो सकती। इसलिए जब तक हम नकली नोटों के मूल कारण पर लगाम नहीं लगाएंगे, नए नकली नोट आ जाएंगे।’’
वेंकटचलम के अनुसार, वाणिज्यिक बैंकों की करीब 85,000 शाखाएं और सहकारी बैंकों की करीब एक लाख शाखाएं हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘देशभर में करीब 1,02,000 एटीएम हैं। जब तब आरबीआई बैंकों की शाखाओं और एटीएम में नए नोटों की आपूर्ति नहीं करता, जो कि अगले 24/48 घंटों में किसी भी प्रकार संभव नहीं है, आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि 500 और 1,000 के नोट हर व्यक्ति के द्वारा बेहद आमतौर पर प्रयोग किए जाते हैं।’’ 

आजादी के बाद भारत को सबसे बड़ा नुकसान, एक मिनट में डूबे सात लाख करोड़

नई दिल्ली। कालेधन को लेकर पीएम मोदी के फैसले और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का असर शेयर बाजार पर दिख रहा है। घरेलू स्टॉक मार्केट और इंटरनेशनल मार्केट क्रैश हो गए हैं. बुधवार को सेंसेक्स 1600 प्वांइट की गिरावट के साथ खुला।
निफ्टी भी 500 प्वाइंट की गिरावट के साथ 8,034 पर कारोबार कर रही है। लाइवइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गिरावट दर्ज की गई है। 8 नवंबर (मंगलवार) को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 111.44 लाख करोड़ रुपये पर था।

Salute: 500 और 1000 रूपये के नोटों के बंद किये जाने पर अखिलेश ने मोदी सरकार को दी गजब की सलाह

केंद्र सरकार द्वारा 500 और 1000 रूपये के नोटों के प्रचलन को अचानक बंद कर दिए जाने के फैसले पर यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मोदी सरकार को एक बड़ी नसीहत दी हैं. उन्होंने कहा है 500 और 1000 रूपये को बंद किये जाने के बाद केन्द्र सरकार को इस बड़ी बात का ध्यान जरुर रखना चाहिए कि किसी भी हालत में गांव में रहने वाले लोगों, गरीबों और किसान वर्ग के लोगों को परेशानीयों का सामाना न करना पड़े.
उन्होंने यह भी कहा कि 500 और 1000 रूपये के नोटों को नए नोटों या उसे कम के नोटों से बदलने के लिए मोदी सरकार को ग्रामीण इलाकों में विशेष शिविर लगाना चाहिए. अखिलेश के मुताबिक अगर केन्द्र यह व्यवस्था जल्द से जल्द कर दे तो इन लोगों के लिए ज्यादा बेहतर रहेगा.

अखिलेश के द्वारा केंद्र सरकार को दी इस सलाह की पुष्टि राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने भी की है. उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का यह कहना है कि आम नागरिकों और व्यापारियों को नोटों के बदलाव में किसी तरह की मुश्किल हालत नहीं पैदा होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण इलाकों में बैंक शाखाओं की संख्या कम है. इस वजह से ही केन्द्र सरकार को इन इलाकों में विशेष शिविर लगाकर पुराने नोटों को बदलने के इंतजाम कर देनी चाहिए.

70 साल तक भारत को लुटने वाली कांग्रेस को मोदी जी ने 70 मिनट में लुट लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि मई 2014 में जब मुझे देश की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, तब ब्रिक्स के I (आई) अक्षर को लुढ़कता बताया गया था।

 लेकिन विकास की इस दौड़ में हमारा मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास रहा है। आज अर्थव्यवस्था में भारत एक चमकता हुआ सितारा है।


पीएम ने अपनी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार गरीबों को समर्पित है। पहले गरीबों का हक नजरअंदाज किया गया। लेकिन हमारी सरकार गरीबों के विकास के लिए जनधन योजना लायी। देश से गरीबी हटाने में भ्रष्टाचार और कालाधन सबसे बड़ी रुकावट है। आज हम आर्थिक विकास में सबसे आगे है जबिक भ्रष्टाचार की ग्लोबल रैंकिंग में हम 100वें नं पर थे, लेकिन अब 76वें नं पर आ गए हैं।
आतंकवाद को लेकर पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि सीमा पार से आतंकवाद को पैसा दिया जाता है। सीमा पार से जाली नोटों का धंधा हो रहा है। अब जरूरत आतंकवाद और कालेधन पर निर्णायक लड़ाई की है क्योंकि कालाधन और आतंकवाद देश को बर्बाद कर रहा है। मोदी ने कहा कि अब देश के लोग चाहते हैं कि आतंकवाद, भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई हो। मोदी ने कहा कि कालेधन को रोकने के लिए 500 रुपये और हजार रुपये के नोट आज रात से बंद कर दिए जाएंगे।

सिर्फ ये 6 लोग जानते थे कि बंद होंगे 1000, 500 के नोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोटों का चलन बंद करने की अचानक घोषणा कर कालाधन, भ्रष्टाचार, आतंकवाद और जाली नोट पर नकेल कसने का जबर्दस्त मास्टर स्ट्रोक चला है। मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए उन्होंने 500 और 100 रुपये के नोट रखने वालों को 50 दिन की मोहलत दी है।


कालेधन और भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए इसे मोदी सरकार का अब तक का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार माना जा रहा है। लेकिन मोदी सरकार ने इतना बड़ा फैसला कोई एक दिन में ही तय करके नहीं लिया, बल्कि इसके लिए योजना बनाने में लगभग 6 महीने का समय लगा है।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक सरकार के इस फैसले की खबर मात्र 6 लोगों को ही थी। इन 6 लोगों में प्रिंसिपल सेक्रटरी नृपेंद्र मिश्रा, पूर्व और वर्तमान आरबीआई गवर्नर, वित्त सचिव अशोक लवासा, आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास और वित्त मंत्री अरुण जेटली शामिल थे।
पीएम मोदी ने पहली बार टेलीवीजन से देश को किया संबोधित


सरकार ने दो महीने पहले से इसपर काम करना शुरू भी कर दिया था। इस बात को छिपाने की वजह पूछे जाने पर एक सरकारी सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि बात लोगों तक पहुंचने से पहले कुछ बाकी काम पूरे करने थे, इस वजह से इस बात को दबाकर रखा गया था।
प्रधानमंत्री का पद संभालने के ढाई साल बाद पहली बार टेलीविजन पर राष्ट्र के नाम संबोधन में मोदी ने कहा कि जल्द ही 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए जाएंगे। बैंक और डाकघर के खाताधारक 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक अपने खातों में पुराने नोट बिना किसी सीमा तक जमा करा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि 2000 और 500 रुपये के नए नोटों का स्वरूप भी बिल्कुल बदला होगा। ये नोट बैंकों में पहुंच चुके हैं और संभवत: 10 नवंबर से चलन में आ जाएंगे।

झूठी है नए नोट में GPS चिप लगी होने की खबर, यहां से उड़ी थी अफवाह

गैजेट डेस्क। गवर्नमेंट ने 1000 और 500 रुपए के पुराने नोट बंद कर दिए हैं। इसके बदले 500 और 2000 रुपए के नए नोट निकाले हैं, जो 10 नवंबर से मार्केट में आ जाएंगे। मार्केट में ऐसी खबरें हैं कि नए नोट में एक नैनो GPS चिप लगी है, जिसकी मदद से इन्हें ट्रैक किया जा सकता है। हालांकि, इस बात में किसी तरह की सच्चाई नहीं है। RBI ने भी ऐसी किसी बात का जिक्र नहीं किया है। कहां से फैली चिप की अफवाह...
RBI द्वारा 1000 और 500 रुपए के नए नोट को लॉन्चिंग के बाद मार्केट में कई उससे जुड़ी कई बातें सामने आने लगी। ट्विटर पर स्वामी ब्रह्मचित्त ने एक ट्विट किया कि नए नोट में NGC (नैनो जीपीएस चिप) लगी होगी जिसे ट्रैक किया जा सकता है। इसके बाद ट्विटर पर नोट में चिप लगी होने की अफवाह तेजी से फैलने लगी।
ये था स्वामी का ट्वीट :
Swami Brahmachitt @Brahmachitt
Every Rs2000 currency note is embedded with a NGC(Nano GPS Chip) which can b tracked. Plz do a Google search abt NGC. It's #BlackMoney


क्या है GPS?
GPS (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) एक उपग्रह प्रणाली पर काम करता है। GPS टेक्नोलॉजी उपग्रहों द्वारा भेजे गए मैसेज पर काम करती है। इस टेक्नोलॉजी का ज्यादातर इस्तेमाल मोबाइल फोन में किया जाता है। इसकी मदद से यूजर कहीं का भी मैप ओपन कर सकता है। ड्राइविंग के दौरान GPS से काफी मदद मिलती है। इतना ही नहीं, GPS से किसी को ट्रैक भी किया जा सकता है।

मोदी की एक और ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, ब्लैकमनी के साथ पॉलिटिक्स को किया टारगेट

नई दिल्ली. मंगलवार शाम आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्लैकमनी पर अंकुश लगाने के मकसद से 500 रुपए और 1000 रुपए के नोट की कानूनी वैधता 8 नवंबर आधी रात के बाद से समाप्त कर दी है। सरकार के इस कदम को ब्लैकमनी पर अंकुश लगाने के सबसे बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है और यही वजह है कि इकोनॉमिस्ट, बैंकर और बिजनेस कम्युनिटी ने इसे एक सही कदम बताया है। हालांकि जिस तरह से यह फैसला घोषित किया गया और अगले दो दिन बैंक व एटीएम बंद रहेंगे, उसके चलते आम आदमी को कई तरह की व्यवहारिक दिक्कतों से जूझना पड़ेगा। लेकिन इस कदम से करेंसी में मौजूद ब्लैकमनी पर काफी हद तक अंकुश लग सकेगा। इस फैसले को प्रधानमंत्री मोदी की पॉलिटिकल सर्जिकल स्ट्राइक के रूप भी देखा जा रहा है, जिसका सीधा असर आने वाले महीनों में होने वाले राज्य विधान सभा चुनावों में ब्लैकमनी के इस्तेमाल में कमी के रूप में भी देखा जा सकता है।


जनता पार्टी की सरकार ने भी लिया था ऐसा फैसला

देश में इमरजेंसी के बाद सत्ता में आई जनता पार्टी की सरकार ने 1000 रुपये के नोट को बंद कर दिया था। ब्लैकमनी पर एक्सपर्ट और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (आआईपीए) के पूर्व प्रोफेसर कमल नयन काबरा ने मनीभास्कर को बताया कि उस समय सत्ता में आई जनता पार्टी को अंदेशा था की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पास बड़े पैमाने पर ब्लैकमनी है और उन्होंने यह कदम इंदिरा गांधी द्वारा कमाई गई तथाकथित ब्लैकमनी की समाप्त करने के मकसद से उठाया था।

अगले कुछ महीनों में कई राज्यों में होने हैं चुनाव

यहां भी एक बड़ा सवाल यह है कि पिछले कुछ दशकों में क्षेत्रीय दलों पर भ्रष्टाचार के बड़े आरोप लगे हैं और यह माना जाता है कि राजनेताओँ ने बड़े पैमाने पर ब्लैकमनी को कैश में रखा है। खासतौर से आने वाले दिनों में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, वहां ब्लैकमनी का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होने की संभावना थी। हालांकि यह माना जाता है कि चुनावों में ब्लैकमनी की सबसे अधिक खपत होती। आने वाले कुछ माह में उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में चुनाव होने हैं। इनमें उत्तर प्रदेश के चुनावों को राजनीतिक रूप से सबसे अहम माना जा रहा है। ऐसे में राजनीतिक दलों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कदम से बड़ा झटका लगेगा।

ब्लैकमनी पर लगेगा अंकुश

प्रोफेसर काबरा का कहना है कि हालांकि ब्लैकमनी की बड़ा हिस्सा एसेट में है। इसमें रियल स्टेट और गोल्ड व स्टाक्स शामिल हैं। लेकिन इस कदम से करेंसी ब्लैकमनी पर बड़ा अंकुश लगेगा। वह इसे मौजूदा समय में एक अहम कदम मानते हैं। हालांकि अचानक लिये गए इस फैसले से लोगों को व्यावहारिक दिक्कतों की बात वह करते हैं। इस कदम के पीछे वह पॉलिटिकल मकसद की बात को भी नहीं नकारते हैं। साथ ही उनका कहना है कि क्षेत्रीय पार्टियों के क्षत्रपों ने पिछले कुछ बरसों में बड़े पैमाने पर ब्लैकमनी इकट्ठा की है और वह इसका इस्तेमाल चुनावों में करते रहे हैं और आने वाले विधान सभा चुनावों में भी इस तरह की ब्लैकमनी का इस्तेमाल होना तय था। यह कदम क्षेत्रीय दलों के लिए प्रधानमंत्री सर्जिकल स्ट्राइक की तरह है। हाल ही में दक्षिण भारत के एक राज्य के दो बड़े राजनेताओं के बीच सरकारी ब्लैकमनी डिक्लेरेशन स्कीम में बड़े स्तर पर डिक्लेरेशन को लेकर काफी बयानबाजी भी हुई थी। जो राजनेताओँ के पास ब्लैकमनी का संकेत देने के लिए काफी है।

मोदी के फैसले पर ममता हुईं आगबबूला, कहा- वापस लें फैसला

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के फैसले की तीव्र आलोचना करते हुए उसे निर्दय और बिना विचारे लिया गया फैसला बताया। ममता ने कहा कि इससे आर्थिक अराजकता फैल जाएगी और उन्होंने इस ‘क्रूर फैसले’ को तत्काल वापस लेने की मांग की। वहीं कांग्रेस और माकपा ने भी आशंका जताई है कि इस फैसले से मध्यम वर्ग और छोटे व्यापारियों को नुकसान होगा।

ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि यह विदेशों से काला धन वापस लाने में नाकामी से ध्यान हटाने के लिए लिखा गया नाटक का स्क्रिप्ट है। उन्होंने कहा कि हालांकि  वह भ्रष्टाचार और काले धन के सख्त खिलाफ हैं, लेकिन आम आदमी और छोटे व्यापारियों के लिए चिंतित हैं।

on Tuesday, 8 November 2016 | | A comment?

नए २००० और 500 के नोट में छिपे है ये चौकाने वाले फीचर जिनको जानकार आपके होश उड़ जायेगे !

जी हाँ तो आज से 500 और हज़ार के पुराने नोट कानूनी रूप से अमान्य हो गए है जिसकी जानकारी कल प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने राष्ट्र के नाम सन्देश में दिया ! अब पुराने नोटों को लेकर जहा लोगो में कई सारे सवाल है और चिंता है वही नए नोटों में ऐसी क्या खासियत है इसका भी जानकारी सब जानना जरूर चाहेगे ! जी हा ये नए नोट ऐसे ही नहीं है ये नए जारी हुए नोट अपने में कई खूबियों वाले है आपको हम यहाँ इनकी कुछ खूबिय बताना चाहते है ! नए नोटों में ऐसी व्यवस्थ है की नोट जिसकी जेब में है उसकी हर खबर सरकार के पास रहेगी यानी आप हमेसा सरकारी जासूसी में रहेगे ! जानिए पूरा आगे ..
 भाषा में भी छापा गया है इसका मतलब आँखों से दिव्यांग लोग भी आराम से जान सकते है की उनके हाथ में पड़ा हुआ नोट  कितने मूल्य का है !
दूसरा बड़ा फीचर यह है की इन दोनों नोटों में माइक्रो  जीपीएस चिप लागाये गए है ! यानि ये पता करना बहुत आसान है की कोई नोट किस जगह पर है साथ ही जीपीएस चिप को डेवेलोप करना आसान नहीं होगा इस तरह से इन नोटों के जाली प्रतिरूप तैयार करना मुश्किल है ! लेकिन सबसे बड़ा फायदा इससे ये होगा सरकार को उपलब्ध असली नोटों की पूरी जानकारी रहेगी और नकली नोटों पर पहले की अपेक्षा बेहतर अंकुश लगाया जा सकता है !

500 और 2000 के नोट में NGC चिप होगी जिसको पावर की कोई जरुरत नहीं होगी। वो तभी रिफ्लेक्ट करेगी जब सैटेलाइट से सिग्नल भेजा जाएगा। सिग्नल की रेंज जमीन के 120 km अंदर तक होगी। मॉनीटर सिस्टम पर नोट का सीरियल नंबर और बाकी सब जानकारी सो होंगी। यह सिस्टम हमेशा ऑन रहेगा जहां ज्यादा पैसा लंबे समय तक रहेगा उसकी जानकारी इनकम टैक्स को भेजी जाएगी।

बैन की खबर आते ही रो परे केजरीवाल।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंलगवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में अचनाक कई बड़े ऐलान कर दिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि देश में किसी को भी इस फैसले की जानकारी इससे पहले नहीं मिली है, ताकि गोपनीयता बरकरार रहे। इसलिए बैंक और डाकघर जैसी वित्तीय संस्थाओं को कम समय में ज्यादा काम करना है। इसी वजह से 9 नवंबर यानी बुधवार को डाकघर और बैंक बंद रहेंगे।
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि 8 नवंबर-9 नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और 1000 के नोट बंद हो जाएंगे। पीएम ने कहा, '500 और 1000 रुपये के पुराने नोट 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक आप अपने बैंक या डाकघर के खाते में जमा करवा सकते हैं।'
जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपकी धनराशि आपकी ही रहेगी, आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। किसी कारणवश अगर आप 30 दिसंबर तक ये नोट जमा नहीं कर पाए, तो आपको एक आखिरी अवसर भी दिया जाएगा। आपके पास 50 दिनों का समय है।
500 और 1000 के नोटों के अलावा बाकी सभी नोट और सिक्के नियमित हैं और उनसे लेन-देन हो सकता है।

Must Read and Share: PM मोदी का ऐलान: 500 और 1000 के नोट अब नहीं चलेंगे, यहां जमा कराएं

राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि 8 नवंबर-9 नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और 1000 के नोट बंद हो जाएंगे। पीएम ने कहा, '500 और 1000 रुपये के पुराने नोट 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक आप अपने बैंक या डाकघर के खाते में जमा करवा सकते हैं।'


जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपकी धनराशि आपकी ही रहेगी, आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। किसी कारणवश अगर आप 30 दिसंबर तक ये नोट जमा नहीं कर पाए, तो आपको एक आखिरी अवसर भी दिया जाएगा। आपके पास 50 दिनों का समय है।
500 और 1000 के नोटों के अलावा बाकी सभी नोट और सिक्के नियमित हैं और उनसे लेन-देन हो सकता है।
मुख्य बातें:
-देश में किसी को भी इस फैसले की जानकारी इससे पहले नहीं मिली है, ताकि गोपनीयता बरकरार रहे। इसलिए बैंक और डाकघर जैसी वित्तीय संस्थाओं को कम समय में ज्यादा काम करना है।
-इस कारण 9 नवंबर को डाकघर और बैंक बंद रहेंगे।
-31 मार्च 2017 तक घोषणा पत्र के साथ RBI में जमा कर सकते हैं पुराने नोट।
-बाकी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पहले की तरह ही चलता रहेगा।
-अब 2000 रुपये के नोट और 500 के नए डिजाइन के नोटों को सर्कुलेशन में लाया जाएगा।
-सरकार ने रिजर्व बैंक के 2000 रुपये के नोटों के सर्कुलेशन का प्रस्ताव स्वीकार किया है।
-अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर विदेश से आ रहे या जा रहे लोगों के पास यदि पुराने नोट हैं तो ऐसे नोटों की 5000 रुपये तक की राशि को नये और मान्य नोटों से बदलने की सुविधा दी जाएगी।
-सार्वजनिक क्षेत्र के पेट्रोल और सीएनजी गैस स्टेशन पर भी 11 नवंबर की रात 12 बजे तक पुराने नोट स्वीकार करने की छूट होगी।
-इसी तरह 72 घंटों तक रेलवे के टिकट बुकिंग काउंटर, सरकारी बसों के टिकट बुकिंग काउंटर और हवाई अड्डों पर भी केवल टिकट खरीदने के लिए पुराने नोट मान्य होंगे।
-11 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक सभी सरकारी अस्पतालों में पुराने 500 के नोट भुगतान के लिए स्वीकार किए जाएंगे।
-11 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक नागरिकों के लिए कुछ विशेष व्यवस्था की है।
-9 और 10 नवंबर को ATM काम नहीं करेंगे।

शेयर करना ना भूले: अब नहीं चलेंगे ₹500 और ₹1000 के नोट, पीएम मोदी ने किया ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि मई 2014 में जब मुझे देश की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, तब ब्रिक्स के I (आई) अक्षर को लुढ़कता बताया गया था। लेकिन विकास की इस दौड़ में हमारा मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास रहा है। आज अर्थव्यवस्था में भारत एक चमकता हुआ सितारा है।


पीएम ने अपनी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार गरीबों को समर्पित है। पहले गरीबों का हक नजरअंदाज किया गया। लेकिन हमारी सरकार गरीबों के विकास के लिए जनधन योजना लायी। देश से गरीबी हटाने में भ्रष्टाचार और कालाधन सबसे बड़ी रुकावट है। आज हम आर्थिक विकास में सबसे आगे है जबिक भ्रष्टाचार की ग्लोबल रैंकिंग में हम 100वें नं पर थे, लेकिन अब 76वें नं पर आ गए हैं।
आतंकवाद को लेकर पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि सीमा पार से आतंकवाद को पैसा दिया जाता है। सीमा पार से जाली नोटों का धंधा हो रहा है। अब जरूरत आतंकवाद और कालेधन पर निर्णायक लड़ाई की है क्योंकि कालाधन और आतंकवाद देश को बर्बाद कर रहा है। मोदी ने कहा कि अब देश के लोग चाहते हैं कि आतंकवाद, भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई हो। मोदी ने कहा कि कालेधन को रोकने के लिए 500 रुपये और हजार रुपये के नोट आज रात से बंद कर दिए जाएंगे।