Salute: 500 और 1000 रूपये के नोटों के बंद किये जाने पर अखिलेश ने मोदी सरकार को दी गजब की सलाह

केंद्र सरकार द्वारा 500 और 1000 रूपये के नोटों के प्रचलन को अचानक बंद कर दिए जाने के फैसले पर यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मोदी सरकार को एक बड़ी नसीहत दी हैं. उन्होंने कहा है 500 और 1000 रूपये को बंद किये जाने के बाद केन्द्र सरकार को इस बड़ी बात का ध्यान जरुर रखना चाहिए कि किसी भी हालत में गांव में रहने वाले लोगों, गरीबों और किसान वर्ग के लोगों को परेशानीयों का सामाना न करना पड़े.
उन्होंने यह भी कहा कि 500 और 1000 रूपये के नोटों को नए नोटों या उसे कम के नोटों से बदलने के लिए मोदी सरकार को ग्रामीण इलाकों में विशेष शिविर लगाना चाहिए. अखिलेश के मुताबिक अगर केन्द्र यह व्यवस्था जल्द से जल्द कर दे तो इन लोगों के लिए ज्यादा बेहतर रहेगा.

अखिलेश के द्वारा केंद्र सरकार को दी इस सलाह की पुष्टि राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने भी की है. उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का यह कहना है कि आम नागरिकों और व्यापारियों को नोटों के बदलाव में किसी तरह की मुश्किल हालत नहीं पैदा होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण इलाकों में बैंक शाखाओं की संख्या कम है. इस वजह से ही केन्द्र सरकार को इन इलाकों में विशेष शिविर लगाकर पुराने नोटों को बदलने के इंतजाम कर देनी चाहिए.

on Wednesday, 9 November 2016 | | A comment?

अमेरिका चुनावः डोनाल्ड ट्रंप की जीत से भारत को होंगे ये 5 बड़े नुकसान

एक साल के ताबड़तोड़ प्रचार पर अमेरिकियों ने अपने फैसला लगभग सुना दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर भारत समेत सारी दुनिया की नजर थी। अमेरिका का 45वां राष्ट्रपति भारत के लिहाज से कैसा साबित होगा? या अगर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनते हैं तो यह भारत के लिए कैसा होगा?

ये अब बड़े सवाल हैं।
अमेरिका के साथ भारत के पुराने अनुभव बताते हैं कि रिपब्लिकन राष्ट्रपति सामान्य तौर पर डेमोक्रेटिक उम्मीदवार से बेहतर साबित हुए हैं लेकिन पिछले कुछ सालों में अमेरिका और भारत के संबंध तेजी से बदलते रहे हैं। आइए देखते हैं ट्रंप का राष्ट्रपति बनना भारत के लिहाज से कैसा है...
क्या होगा भारत को नुकसान
1- दुनियाभर के बाजार नहीं चाहते कि ट्रंप राष्ट्रपति बने। लिहाजा बाजार की ट्रंप की जीत पर तीखी प्रतिक्रिया होगी। वह उदार अंतरराष्ट्रीय व्यापार कानूनों का समर्थन नहीं करते हैं।
2 - ट्रंप की ट्रेड पॉलिसी ऐसी है जिसमें 'पहले सिर्फ अमेरिका' होता है और वह सभी व्यापार समझौते को नए सिरे से लागू करना चाहते हैं, भारत के साथ भी वह यही करने के पक्षधर है।
3- ट्रंप एच1बी वीजा प्रोग्राम के खिलाफ हैं और इसे बंद करना चाहते हैं। अगर ट्रंप जीतते हैं तो भारतीय आईटी स्टॉक और आईटी कंपनियों को इसका नुकसान होगा।
4 -एक तरफ वह भारत की तारीफ करते हैं तो दूसरी ओर आरोप लगाते रहे हैं कि भारत और चीन अमेरिका की नौकरियां छीन रहे हैं और वह इन्हें वापस लाएंगे। अमेरिका की नौकरी वापस लाने का मतलब है कि वह प्रवासियों के लिए मुश्किल कानून लाने वाले हैं। काम करने के मामले में अमेरिका भारतीयों की पहली पसंद है। लिहाजा नकरात्मक असर पड़ेगा।
5- डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में कॉर्रोपोरेट टैक्स को घटाकर 35 से 15 फीसदी कर सकते हैं। इसका असर यह होगा कि फोर्ड, जीएम और माइक्रोसॉफ्ट जैसी अमेरिकी कंपनियां दोबारा अमेरिका का रुख करेगी। यह मोदी की 'मेक इन इंडिया' स्कीम के लिए खतरनाक होगा।

70 साल तक भारत को लुटने वाली कांग्रेस को मोदी जी ने 70 मिनट में लुट लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि मई 2014 में जब मुझे देश की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, तब ब्रिक्स के I (आई) अक्षर को लुढ़कता बताया गया था।

 लेकिन विकास की इस दौड़ में हमारा मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास रहा है। आज अर्थव्यवस्था में भारत एक चमकता हुआ सितारा है।


पीएम ने अपनी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार गरीबों को समर्पित है। पहले गरीबों का हक नजरअंदाज किया गया। लेकिन हमारी सरकार गरीबों के विकास के लिए जनधन योजना लायी। देश से गरीबी हटाने में भ्रष्टाचार और कालाधन सबसे बड़ी रुकावट है। आज हम आर्थिक विकास में सबसे आगे है जबिक भ्रष्टाचार की ग्लोबल रैंकिंग में हम 100वें नं पर थे, लेकिन अब 76वें नं पर आ गए हैं।
आतंकवाद को लेकर पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि सीमा पार से आतंकवाद को पैसा दिया जाता है। सीमा पार से जाली नोटों का धंधा हो रहा है। अब जरूरत आतंकवाद और कालेधन पर निर्णायक लड़ाई की है क्योंकि कालाधन और आतंकवाद देश को बर्बाद कर रहा है। मोदी ने कहा कि अब देश के लोग चाहते हैं कि आतंकवाद, भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई हो। मोदी ने कहा कि कालेधन को रोकने के लिए 500 रुपये और हजार रुपये के नोट आज रात से बंद कर दिए जाएंगे।