मोदी तत्काल वापस लें 500-1000 के नोट बंद करने का फैसला वापस ले : ओवैसी

नई दिल्ली। पांच सौ और 1000 रुपए के नोटों का प्रचलन बंद करने को जल्दबाजी में उठाया गया कदम करार देते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इसने अफरा-तफरी की स्थिति पैदा की है और गरीबों और मध्यम वर्ग को गहरी परेशानी में डाल दिया है।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि वह तत्काल अपना फैसला वापस लें। ओवैसी ने कहा कि यह जल्दबाजी में किया गया है और अब ये सभी मध्यमवर्ग, गरीब लोग, श्रमिक, खेतिहर मजदूर, चालक गंभीर परेशानी में हैं। यह अफरा-तफरी की स्थिति है।

on Thursday, 10 November 2016 | 1 comment

बंद नहीं होंगे 1000 के नोट, मोदी सरकार का ऐलान

दिल्ली। 1000 के नोट बंद नहीं होंगे। वित्त मंत्रालय ने इसका ऐलान कर दिया है। वित्त मंत्रालय के सचिव शक्तिकांत दास ने इस बारे में विस्तृत जानकारी दी है।
उन्होंने कहा है कि सरकार की मंशा एक हजार का नोट बंद करने की नहीं है। कुछ ही महीने में एक 1000 के नोट की वापसी होगी। यह नोट नए डिजाइन का होगा। इसका रंग भी पुराने नोट से अलग होगा।

वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने बताया कि 1000 के नोट का आकार पहले से अलग होगा। उन्होंने बताया कि देश में हर तरह की मुद्रा को दोबारा पेश किया जाएगा। लेकिन इसका रंग-रूप बिल्कुल अलग होगा।
शक्तिकांत दास ने बताया कि 50, 100 व अन्य नोट चलते रहेंगे। फिलहाल इन्हें बंद नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समय के साथ बाजार में नए नोट आते जाएंगे और पुराने नोट खत्म होते जाएंगे।
वित्त सचिव का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब देशभर में नए-पुराने नोटों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। लोगों के मन में पुराने नोटों को लेकर तमाम तरह की आशंकाएं हैं। लेकिन वित्त सचिव के ताजा बयान के बाद अब माना जा रहा है कि लोगों में असमंजस की स्थिति खत्म हो जाएगी।

कांग्रेस में इस्तीफों का दौर, अमरिंदर का लोकसभा से इस्तीफा

नई दिल्ली/चंडीगढ: सतलुज-यमुना विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पंजाब की राजनीति में तूफान खड़ा हो गया है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोकसभा से इस्तीफा दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा स्पीकर को भेजा दिया है. अमरिंदर अमृतसर से सांसद हैं.

इसके साथ ही कांग्रेस ने ये भी एलान किया है कि पंजाब में कांग्रेस के सभी एमएलए भी अपने पद से इस्तीफा देंगे.

आपको बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहले ही ये एलान कर रखा था कि अगर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पंजाब के विरुद्ध जाएगा तो वे इस्तीफा दे देंगे.

सतलुज-यमुना विवाद पर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला हरियाणा के पक्ष में गया है. इससे पंजाब को झटका और गेंद केंद्र सरकार के पाले में है.

खास बात ये है कि सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला ऐसे वक़्त आया है जब चंद महीनों में पंजाब विधानसभा के चुनाव होने हैं.

घर में घुसकर छोटी बहनों के सामने बड़ी बहन से रेप, लड़की ने खुद को जिंदा जलाया

एमपी के सिवनी में इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. यहां पर दो युवकों ने घर में घुसकर नाबालिग लड़की से उसी की बहनों के सामने रेप की वारदात को अंजाम दिया. अपने साथ हुई इस दरिंदगी के बाद पीड़िता ने खुद को जिंदा जला लिया.

बताया जा रहा है कि बरघाट थाना अंतर्गत गांव गांगपुर निवासी पीड़िता के परिजन बाहर गए हुए थे. घर में नाबालिग बहनें अपनी एक और छोटी बहन के साथ अकेली थीं.
इस बीच अचानक धारनाकला निवासी दो युवक लड़कियों के घर में जबरन घुस गए और बहनों के साथ छेड़छाड़ करने लगे. विरोध करने पर भी आरोपी पीछे नहीं हटे और नाबालिग बहनों में से सबसे बड़ी बहन से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया.
वारदात की भनक लगते ही ग्रामीण घर के सामने इकट्ठा हो गए और घटना की जानकारी तुंरत 100 डायल वाहन को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मकान का दरवाजा जबरन खोलते हुए दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उन्हें बरघाट थाना ले जाया गया.
इस बीच घटना से आहत रेप पीड़िता ने खुद को आग लगा ली. लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही वो कुएं में कूद गई. इस घटना में लड़की की मौके पर ही मौत हो गई.
बरघाट पुलिस ने फिलहाल आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है