185 हत्या और 1,112 डकैतियां करने वाले ‘मलखान सिंह’ को भी पैसे के लिए घंटों इंतज़ार करना पड़ा

डॉन हो या सुपरस्टार, चोर हो या गद्दार, सबका एक ही यार पैसा है. यही वो बला है, जो आपस में सबको लड़वाती है. अभी हाल में ही मोदी सरकार के 500 और 1000 के पुराने नोट बन्द करने के ऐतिहासिक फैसले ने सबको चौंका दिया. अब लोग 500 व 1000 रुपये के पुराने नोटों को बदलने और नए नोट लेने के लिए बैंक पहुंच रहे हैं. ऐसे में ग्वालियर में रह रहे सरेंडर्ड डाकू मलखान सिंह भी बैंक पहुंचे. ये वही मलखान सिंह हैं, जिन्होंने 80 के दशक में 185 हत्याएं कीं और 1,112 डकैतियां डाली थीं.


एक समय था, जब मलखान सिंह की तूती बोलती थी. लोग इनके नाम से कांपते थे, मगर आज इन्हें नए नोटों के लिए घंटों लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतज़ार करना पड़ा.

अकसर देखा जाता था कि जब मलखान सिंह बंदूक कंधे पर टांग कर शहर में निकलते थे, तो उनके आस-पास भीड़ लग जाती थी. मगर नोट बदलने के लिए बैंक के सामने लगी भीड़ मलखान को देख कर भी टस से मस नहीं हुई.

ख़ूंखार डकैत मलखान सिंह ने 1983 में भिंड में मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के सामने आत्मसमर्पण कर दिया

on Saturday, 12 November 2016 | A comment?

ATM सामान्य होने में लगेगा 2-3 हफ्तों का वक्त: अरुण जेटली

वित्तमंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटोः PTI)
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस कर 500-1000 रूपए के नोट बंद होने पर अपनी बातें जनता के सामने रखीं. उन्होंने कहा कि ATM दोबारा सामान्य होने में अभी 2-3 हफ्ते लग सकते हैं. इसकी कारण उन्होंने तकनीक को बताया. उन्होंने कहा कि नए नोटों का साइज भी अलग है. इसलिए ATM को रिकैलीबिरेट करने में अभी वक्त लगेगा.

वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि लंबी लाइने तो लग रही हैं लेकिन अफरा-तफरी का माहौल नहीं है.

बैंक कर्मचारियों की तारीफ की

वित्त मंत्री ने अरुण जेटली ने बैंक कर्मचारियों की तारीफ करते हुए कहा कि बैंक के अधिकारी सुबह से देर रात तक बिना किसी छुट्टी के काम कर रहे हैं. जेटली ने बताया कि अकेले SBI ने पिछले दो दिनों में 2 करोड़ 28 लाख का ट्रांसजेक्शन किया है. वहीं 58 लाख लोगों ने अब तक नोट्स बदले हैं.
हमें उम्मीद थी कि इस फैसले के बारे में बताना हमारे लिए मुमकिन नहीं था इसलिए हमें इसकी गोपनियता बरकरार रखनी पड़ी. हमें बहुत खेद है कि लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.अरुण जेटली, वित्तमंत्री
अफवाहों का नकारा

वित्त मंत्री ने कहा कि इस तरह की अफवाहें आईं कि नोट में चिप लगी है साथ ही नमक की अफवाहें भी उड़ने लगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. लोग इस पर ध्यान न दें.

एक सर्वे में हुआ खुलाशा देश के 82% से ज्यादा लोग नोटबंदी का समर्थन सेलिब्रिटीज से लेकर गरीब लोगो ने दिया समर्थन।

हाल में ही मोदी जी की नोटबंदी पर राजनेता खूब राजनीती कर रहे है..
करे भी क्यू न सारा काला धन तो नेताओ के पास ही होता है। मोदी जी के इस कदम को 80% लोगो बे सराहा वही 12% लोगो का कहना था की ये बेकार कदम है इससे फायदा नहीं होगा और मोदी जी को फैसला वापस लेना चाहिए। वही 8% लोगो ने कहा की कुछ कह नहीं सकते।


आज गावं सहर हर जगह मोदी जी की माध्यम और गरीब वर्ग के लोग तारीफ कर रहे है वही जो कांग्रेस बीजेपी को अमीरों की परी कहती थी वो बौखलाहट से पागल हो रही है।

'I won't take even one dollar': Donald Trump has said he will NOT accept the $400,000 president's salary

Donald Trump said at a September 17, 2015, event in Rochester, New Hampshire: 'The first thing I'm going to do is tell you that if I'm elected president, I'm accepting no salary, okay? That's not a big deal for me'