जीत के बाद पहली बार मुस्लिमों पर ट्रंप ने दिया इतना बड़ा बयान

नई दिल्ली ( 14 नवंबर ) :अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद मुस्लिमों, अफ्रीकी अमेरिकियों और लातिनों के उत्पीड़न पर पहली बार बात की। इन समुदाय के लोगों पर उत्पीड़न से दुखी डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार सार्वजनिक रूप से लोगों से इसे रोकने के लिए कहा।
अमेरिकी एक न्यूज चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, मैं यह सुनकर बहुत दुखी हूं और मैं इसे रोकने के लिए कहता हूं। इसे रोकें।
वह हाल के दिनों में मुस्लिमों, हिस्पैनिक अमेरिकियों, अश्वेत लोगों, अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे कथित घृणा अपराधों को लेकर पूछे गए एक सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे।
ट्रंप से पूछा गया कि क्या आप उन लोगों से कुछ कहना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि ऐसा न करें। यह भयानक है। मैं इस देश को एकजुट करने जा रहा हूं। राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हुए ट्रंप ने कहा कि समाज के कुछ वर्ग उन्हें लेकर डरे हुए हैं और इसकी वजह यह है कि ये लोग उन्हें ठीक से नहीं जानते हैं। ट्रंप ने उन लोगों से कहा कि वे डरें नहीं।
उनसे पूछा गया कि लोगों के प्रदर्शन को लेकर आपको क्या लगता है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कुछ मामलों में, प्रदर्शनकारी पेशेवर होते हैं। ट्रंप ने कहा कि अगर हिलेरी जीतीं होतीं और मेरे लोग बाहर प्रदर्शन करते तो हर कोई कहता कि ओह, यह खराब चीज है। यह बहुत अलग दृष्टिकोण होता। आप जानते हैं कि यहां दोहरा मानक है।

on Monday, 14 November 2016 | A comment?

भारत के अगले राष्ट्रपति का नाम तय, ये लेंगे प्रणब मुखर्जी की जगह...

भारत के अगले राष्ट्रपति का नाम तय, ये लेंगे प्रणब मुखर्जी की जगह नई दिल्ली, मिडनाइट एक्सप्रेस से साभार : अमेंरिका में राष्ट्रपति चुनाव खत्म हो गए हैं। वहां के बाद अब निगाहें दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के राष्ट्रपति के चुनाव पर लग गई हैं। वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल जल्द ही खत्म होने वाला है। उनके बाद कौन होगा देश का अगला राष्ट्रपति इसको लेकर अलग अलग राजनीतिक दलों में सुगबुगाहट शुरू हो गई है। केंद्र की मोदी सरकार ने इस मुद्दे पुर अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं।

दरअसल राष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा में आंकड़ों का खेल बेहद अहम हो जाता है। सबसे पहले आपको बताते हैं कि कौन हो सकता है देश का अगला राष्ट्रपति, जिस नेता की हम बात कर रहे हैं उन्हे कभी लौहपुरुष कहा जाता था। वो केंद्र की सरकार में गृहमंत्री भी रह चुके हैं। नहीं समझे। चलिए आपको बता दी देते हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी देश के अगले राष्ट्रपति हो सकते हैं। बीजेपी ने उनको राष्ट्रपति पद के चुनाव में एनडीए का उम्मीदवार बनाने का फैसला लगभग कर लिया है। आडवाणी फिलहाल सक्रिय राजनीति से दूर हैं। आडवाणी को राष्ट्रपति बनाकर बीजेपी उन्हे सम्मानजनक तरीके से राजनीति से रुखसत करना चाहती है। लाल कृष्ण आडवाणी के रूप में पीएम मोदी ने एक बार फिर से मास्टर स्ट्रोक चला है। दरअसल आडवाणी के राष्ट्रपति बनने से मोदी को कई फायदे होंगे। पहला तो ये कि भारतीय राजनीति में मोदी का दबदबा और बढ़ेगा।दूसरा ये कि आडवाणी को राष्ट्रपति बनाए जाने से बीजेपी में मोदी विरोधी खेमा लगभग खत्म हो जाएगा। बता दें कि आडवाणी को मोदी विरोधी माना जता है। आडवाणी खुद पीएम बनने का सपना संजोए हुए थे, लेकिन मोदी के कारण उनका सपना हकीकत की रोशनी नहीं देख पाया। अब आपको बताते हैं कि आडवाणी क्यों भारत के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं। दरअसल आडवाणी आज राजनीति के जिस मुकाम पर हैं वहां उनका विरोध करने वाले काफी कम हैं। आडवाणी की राजनीतिक स्वीकार्यता से कोई इंकार नहीं कर सकता है। राष्ट्रपति के चुनाव के लिए लोकसभा में तो बीजेपी के पास बहुमत है, लेकिन राज्यसभा में उसे दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आडवाणी को आगे करके मोदी ने मास्टरस्ट्रोक चला है। आडवाणी को मार्गदर्शक मंडल में डालने के बीजेपी के फैसले को कांग्रेस ने आडवाणी के साथ नाइंसाफी बताया था। ऐसे में अब वो आडवाणी का विरोध करने की स्थिति में नहीं है। वैसे भी कांग्रेस के पास मोदी को रोकने का संख्याबल नहीं है। बाकी दलों को साधने में कोई दिक्कत नहीं होने वाली है। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि लाल कृष्ण आडवाणी देश के अगले राष्ट्रपति बनने की राह पर चल पड़े हैं।


on Sunday, 13 November 2016 | A comment?

कई घंटों तक ATM लाइन में लगने के बाद नहीं मिले पैसे तो युवती ने गुस्से में उतार दिए अपने कपड़े

नई दिल्ली। मयूर विहार फेज-3 में एटीएम लाइन में लगी एक युवती गुस्से में अपना कपड़ा उतार दिया। युवती काफी लम्बे समय से इंतजार कर रही थी। लम्बी लाइन होने की वजह से वो काफी थक गई तो उसने विरोध स्वरूप गुस्से में आकर अपना टॉप उतार दिया। युवती ने जिस प्रकार से सरकार और उसके नोटबंदी का विरोध किया उस लोग भौचक रह गए।
घटना के तुरंत बाद पुलिस आ गई। पुलिस द्वारा युवती को गाजीपुर थाना ले जाया गया जहां उसे काफी समझा-बुझा गया और दोबारा उसे एटीएम ले जाकर उसे पैसे दिलाए गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया कि युवती काफी देर से खड़ी थी और अचानक से उसने अपना कपड़ा उतार दिया। कुछ ही दूरी पर मौजूद लेडी पुलिस मौके पर पहुंची और उसने युवती को कपड़े पहनाए। उसके बाद उसे गाजीपुर थाने ले जाया गया। बाद में उसे एक्सिस बैंक के एटीएम ले जाकर पैसे दिलवाए गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि कई घंटे लाइन में लगने के बाद भी पैसे नहीं मिल रहे हैं। आज रविवार का पूरा दिन लाइन में लगे-लगे बीत गया। दिल्ली में एटीएम पर लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। देशभर से आ रही खबरों के मुताबिक, रुपये निकालने के लिए लोग बैंक एटीएम और डाकघरों में लाइनों में लगे हैं।

नोट बदलने पहुंची लड़की तो भीड़ ने उसकी जिंदगी ही बदल दी

गुना। कालापाठा क्षेत्र की कुछ महिलाएं भारतीय स्टेट बैंक में शनिवार दोपहर जब अपने पुराने 500 और 1000 के नोट बदलने पहुंचीं, तो बैंक में उन्हें अपने साथ ठगी करने वाली युवती भी लाइन में लगी नजर आ गई। बस फिर क्या था उक्त महिलाओं ने तुरंत 100 नंबर पर पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया और उक्त युवती को पकड़कर कैंट थाने ले आईं।

एसआई बबीता कटारिया ने बताया कि कालापाठा क्षेत्र की करीब 11 महिलाओं ने उक्त युवती पर आरोप लगाया है कि एक वर्ष पहले युवती और उसके इंदौर निवासी साथियों ने स्वसहायता समूह के नाम पर 1300-1300 रुपए लेकर 25 हजार रुपए लोन देने की बात कही थी। इसके बाद उक्त कंपनी के कर्मचारी रुपए लेकर भाग गए और जो चेक हमें दिए थे, वह बैंक में बाउंस हो गए।
महिलाओं ने बताया कि उक्त युवती भी तब से ही गायब थी। महिलाओं ने तब इस मामले की लिखित शिकायत भी कैंट पुलिस को की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में युवती का कहना है कि वह तो इंदौर की उक्त कंपनी में 7 हजार रुपए की वेतन पर काम करती थी। युवती गुना में ही निवास करती है। शनिवार को पुराने नोट बदलने बैंक पहुंची, तो उक्त महिलाओं ने पकड़ लिया। बहरहाल मामले की जांच में कैंट पुलिस जुट गई है।