नोटबंदी के खिलाफ लालू प्रसाद का धरना, नीतीश और कांग्रेस ने किया किनारा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 रुपये के नोट को बंद करने के फैसले के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार को पटना में धरने पर बैठे और केंद्र सरकार की नोट बंदी के फैसले का जमकर विरोध किया.
लालू ने एक और जहां नोटबंदी के फैसले को तुगलकी फरमान करार दिया वहीं दूसरी ओर इसे पूरे तरीके से असफल करार दिया. हालांकि, नोट बंदी के खिलाफ लालू के इस धरना प्रदर्शन से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कांग्रेस के तमाम नेताओं ने किनारा कर लिया.
नीतीश और कांग्रेस द्वारा लालू के धरना प्रदर्शन से किनारा करने के बाद एक बार फिर साफ हो गया कि किस तरीके से नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्षी दलों में एक राय नहीं है. पढ़िए लालू के भाषण की मुख्य बातें-
1. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक गुलामी की तरफ बढ़ रहा है.
2. चुनाव से पहले मोदी ने सभी लोगों के बैंक खाते में 15 लाख जमा कराने का वादा किया था जो पूरा नहीं हुआ है.
3. इस तरीके से बंदर एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर छलांग लगाता है उसी तरीके से प्रधानमंत्री मोदी नोट बंदी पर एक बयान के बाद दूसरा बयान देते हैं.
4. जिस तरीके से हम लोगों ने बीजेपी को बिहार में हराया था उसी तरीके से उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी की भारी हार होगी.
5. देश तानाशाही राज की तरफ बढ़ रहा है.
6. जो 105 लोग नोट बंदी के बाद बैंक की कतारों में खड़े होने की वजह से मौत हो गई है उनको लेकर प्रधानमंत्री मोदीने अब तक एक भी संवेदना के शब्द नहीं कहा है.
7. लोग कहते हैं कि नोट बंदी के विरोध को लेकर मैं अलग-थलग पड़ गया हूं पर ऐसा नहीं है. कांग्रेस भी नोट बंदी के खिलाफ है.
8. नीतीश कुमार ने भी कहा है कि वह 50 दिनों के बाद नोट बंदी को लेकर समीक्षा करेंगे.
9. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जो भ्रष्टाचार के आरोप प्रधानमंत्री मोदी पर लगाए हैं उस पर प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए की उन्होंने वाकई में 40 करोड़ रिश्वत लिया है या नहीं. अगर प्रधानमंत्री इससे इनकार करते हैं तो उन्हें राहुल गांधी पर मानहानि का दावा करना चाहिए.
10. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नोट बंदी पर विरोध सराहनीय है.
11. 50 दिन का समय बीत चुके हैं और प्रधानमंत्री मोदी को अपने लिए चौराहा ढूंढ लेना चाहिए जहां पर वह जनता के द्वारा सजा पा सके.
12. नोट बंदी के मुद्दे पर जल्द एक रैली का आयोजन करूंगा जिसमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय नेताओं को बुलाऊंगा.
भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ FIR, पार्टी पर लग सकता है बैन
ममता बनर्जी ने इस खबर को दिखाने के लिए सुधीर चौधरी और ज़ी न्यूज़ पर करवा दी गैर जमानती FIR
जी न्यूज़ के पत्रकार सुधीर चोधरी पर और पूजा मेहता पर पश्चिमी बंगाल में बिना ज़मानती धारा के अंतर्गत FIR हो गयी है क्यूँकि उन्होंने बंगाल दगों की ख़बर को कवर किया था । सुधीर ने अपने ट्वीटर हैंडल से ख़ुद ये जानकारी दी है । पहले पढ़ें उनका ट्वीट…
सुधीर ने बताया कि मुझ पर और जी न्यूज़ के एक और पत्रकार पर FIR की गयी है क्यूँकि हमने धुलगढ़ के दगों की रिपोर्टिंग की थी ।
सरकार का ऐलान, बंद होंगी शराब की दुकानें, अब नहीं बिकेगी शराब
सरकार का ऐलान, बंद होंगी शराब की दुकानें, अब नहीं बिकेगी शराब
NEW DELHI : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान कर कहा कि राज्य में नर्मदा के किनारे चल रही शराब की दुकानों को वह बंद करेंगे।
अगले वित्त वर्ष से इन शराब की दुकानों की नीलामी नहीं होगी। इसके साथ ही नर्मदा के किनारे बसे गांव में लोगों से नशामुक्त गांव का संकल्प पत्र भी भरवाया जाएगा।
शिवराज सोमवार को जबलपुर के पास बरगी में नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल हुए। बाद में उन्होंने वहां एक जनसभा को भी संबोधित किया। नर्मदा यात्रा 11 दिसम्बर को नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक से शुरू हुई थी। आज इस यात्रा का 16वां दिन था। इस सभा में शिवराज ने खुद लोगों को नर्मदा शुद्धि के लिये संकल्प भी दिलाया।
शिवराज सिंह चौहान ने हजारों लोगों के बीच यह ऐलान किया कि नर्मदा का जल सब नदियों में सबसे अच्छा और पवित्र है। उन्होंने लोगों को बताया कि पूरे प्रदेश में किस तरह नर्मदा को गंदा किया जा रहा है। उनकी सरकार क्या कदम उठाने वाली है। शिवराज ने ऐलान किया कि अब नर्मदा में न तो मुर्दों को प्रवाहित करने की अनुमति होगी और न ही देवी और गणेश की मूर्तियों के विसर्जन की। नर्मदा के किनारे बसे सभी प्रमुख गांवों और शहरों में सरकार श्मशान घाट बनवाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे खुद आगे आकर ऐसा करने वालों को रोकें। सरकार उनकी मदद करेगी।
नर्मदा के तट पर शिवराज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिक्र करना नहीं भूले। उन्होंने मोदी के स्वच्छता अभियान का उल्लेख किया और नर्मदा के किनारे रह रहे लोगों से अपील की कि सुबह उठ कर नर्मदा के किनारे निवृत्त होने की वजह घरों में शौचालय बना कर उनका इस्तेमाल करें।
11 दिसम्बर को शुरू हुई नर्मदा सेवा यात्रा 11 मई तक चलेगी। नर्मदा के दोनों तटों पर यह यात्रा कुल 3,344 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस यात्रा में सरकार फिलहाल सारथी की भूमिका में है।
.....