तिरंगे के रंग में रंगा बुर्ज खलीफा, देखें तस्वीरें
नई दिल्ली: 26 जनवरी को पूरा भारत खुशी और जश्न की आगोश में खो जाएगा। भारत के गणतंत्र दिवस के रंग में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत और दुनिया के खूबसूरत शहरों में शुमार दुबई रंग गया। गणतंत्र अवसर पर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा का अलग अंदाज देखने को मिला और यह तिरंगे के रंगों - केसरिया, सफेद और हरे - की रोशनी से जगमगा गई।'भारत का गणतंत्र दिवस मनाएंगे' -
बुर्ज खलीफा के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट ने अंग्रेजी और अरबी भाषा में अपने ट्विट में बताया, ''आज रात हम बुर्ज खलीफा पर भारत के राष्ट्रीय ध्वज के शानदार एलईडी प्रकाश से भारत का 68वां गणतंत्र दिवस मनाएंगे।
खलीफा बिन जायद अल नाहयान के नाम पर इमारत-
दुबई में स्थित बुर्ज खलीफा 823 मीटर ऊंची है और इसका नामकरण अबु धाबी के शासक एवं संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति खलीफा बिन जायद अल नाहयान पर किया गया है।
अबु धाबी के शहजादे हैं गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि-
उल्लेखनीय है कि अबु धाबी के शहजादे मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को भारत के 'सबसे महत्वपूर्ण साझीदारों में से एक और दुनिया के एक महत्वपूर्ण क्षेत्र में करीबी दोस्त' कहा।
गणतंत्र दिवसः पीएम ने फिर तोड़ा प्रोटोकॉल, काफिले से निकल कर अचानक लोगों के पास पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर अक्सर लोगों के बीच पहुंच जाते हैं। गुरुवार को गणतंत्र दिवस परेड के बाद भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जब पीएम मोदी का काफिला राजपथ से गुजर रहा था। काफिले से निकल पीएम मोदी अचानक लोगों के पास पहुंच गए और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।
गणतंत्र दिवस की परेड अभी खत्म ही हुई थी और पीएम अपने काफिले के साथ राजपथ पर बढ़ रहे थे। पीएम मोदी के चारों ओर सुरक्षाबल थे लेकिन पीएम अचानक आगे बढ़ते हुए लोगों के पास तक पहुंच गए। पीएम को अपने करीब देखकर लोगों का उत्साह देखने लायक था। अचानक लोग उत्साह से भर उठे। गुरुवार को 68वें गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर भव्य परेड देखने को मिली। राजपथ पर भारत के सैन्य ताकत का प्रदर्शन किया गया तो वहीं राज्यों की झांकियों में सांस्कृतिक विविधता और एकता की झलक भी देखने को मिली।
केजरीवाल ने पीएम मोदी को भारत रत्न देने की मांग की
नई दिल्ली
एनसीपी प्रमुख शरद पवार को पद्म विभूषण दिए जाने को लेकर अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि शरद पवार को पद्म विभूषण देने की हिम्मत दिखाने के लिए मोदी जी को भारत रत्न मिलना चाहिए
शरद पवार को पद्म विभूषण देने की हिम्मत दिखाने के लिए मोदी जी को भारत रत्न मिलना चाहिए https://t.co/z1417VKBcB
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 26, 2017
अरविन्द केजरीवाल ने ऐसा इसलिए कहा है क्योकि पीएम मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान एनसीपी को नैचुरली करप्ट पार्टी बताया था. पीएम मोदी ने कहा था कि एनसीपी राष्ट्रवादी पार्टी नहीं बल्कि भ्रष्टाचारवादी पार्टी है.