तस्लीमा नसरीन ने कहा की दुनिया में कोई अल्लाह नहीं है …
अपने तीखे ट्वीटों से सुर्खियों में रहने वाली बांग्लादेश की मशहूर लेखिका तसलीमा नसरीन ने इस्लामिक अल्लाह को ही खारिश कर दिया है ,तस्लीमा नसरीन अपने ट्वीट मैं कहां की दुनिया में कोई अल्लाह ही नहीं है।तस्लीमा नसरीन ने कहा अगर कोई अल्लाह होता तो वह हैवान आतंकियों की खिलाफत करता जो अल्लाह हू अकबर के नारे लगाकर अल्लाह का नाम लेकर लोगों के कत्ल किए जा रहे हैं।
तस्लीमा नसरीन ने जो कहा एक हद तक उनकी बात सही भी लगती है, आपको जानकारी होगी की फ्रांस की राजधानी पेरिस में इस्लामिक आतंकी ने अल्लाह हू अकबर का नारा लगा कर हमला किया था, पर सुरक्षाबलों ने उसे मौके पर ही ढेरकर दिया ,इसी घटना के बाद तसलीमा ने यह ट्वीट किया है ।
असदुद्दीन ओवैसी गरजे नरेन्द्र मोदी और अखिले यादव पर…
असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी के सीएम अखिले यादव और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर गरजते हुए कहा की अखिलेश और मोदी में कोई फर्क नहीं है. दोनों ही विकास के नाम पर जनता को बेवकूफ बनाते हैं. पिता मुलायम सिंह यादव कहते हैं कि अखिलेश मुस्लिम विरोधी है. अब आप पिता पर यकीन करेंगे या बेटे पर. उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने मुलायम, अखिलेश और राजीव गांधी को अपना नेता माना लेकिन उन्होंने इस कौम को सिर्फ छलने का काम किया. इन नेताओं की बुजदिली, नाइंसाफी और उपेक्षा की वजह से हम आपके सामने आ खड़े हुए हैं. हैदराबाद से सांसद ने अखिलेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा ने आतंकवाद के झूठे आरोप में जेल में बंद मुस्लिम लड़कों को छुड़ाने की बात कही थी. लेकिन उस पर कुछ काम नहीं किया गया. तीन तलाक के मुद्दे पर ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार को सिर्फ तीन तलाक की याद क्यों आई. उन्हें गुजरात दंगों की शिकार हुई जकिया जाफरी और दादरी कांड में मारे गये अखलाक की मां की याद क्यों नहीं आई. यह सरकार सिर्फ जुमलों पर चल रही है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही स्लॉटर हाउस बंद करने की बात क्यों कर रही है. पूरे देश में बंद करे.
रोड शो में बोले अखिलेश - 15 लाख नहीं तो 15 हजार ही हर व्यक्ति के खाते में डाल दें
आगरा। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ आगरा में रोड शो पर भी होंगे। आगरा के समीप लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विरोधियों की आलोचना की। उन्होंने नोटबंदी को लेकर भाजपा को आड़े हाथ लिया। सीएम अखिलेश यादव ने बताया कि अब तो किसी के पास 500 रूपए और 1000 रूपए ही नहीं हैं।
अब तो लोगों के खातों में रूपए जमा होना चाहिए। यदि आप 15 लाख रूपए जमा नहीं कर सकते हैं तो फिर केवल 15 हजार रूपए ही लोगों के अकाउंट में जमा करवा दें। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी राज्य को आगे बढ़ाना चाहती है। हम आगरा की बांह का ध्यान रखेंगे यहां का विकास हमारी प्राथमिकताओं में है।
उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि हम विकास को ध्यान में रखकर चल रहे हैं राज्य में विद्युत प्रदाय को बेहतर किया गया है। जब तक विकासवादी सरकार नहीं बनेगी प्रदेश तरक्की नहीं कर पाएगा। इसलिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की सरकार बनाने में हमारी मदद कीजिए। हम विकास को महत्व दे रहे हैं।
15 साल बाद गोधरा दंगे के सभी 28 मुस्लिम आरोपी बरी, एक के भी खिलाफ नहीं मिला सबूत
2002 में गुजरात के गोधरा में ट्रेन को आग लगाने के एक दिन बाद भड़के दंगों के लिए आरोपी बनाये गए सभी 28 आरोपियों को कोर्ट ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है.
इन सभी पर गोधरा में ट्रेन को आग लगाने के एक दिन बाद कलोल तालुका के पलियाड गांव में दंगे फैलाने, आगजनी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा था. कोर्ट ने 31 जनवरी को आदेश देकर कहा था कि इस मामले में आरोपी और पीड़ित के बीच समझौता हो चुका है और 28 फरवरी 2002 को हुई हिंसा को लेकर कोर्ट के सामने पर्याप्त सबूत पेश नहीं किए जा सके. इस आदेश में यह भी कहा गया कि अपराध के दृश्य में पंचनामा साबित नहीं हो रहा है.
इस आदेश में यह भी कहा गया कि अपराध के दृश्य के पंचनामा साबित नहीं हो रहा है. बरी किए गए लोगों में ज्यादातर पलियाड गांव के और बाकी तीन अहमदाबाद के रहने वाले हैं. अडिशनल सेशन जज बीडी पटेल के आदेश के मुताबिक शकीलाबेन अजमेरी, अब्बासमियां अजमेरी, नजुमियां सैयद जैसे गवाह भी कोर्ट में पलट गए और 500 लोगों की भीड़ में से लोगों को पहचानने से इनकार कर दिया.
कोर्ट ने वकील की इस बात से सहमत होते हुए कहा कि इस मामले में जांच ठीक तरह से नहीं की गई और यह बात जांच कर रहे अधिकारी ने भी मानी है. कोर्ट ने कहा कि गवाह भी अपनी बात से मुकर गए, जबकि स्वतंत्र गवाह ने भी अभियोजन पक्ष की शिकायत का समर्थन नहीं किया.