Tamma Tamma Again: Alia Bhatt, Varun Dhawan sizzle in new Badrinath Ki Dulhania song

The second and most anticipated song from Alia Bhatt and Varun Dhawan's next, Badrinath Ki Dulhania is out. The song, Tamma Tamma Again, is a re-imagination of hit 1990's song Tamma Tamma from Thanedaar, featuring Madhuri Dixit and Sanjay Dutt.

The song has been structured around the original song with vocals from Bappi Lahiri and Anuradha Paudwal but has an even more peppy and upbeat vibe to it thanks to a rap verse by Badshah. It could very well be the next Saturday Saturday, a song by Indeep Bakshi and Badshah which got a second life in 2013 when it featured in Humpty Sharma Ki Dulhania.

The title track from the film came out on February 6 and has 18 million views so far.

The film releases on March 10.

on Saturday, 11 February 2017 | , | A comment?

भारत के हर मुसलमान की राष्ट्रीयता हिन्दू है: मोहन भागवत!

यूपी चुनाव आते ही एक बार फिर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक बड़ा बयान दिया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने एक बार फिर कहा है कि भारत में जन्मा हर व्यक्ति हिंदू है. देश की एकता के लिए विविधता को अच्छा बताते हुए मध्य प्रदेश के बैतूल में सर संघचालक ने हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए बुधवार को कहा कि मुसलमानों की इबादत का तरीका अलग हो सकता है, लेकिन उनकी राष्ट्रीयता हिन्दू है.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी को प्रथम चरण के लिए वोट डाले जाएंगे, उससे पहले बैतूल हिन्दू सम्मेलन में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है. हिंदू धर्म के बारे में बोलते हुए भागवत ने कहा कि हमारे धर्म में 33 करोड़ देवी-देवता हैं.

तीन संकल्प भी दिलवाए :

भागवत ने बैतूल में आयोजित इस विशाल हिन्दू सम्मेलन में लोगों से तीन संकल्प लेने की अपील की है. उन्होंने लोगों से कहा कि वे संकल्प लें कि हम सब एक हैं और एक दूसरे के साथ भेद का आचरण नहीं करेंगे. इनके साथ ही भागवत ने लोगों से पर्यावरण संरक्षण और देश का गौरव बढ़ाने वाले कामों को करने का संकल्प लेने को कहा

अंग्रेजों ने टूटा आइना पकड़ा दिया :

भागवत ने कहा कि अंग्रेजों ने हमें टूटा आइना पकड़ा दिया है. उसे देखकर हम आपस में लड़ते-झगड़ते रहते हैं. उस टूटे आइने को फेंक दो और हमारा नया आइना है कि हम एक हैं.

'भारत माता की जय" दिल की भाषा है :

भागवत ने कहा कि 'भारत माता की जय" दिल की भाषा है. इसलिए पूरे देश में कोई भी भाषा बोलने वाला हो, वह भारत माता की जय इन्हीं शब्दों में बोलता है.

भागवत ने हिंदू सम्मेलन में मौजूद लोगों को भारत की विविधता को ही एकता का प्रतीक बताया. साथ ही सभी से जात-पात, भाषा, धर्म से ऊपर उठकर देश के लिए एकजुट होने का आह्वान किया.

on Thursday, 9 February 2017 | , | A comment?

जानिये आखिर 39,000 पाकिस्तानियों को सऊदी ने क्यों निकाला बाहर!

अभी हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तो आतंकवाद पर नकेल कसते हुए मुस्लिम देशों के नागरिकों पर अमेरिका में प्रवेश पर बैन लगाया था. लेकिन सऊदी अरब ने तो अपने ही देशों के नागरिकों पर नकेल कस दी है. पिछले चार महीनों में 39,000 पाकिस्तानी नागरिकों को सऊदी अरब से वापस उनके देश भेजा गया है. इन्हें डिपॉर्ट करने के पीछे वीजा नियमों के उल्लंघन को कारण बताया गया है.

पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा गया :

सुरक्षा सूत्रों का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में सऊदी अखबार ने कहा कि जिन पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा गया है वे वीजा नियमों के उल्लंघन और आतंकी गतिविधियों में लिप्त पाए गए थे. यही नहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें से कई आतंकी संगठन आईएसआईएस के समर्थक भी हो सकते हैं. सऊदी गजट की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कई पाक नागरिक नशीले पदार्थों की तस्करी, चोरी, जालसाजी और शारीरिक उत्पीड़न जैसे अपराधों में भी संलिप्त पाए गए थे. इस रिपोर्ट को तैयार करने में सुरक्षा अधिकारियों की मदद ली गई है और उन्हीं की जानकारी के आधार पर इसे रिपोर्ट का रूप दिया गया है.
सूत्रों के अनुसार बहुत से पाकिस्तानी नशीले पदार्थों की तस्करी, चोरी, जालसाजी और हिंसा के अपराधों में पकड़े गए हैं। इसके मद्देनजर शूरा काउंसिल की सुरक्षा समिति के अध्यक्ष अब्दुल्ला अल सदाउन ने सऊदी अरब में काम के लिए नियुक्ति से पहले पाकिस्तानियों की गहन जांच का आह्वान किया है.

इन सभी घटनाओं को मद्देनजर शाउरा काउंसिल की सुरक्षा समिति के अध्यक्ष अब्दुल्ला अल-सादों ने आदेश दिया कि किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को सऊदी में काम दिए जाने से पहले उसकी अच्‍छी तरह से जांच की जाए. अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि संबंधित विभागों के पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ भी संपर्क स्थापित किया जाए ताकि सऊदी में नौकरी के लिए आने वाले पाकिस्तानी नागरिकों की पृष्ठभूमि और अतीत के बारे में पुख्ता जानकारी प्राप्त करने में आसानी हो. अब्दुल्ला ने आगे कहा कि पाकिस्तान से जो भी सऊदी में नौकरी के उद्देश्‍य के लिए आता है, उसके राजनैतिक और धार्मिक रुझान के बारे में दोनों पक्षों को पूरी जानकारी होनी चाहिए. इसके मद्देनजर शूरा काउंसिल की सुरक्षा समिति के अध्यक्ष अब्दुल्ला अल सदाउन ने सऊदी अरब में काम के लिए नियुक्ति से पहले पाकिस्तानियों की गहन जांच का आह्वान किया है. अल—सदाउन ने कहा, अफगानिस्तान से नजदीकी की वजह से पाकिस्तान खुद आतंकवाद से पीड़ित है. तालिबान चरमपंथी आंदोलन ने खुद पाकिस्तान में जन्म लिया था.

on Wednesday, 8 February 2017 | , | A comment?

तस्लीमा नसरीन ने कहा की दुनिया में कोई अल्लाह नहीं है …

अपने तीखे ट्वीटों से सुर्खियों में रहने   वाली बांग्लादेश की मशहूर लेखिका तसलीमा नसरीन ने  इस्लामिक अल्लाह को ही खारिश कर दिया है ,तस्लीमा नसरीन अपने ट्वीट मैं कहां की दुनिया में कोई अल्लाह ही नहीं है।तस्लीमा नसरीन ने कहा अगर कोई अल्लाह होता तो वह हैवान आतंकियों की खिलाफत करता जो अल्लाह हू अकबर के नारे लगाकर अल्लाह का नाम लेकर लोगों के कत्ल किए जा रहे हैं।

तस्लीमा नसरीन ने जो कहा एक हद तक उनकी बात सही भी लगती है, आपको जानकारी होगी की फ्रांस की राजधानी पेरिस में इस्लामिक आतंकी ने अल्लाह हू अकबर का नारा लगा कर हमला किया था, पर सुरक्षाबलों ने उसे मौके पर ही ढेरकर दिया ,इसी घटना के बाद तसलीमा ने यह ट्वीट किया है ।

on Monday, 6 February 2017 | , | A comment?