Breaking News:अलगाववादी फिर कर रहे हैं कश्मीर को भड़काने की कोशिश –
खुफिया अधिकारियों के मुताबिक, कुलगाम में दो नागरिकों की मौत और कई जख्मी प्रदर्शनकारियों की आंखों की रोशनी चले जाने को लेकर हुर्रियती नेता इसे दबे हुए आंदोलन को फिर भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। इसीलिए उन्होंने 15 फरवरी से ‘कुलगाम चलो’ नाम से जुलुस निकालने का फैसला किया है।
मुसलमानों की बढ़ती आबादी पर लगेगी रोक! मोदी सरकार लाने वाली है ये कड़ा कानून…
हम बात कर रहे हैं असम कि, जहां के कई जिलों में पिछले कुछ दशकों में बंग्लादेशी की घुसपैठियों के कारण मुस्लिम आबादी 80% से ज्यादा हो पहुंच चुकी है। ऐसे तथ्य सामने आए हैं कि असम में जब कांग्रेस और वामपंथियों की सरकार थी यहां बंगलादेशी घुसपैठियों को वोट बैंक के लालच में फर्ज़ी दस्तावेजों के आधार पर भारतीय नागरिकता दी की गई। कांग्रेस के शासनकाल में असम में बंग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से मुस्लिम आबादी 35% तक पहुंच गई थी। क्योंकि बांग्लादेशी घुसपैठिये कांग्रेस के लिए हमेशा से एक मजबूत वोटबैंक रहे हैं, जिसका असम के कई नेताओं ने किया है। आपको बता दें कि असम के कई जिलों में इनकी आबादी 80% तक हो गई है।
मोदी सरकार का एक और ऐतिहासिक कदम –
|
news,
RECENT
|
A comment?