भारत की जनता के बायकॉट से धड़ाम हुआ चीन, 6 साल पीछे पहुंचा। भारत के कदमो में गिरेगा चीन

बीजिंग (28 अक्टूबर):भारत में चीनी सामानों के बायकॉट का असर ड्रैगन के मुद्रा पर भी देखा जा रहा है। चीन की मुद्रा युआन की केंद्रीय समता दर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह वर्षो के सबसे निचले स्तर तक पहुंच गई है। चाइना फॉरेन एक्सचेंज ट्रेड सिस्टम के मुताबिक आन की केंद्रीय समता दर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 122 आधार अंक घटकर 6.7858 हो गई है।

डॉलर के मुकाबले युआन का केंद्रीय समता मूल्य प्रत्येक कारोबारी दिन अंतरबैंक बाजार खुलने से पहले बाजार के विविध घटकों द्वारा पेश मूल्य के भारित औसत के बराबर होता है।

on Friday, 28 October 2016 | | A comment?

भारत का नहले पे दहला, 48 घंटे के भीतर पाकिस्तान को दिया दूसरा झटका। गिर्गिराया पाकिस्तान।

नई दिल्ली| भारत ने इस्लामाबाद स्थित अपने उच्चायोग के एक कर्मचारी को ‘अवांछित’ घोषित किए जाने के लिए शुक्रवार को पाकिस्तान की निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में सहायक कार्मिक और कल्याण अधिकारी सुरजीत सिंह को अवांछित घोषित करते हुए उन्हें परिवार सहित निष्कासित करने का पाकिस्तान का कदम अफसोसनाक व निंदनीय है।”



भारतीय उच्चायोग के अधिकारी को हटाने का मामला

बयान के अनुसार, “पाकिस्तान सरकार ने पूरी तरह निराधार व साक्ष्य रहित इस आरोप के अतिरिक्त कुछ भी पेश नहीं किया है कि उनकी गतिविधियां कूटनीतिक मानदंडों के अनुरूप नहीं थीं। भारत सरकार, पाकिस्तान के इस कदम की निंदा करती है।”
पाकिस्तान का यह कदम भारत में पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी महमूद अख्तर को गुरुवार को जासूसी नेटवर्क चलाने के आरोप में हिरासत में लिए जाने के कुछ घंटों बाद आया।
भारतीय विदेश सचिव एस. जयशंकर ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब कर वीजा अधिकारी अख्तर को 48 घंटे के भीतर वापस भेजने को कहा था।
जवाबी कदम के तौर पर गुरुवार शाम को पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले को तलब किया और भारतीय उच्चायोग के अधिकारी सुरजीत सिंह को अवांछित घोषित करते हुए शनिवार तक देश छोड़ने के लिए कहा।
विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया, “यह स्पष्ट है कि यह कदम बीते दिन पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी महमूद अख्तर को दिल्ली में भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने पर हिरासत में लिए जाने के बाद सोच-समझकर उठाया गया।”

दुखद: भारतीय जवान का सिर कट कर ले गए पाक सैनिक।

श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी के साथ सटे मच्छल सेक्टर में शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना, अल-बदर और जैश के संयुक्त बैट (बॉर्डर एक्शन टीम) दस्ते के हमले में सेना का जवान शहीद हो गया। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी भी मारा गया, लेकिन अन्य आतंकी वापस भाग निकले।
जाते हुए वे शहीद सैन्यकर्मी के शव को अंग-भंग कर गए। हालांकि सूत्रों ने आतंकियों द्वारा शहीद जवान का सिर काटे जाने का दावा किया है, लेकिन रक्षा मंत्रालय ने इस पर कुछ भी कहने से इन्कार करते हुए सिर्फ शव के अंग भंग करने की पुष्टि की है।
शहीद जवान की पहचान 17 आरआर (17 सिख रेजिमेंट) के राइफलमैन मंदीप सिंह के रूप में हुई है। इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग ने इस बर्बरता पर पाकिस्तान सरकार से विरोध जताया है। गौरतलब है कि आठ जनवरी 2013 को पाकिस्तानी सेना राजपूत राइफल्स के जवान हेमराज का सिर काट ले गई थी।
पाकिस्तानी सेना की निगरानी में हमला मच्छल सेक्टर के अंतर्गत बज्जर इलाके में बिल्कुल एलओसी पर देर शाम हुआ। जवानों का एक दल गश्त करते हुए अग्रिम चौकी की तरफ जा रहा था। तभी झाड़ियों में घात लगाकर बैठे पाकिस्तानी सेना के बैट दस्ते ने हमला कर दिया। इससे एक जवान शहीद हो गया।
अन्य जवानों ने जवाबी फायर किया। इसमें एक आतंकी मारा गया। इस दौरान सीमा पार पाकिस्तान से भारतीय चौकियों पर गोलाबारी शुरू हो गई। 24 घंटे के भीतर भारतीय सरहद में घुसकर किया गया यह बैट का तीसरा हमला है। गत गुुरुवार को भी बैट दस्ते ने मच्छल के साथ सटे टंगडार सेक्टर में गोंडा पोस्ट के इलाके में सैन्य गश्तीदल पर हमला किया था।


सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने दावा किया है उसने हफ्ते भर में जवाबी कार्रवाई करते हुए सीमापार 15 पाकिस्तानी रेंजर्स को मार गिराया है। बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक अरुण कुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर लगातार हो रहे संघर्षविराम उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।
अरुण कुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना भी मोर्चे पर आ गई है और रेंजर्स के साथ मिलकर गोलाबारी कर रही है। पाकिस्तान सेना द्वारा इस्तेमाल किया गया गोला-बारूद इसका सुबूत है।

दो नागरिकों की मौत

सीमा पर शुक्रवार को भारतीय चौकियों व रिहायशी इलाकों पर पाकिस्तान की भारी गोलाबारी में पुंछ में एक महिला व अखनूर में एक किशोर की भी जान चली गई।
बता दें कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर 50 से अधिक भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए 82 एमएम व 120 एमएम के बड़े मोर्टार दाग रहा है। सीमा सुरक्षा बल ने भी पाक की गोलाबारी का करारा जवाब दिया। इसमें पाकिस्तानी इलाके में काफी नुकसान हुआ है।

शर्मनाक: पैरों में गिड़गिड़ाती रही महिला और हंसते रहे कांग्रेसी सीएम हरीश रावत , उड़ाया मजाक। तश्वीर हुए वायरल

हल्द्वानी, 28 अक्टूबर। उत्तराखंड के हल्द्वानी में भरी सभा में एक महिला मदद की गुहार लगाते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत के पैरों में गिर गई। कुर्सी पर बैठे सीएम रावत महिला को देखकर हंसते रहे उनका ये हंसता चेहरा मानो देश में सरकारों और जनता के रिश्ते की हकीकत बयां कर रहा था। दरअसल यह महिला वन भूमि की पेच के कारण स्कूलों को ग्रांट न मिलने से आहत थी


यह मामला तब का है जब एफटीआई ग्राउंड में मुख्यमंत्री हरीश रावत आण काथ क्विज प्रतियोगिता देख रहे थे। तभी बिंदुखत्ता निवासी उमा पांडे अचानक मुख्यमंत्री रावत के पास पहुंची और उनके पैरों पर सिर रखकर रोने लगी।
आगे जानें आखिर क्यों महिला ने पकड़े सीएम के पैर
उस महिला का सिर्फ यही कहना था कि बिंदुखत्ता में आदर्श इंटर कॉलेज, जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हाट कालिका इंटर कालेज, चित्रकूट उच्चतर माध्यमिक स्कूल, दानू मांटेसरी स्कूल, मानवता उच्चतर माध्यमिक स्कूल को अनुदान नहीं मिल रहा है।
उसने बताया कि पिछले 13 साल से पांच हजार रुपए के मानदेय पर हाट कालिका इंटर कॉलेज में काम कर रही हैं। उसने ये भी बताया कि वन विभाग के पेच के कारण सरकारी ग्रांट नहीं मिल पा रही है, जबकि अन्य कई भवन बने और वन विभाग का पेच हट गया। कहा कि स्थानीय विधायक एवं श्रम मंत्री हरीश दुर्गापाल तो वोट मांगने के समय हाथ जोड़कर दिखते हैं। उमा काफी देर तक सीएम रावत के पांव पकड़े रहीं। जिसके बाद महिला को हटाने के लिए महिला पुलिस कर्मियों ने काफी प्रयास किया लेकिन असफल रहीं।
सोशल मीडिया ये फोटो वायरल हो रही हैं और लोग सीएम रावत की निंदा कर रहे हैं।
आगे लोगों ने कुछ यूं सोशल मीडिया पर निकाला हरीश रावत पर गुस्सा

"ऐ दिल है मुश्किल" देखने आये दर्शको में आ गयी देशभक्ति, फिल्म छोड़ हुए प्रदर्शन में शामिल



ये खबर बड़ी ही भावुक है, और पटना से है

आज करण जोहर की फिल्म "ऐ दिल है मुश्किल" देशभर के सिनेमाघरो में रिलीज हुई, आप तो जानते ही है की भारत में सेक्युलरो की कमी नहीं जिन्हें किसी चीज से मतलब नहीं
वहीँ भारत में  एक्टिव देशभक्तो की तो भारी कमी hai.


पटना में आज एक अजब नजारा देखने को मिला, सुबह से ही "ऐ दिल है मुश्किल" सिनेमाघरो में लग गयी, "ऐ दिल है मुश्किल" का विरोध करने केवल 3  युवक की सिनेमाघरो के सामने आये थे

ये बिचारे 3 देशभक्त पाकिस्तान परस्त  बॉलीवुड और फ़िल्मबाजों का विरोध कर रहे थे, "ऐ दिल है मुश्किल" देखने के लिए बहुत से सेक्युलर आ रहे थे, परंतु इसी बीच एक अच्छी घटना घटी

हुआ ये की इन 3 देशभक्तो को पाकिस्तान परस्तों के खिलाफ प्रदर्शन करता देख वो लोग भी इनके साथ शामिल हो गए जो "ऐ दिल है मुश्किल" देखने के लिए सिनेमाघर में जा रहे थे
3 देशभक्तो को देख इन सेक्युलरो में भी देशभक्ति की भावना आ ही गयी और वो फिल्म छोड़ प्रदर्शन में शामिल हो गए



3 देशभक्तो के साथ देखते ही देखते लगभग 50 लोग आ गए और उन्होंने जमकर पाकिस्तान परस्त फ़िल्मबाजों के खिलाफ नारेबाजी की और फिल्म के बहिष्कार का ऐलान किया



फिर कुछ देर बाद सभी ने पाकिस्तान परस्तों के पोस्टर भी जलाये और प्रण लिया की किसी पाकिस्तान परस्त फिल्मबाज़ की  कोई फिल्म नहीं देखेंगे
ये नजारा बहुत ही सुन्दर था, जहाँ सेक्युलर तत्वों के दिलों में भी कुछ देशभक्तो ने देशभक्ति की जोत जगा दी 

हिजाब नहीं पहनेंगी हीना सिद्धू, भारतीय शूटर का ईरान में खेलने से इनकार| दिया अपने कट्टर सनातनी होने का परिचय।

ईरान की ओर से विदेशी महिला खिलाड़ियों के लिए हिजाब (स्कार्फ) पहनकर खेलने की अनिवार्यता को भारतीय महिला शूटर ने चुनौती दे दी है। लंदन और रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली पूर्व वर्ल्ड नंबर वन पिस्टल शूटर अर्जुन अवॉर्डी हीना सिद्धू ने तेहरान में होने जा रही एशियाई एयर गन शूटिंग चैंपियनशिप में खेलने से इनकार कर दिया है।

हीना ने नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया को साफ किया है कि उन्हें इस कंपटीशन में हिजाब पहनकर खेलना मंजूर नहीं है। एनआरएआई ने भी उन्हें तीन से नौ दिसंबर को होने वाली इस चैंपियनशिप में खेलने के लिए बाध्य नहीं किया है। हीना के स्थान पर इस चैंपियनशिप के लिए हरवीन सराओ का चयन कर लिया गया है। खास बात यह है कि भारतीय टीम की बाकी सभी महिला शूटर तेहरान में ईरानी नियम के मुताबिक हिजाब पहनकर शूटिंग करेंगी।

एनआरएआई ने इस चैंपियनशिप के लिए 18 सीनियर व जूनियर महिला शूटरों का चयन किया है। इस चैंपियनशिप सुमा शिरूर, हरवीन सराओ और मलायका गोयल जैसी शूटर खेलने जा रही हैं। हीना के पति और उनके कोच कॉमनवेल्थ गेम्स मेडलिस्ट शूटर रौनक पंडित ने अमर उजाला से खुलासा किया कि हीना को निजी तौर पर लगता है कि खेलों के लिए हिजाब पहनने की अनिवार्यता ठीक नहीं है। वह इसके लिए तैयार नहीं हैं।
दूसरे देशों के शूटर भी पहनेंगे हिजाब


रौनक का कहना है कि ईरान में प्रवेश पर किसी भी महिला का हिजाब पहनना और घुटने से नीचे तक लंबा कोट पहनना अनिवार्य है। उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन खेलों के कंपटीशन में हिजाब पहनने के नियम पर आईएसएसएफ को ध्यान देना चाहिए।

ईरान में महिलाओं के हिजाब पहनकर खेलने का दुनिया भर में विरोध शुरू हो गया है। बीते माह ही अमेरिका की ग्रैंड मास्टर नाजी पाइकिड्जे बारनेस ने अगले साल ईरान में होने वाली वर्ल्ड महिला शतरंज में खेलने से इनकार कर दिया।

एनआरएआई अध्यक्ष रणइंदर सिंह ने कहा कि सिर्फ  हीना सिद्धू को एतराज था। उनकी जगह दूसरे शूटर का चयन कर लिया गया है लेकिन बाकी सभी शूटर तेहरान में सिर, कान और मुंह ढंककर ही खेलेंगे। ईरान में हिजाब पहनना जरूरी है। ऐसा सिर्फ भारतीय शूटर ही नहीं बल्कि वहां आने वाले दूसरे देशों के शूटर भी करेंगे। यहां तक ईरान आने वाली विदेशी महिला सैलानियों को भी ऐसा करना पड़ता है। 

on Thursday, 27 October 2016 | | A comment?

जानवरों की लाश खा कर yumm yumm करने वाली वैश्या दिवाली को बता रही जानवरों के लियेअभिशाप।


अनुष्का शर्मा वही अभिनेत्री है जो आमिर खान की हिन्दू विरोधी फिल्म "PK" में भी थी, साथ ही साथ ये पाकिस्तान परस्त भी कम नहीं, ये पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में काम करने का समर्थन भी कर चुकी है इन दिनों मैडम ने दीपावली के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है मैडम बता रही है कि दीपावली पर पटाखे से ध्वनि और वायु प्रदूषण होता है जिस से जानवर मरते है मैडम ने दीपावली को जानवरों के लिए अभिशाप बता दिया परंतु स्वयं इस मैडम की असलियत क्या है, एक नजर आप इसपर देखें!


कराची पहुचकर बोली पूजा भट्ट, "भारत में तनाव की बदबू, यहाँ आकर अच्छा लग रहा है"



अभी अभी महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा भट्ट कराची एयरपोर्ट पर उतरी है, पूजा भट्ट ने कराची पहुचते ही अपने ही देश पर हमला कर दिया

पूजा भट्ट से जब वहां लोगों ने पूछा की "भारत में पाकिस्तानी कलाकारो का इतना विरोध हो रहा है उसपर आपका क्या कहना है "

इसपर पूजा भट्ट ने पाकिस्तान की जमीन पर खड़ा होकर बड़ा ही शर्मनाक बयान दिया है
पूजा भट्ट ने कहा है कि, "सबसे पहले तो मैं बता दूं , मुझे पाकिस्तान आकार बहुत अच्छा लग रहा है मैं ताज़ी हवा में सांस ले पा रही हूँ, भारत की हवा में अभी तनाव की बदबू है"

इसके आगे पूजा भट्ट ने कहा कि, "जैसे हवाई जहाज आते जाते रहते है वैसे ही कलाकार भी आते जाते रहेंगे, कुछ नफरत फैलाने वाले लोग कलाकरो का विरोध कर रहे है, कुछ समय में सब ठीक हो जायेगा"

इसके आगे पूजा भट्ट ने कहा कि, "मैं कोई पहली बार पाकिस्तान नहीं आयी, कई बार आ चुकी हूँ और मुझे यहाँ आकर अच्छा लगता है"

पूजा भट्ट उसी महेश भट्ट की बेटी है, जो भारत में एक प्रमुख पाकिस्तान परस्त है, दुश्मन देश पाकिस्तान की जमीन पर जाकर पूजा भट्ट अपने ही देश के लोगों को नफरत फैलाने वाला बता रही है

देश के लोगों को जरा सोचना होगा की, ये बॉलीवुड के फिल्मबाज कभी पाकिस्तान की बुराई नहीं करते, पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के खिलाफ 1 शब्द नहीं बोलते पर भारत के लोगों को नफरत फैलाने आप बताते है

और भारत के बेशर्म लोग इन पाक परस्तों को हीरो, हेरोइन, सेलिब्रिटी का तमगा देते है

अब देखना है कि ये टिंगड़ा जिहादी KRK अपने वादे पर कायम रहता है या वादे से भागता है




बॉलीवुड के छुटभैये अभिनेता, माचिस की तिल्ली जितनी साइज वाले टिंगड़े जिहादी कमाल रशीद खान का कहना है कि, कल रिलीज होने वाली 2 फिल्मों में से

"करण जौहर की फिल्म "ऐ दिल है मुश्किल" हिट होगी, वहीँ अजय देवगन की फिल्म "शिवाय" पिट जायेगी"

कमाल रशीद खान ने ये भी कहा कि, "शिवाय एक बुरी फिल्म है और अगर वो हिट हुई तो मैं अजय देवगन का नौकर बन जाऊंगा"

आपको बता दें कि कल यानि 28 अक्टूबर को करण जौहर की फिल्म "ऐ दिल है मुश्किल" जिसमे 2 पाकिस्तानी कलाकार है वो रिलीज हो रही है
साथ ही साथ अजय देवगन की फिल्म "शिवाय" भी रिलीज हो रही है

देश के राष्ट्रवादी लोगों ने करण जौहर की फिल्म के बहिष्कार की बात कही है, परंतु भारत में देशद्रोही सेक्युलरों की तादात भी कम नहीं है
खैर, अब देखना ये है कि टिंगड़ा जिहादी KRK "शिवाय" के हिट होने पर अपना वादा निभाता है या वादे से भागता है।

शर्मनाक: पाकिस्तान POK में ड्यूटी कर रहे सैनिको को सप्लाई कर रहा "वैश्याएं", ताकि ड्यूटी से ना भागे सैनिक। इस्लाम वापस अपनी औकात पे।

ये कहना अब बहुत ही आसान हो गया है की, इस्लामिक पाकिस्तान अपने असली धंधे पर उतर गया है और वो है वैश्यावृत्ति का धंधा
जी हां, रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी सेना में इन दिनों तनाव का माहौल है

दरअसल उडी हमले के बाद से ही पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और जम्मू कश्मीर सीमा पर ड्यूटी कर रहे पाक सैनिको और रेंजर्स में भारत द्वारा हमले का डर है
साथ ही साथ भारत के सुरक्षाबल भी इन दिनों लगातार 1 के बदले 5 से अधिक पाकिस्तानियों को मार रहे है, पाकिस्तान की 1 गोली का जवाब 10 गोलियों से दे रहे है

इन्ही घटनाओ के कारण बहुत से पाकिस्तानी सेना के बड़े अफसर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में ड्यूटी करने से इनकार कर रहे है साथ ही साथ पाकिस्तानी रेंजर्स और उसके अफसर भी भारतीय  सीमा पर ड्यूटी करने से डर रहे है और छुट्टियों की अर्जियां लगातार पाकिस्तानी सेना मुख्यालय में आ रही है

अब सूत्रों के हवाले से खबर आयी है की, पाकिस्तान अब अपने सैनिको को "सेक्स" का लालच दे रहा है, पाकिस्तानी सेना व् पाकिस्तानी सरकार अपने सैनिको को बंकरो और सीमा में बने अड्डो पर "वैश्याओं" की सप्लाई कर रही है
ताकि पाकिस्तानी सैनिक "सेक्स" और "वैश्याओं" के लालच में ड्यूटी करते रहे और छुट्टियों की लगातार आ रही अर्जियों में कमी आ सके
खबर के मुताबिक पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में पाकिस्तान ने सैनिको और रेंजर्स के लिए 600 से अधिक "वैश्याओं" को कराची और लाहौर से भेजा है

एक और खबर ये भी है की, पाकिस्तान के उत्तरी पश्चिम सीमा यानि अफगानिस्तान सीमा पर ड्यूटी कर रहे पाक सैनिक भी "वैश्याओं" की मांग कर रहे है, उनका कहना है की वो भी कड़ी ड्यूटी कर रहे है, जिसके कारण पाक सेना में तनाव भी बढ़ चूका है
कदाचित पाकिस्तान अब और "वैश्याओं" की भी तलाश में लगा है ताकि उत्तरी पश्चिम सीमा पर ड्यूटी कर रहे सैनिक नाराज न हो जाएं 

इस्लाम पर इरफ़ान खान का हमला कहा की हमारी बहु बेटियों के लिए हिन्दुवो को लरना पर रहा है बहुत शर्मनाक है ये।

अपनी बेबाक सोच के लिए जाने जाने वाले इरफ़ान खान ने हलाला और ट्रिपल तलाक का मामला उठाया है उनका कहना है की शर्म आनि चाहिए हमें की हमारे लिए हिन्दुवो को लरना पर रहा है और मुस्लिम उल्टा उनका विरोध कर रहे है।
इस्लाम छोरने का ऐलान पहले क्र चुके है इरफ़ान खान।

on Wednesday, 26 October 2016 | | A comment?

शर्मनाक(Must share) : अनुष्का ने दिवाली को बताया प्रदुषण और हल्ला वाला त्यौहार वही ईद और बकरीद को बताया शंति का त्यौहार।


बॉलीवुड के फिल्मबाज़ कितने हिंदू विरोधी है ये आप  पहले से जानते है परंतु आज हम अनुष्का शर्मा जो सेक्युलर भारतीयों की रोल मॉडल है
उसकी एक बेशर्मी दिखाएँगे, ऐसी बेशर्मी केवल फ़िल्मबाजों से ही उम्मीद की जा सकती है

ये वो अनुष्का शर्मा है जो ईद को छोड़िये बकरीद पर भी सबको शुभकामना देती है, ईद और बकरीद को बेहद अच्छा बताती है
परंतु दीपावली आयी नहीं और दीपावली पर शोर, जानवरो की मौत, पक्षियों की मौत की बात कर दीपावली पर अपना सेकुलरिज्म दिखाने लगी

ये बॉलीवुड के फिल्मबाज़, साल भर AC कमरो से बाहर नहीं आते, और दीपावली के दिन "ओजोन लेयर" और प्रदुषण की बात करते है
शूटिंग करते हुए दिन रात जनरेटर जलाते है, डीजल से इनके जनरेटर दिन रात जलते है वो भी साल के सभी दिन, परंतु प्रदुषण की बात इनको दीपावली पर याद आती है

आप सबसे पहले देखें अनुष्का शर्मा की बेहद बेशर्मी भरी करतूत

 NOTE : क्या आपने कभी ऐसे फ़िल्मबाजों को नए साल पर पटाखों के प्रदुषण पर बोलते सुना है, दीपावली से 30 गुना अधिक पटाखे पुरे दुनिया में नए साल पर फोड़े जाते है

अनुष्का शर्मा बता रही है की, दीपावली पर हिन्दू समाज निर्दयता करता है, शोर करता है, जानवरो का क़त्ल करता है
इस जैसे फिलबाजो की औकात नहीं की "बकरीद" पर कुछ बोल सके, इनकी हैसियत नहीं की आतंकवाद के खिलाफ कुछ बोल सके, बस हिन्दुओ को नीचा
दिखाने का ठेका इन फ़िल्मबाजों ने ले रखा है

आपको बता दें की वही अनुष्का शर्मा है जो करण जोहर की फिल्म "ऐ दिल है मुश्किल" में भी है वो भी पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान के साथ
क्या इस धूर्त अभिनेत्री ने उडी हमले पर कुछ बोला, पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ 1 शब्द बोला, बस चले आते है ऐसे लोग हिन्दुओ में हीन भावना डालने

आखिर इन लोगों को होली दीपावली में समस्या नजर आती है, बकरीद पर करोडो जानवरो का खून सड़को पर बहता हुआ नजर नहीं आता
ये वही अनुष्का शर्मा है जो आमिर खान की हिन्दू विरोधी फिल्म "PK" में भी थी

भारत के लोग भी जरा शर्म करे, जो उन्होंने इस जैसे घिनोने दोगले लोगों को सर पर बिठा रखा है, दीपावली को बुरा बताने वाले  बकरीद "पीसफुल"
बताते है,  इन लोगों को दीपावली पर प्रदुषण नजर आता है परंतु नए साल पर दुनिया भर में दीपावली से भी 20 गुना अधिक पटाखे फोड़े जाते है
उसपर इनकी बोलने की हैसियत तक नहीं, देश के लोग जरा सोचे इन फ़िल्मबाजों के बारे में

NOTE : THE MORE YOU TOLERATE THESE BOLLYASTARDS THE MORE THEY LL SIT ON YOUR HEAD

नोट : आप इन फ़िल्मबाजों को जितना अधिक सहोगे ये फिल्मबाज़ उतना अधिक जहर भारत के मूल लोगो (हिन्दुओ) के खिलाफ उगलेंगे 

10,000 में मिल रहा है iphone , एडवांस बुकिंग चालू है...

त्योहारों के मौसम में trixpedia.com आपको सरे सामान 50% पर देगा।
सरे सामन अमेज़न से आयेंगे 100% असली रहेंगे।
This will be possible from carding method whoch is illegal but we will do the carding to you.
अगर आपको भी carding करवाना है तो send us msg on whatsapp at 8507246250.

बड़े डील पर discount मिल सकता है।

on Tuesday, 25 October 2016 | | A comment?

दीवाली में पाए 60% की आकर्षक छुट इन ऑनलाइन साइट्स पर। आधी कीमत में मिल रही लैपटॉप और मोबाइल

दीपावली के शुभ अवसर पर ई-काँमर्स वेबसाईट पर दिवाली सेल चल रही है.

इस सेल में कई तरह के गैजेट्स जैसे इलेक्ट्राँनिक्स, क्लाँथ, फुटवेयर, होम अप्लायंस, फर्नीचर इत्यादी कई तरह की प्राँडक्ट्स मिल रहे हैं. जो लोग आँनलाईन प्रोडक्ट मंगवाते हैं उन्हें कम कीमत पर मिल जाते हैं. और साथ ही डिलीवरी, EMI, कैशबैंक, गिफ्ट कार्ड्स जैसे कई आँफर भी मिल जाते हैं. लेकिन आँनलाईन शाँपिंग के दौरान कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
आँनलाईन शाँपिंग के लिए जांच परख लेना चाहिए की कौन सा वेबसाईट सही है या गलत है. हमें शाँपिंग करते समय सबसे पहले सभी वेबसाईट का सिलेक्शन करना बहुत जरूरी है. क्योंकि प्रोडक्ट की जो क्वालिटी होती है वो आपके पैसे से जुड़ी होती है. ऐसे में आप किसी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसकी कीमत बाजार में पता करें और बाद में देखें की आँनलाईन शाँपिंग करनें में कितना फायदा हो रहा है. साथ ही प्रोडक्ट की डिलीवरी कब मिलेगी. यहाँ चल रहा है दमदार ऑफर.. www.flipkart.com, www.snapdeal.com, www.amazon.in, www.shopclues.com,

भारत करेगा पाकिस्तान पर हमला और बड़े बड़े देशो का समर्थन पूरी जानकारी के लिए क्लिक करे।

मित्रों!! आप को ये जानना चाहिए कि भारत पाकिस्तान से युद्ध करने से क्यों पीछे हट रहा है ... ध्यान से पूरा पढना..
यह पोस्ट लाइक्स के लिए नहीं लिखी है, पढ़कर कुछ सकारात्मक लगे, अंतरात्मा जागे तो शेयर अवश्य करें..
.दरअसल प्रधानमंत्री मोदी की ये हालत कांग्रेस और वामपंथियों ने कर रखी है। उन्होंने भारत के रक्षा तंत्र को कहाँ पंहुचा दिया है...
● वामपंथी और कांग्रेसियों ने 10 साल में कितने आयल रिजर्व बनाये??

युद्ध सिर्फ बयान से नहीं लड़े जाते...
आयल रिजर्व भारत के पास कितने दिनों का था जब मोदी ने सत्ता संभाली?
सितम्बर 2015 से मोदी सरकार नए आयल रिजर्व बना रही है जिससे की
सेना को हिम्मत मिले..


● युद्ध के लिए कम से कम 40 दिन की सामग्री होनी चाहिए.. इटली वाली बाई और मौनी बाबा की कृपा से सेना के पास 40 दिन तक चलने वाला सिर्फ 10 फीसदी गोला बारूद ही था..
● चीन के पास 60 से 80 दिन का रिजर्व है और भारत के पास??
कांग्रेस ने सिर्फ 7 दिन का रिजर्व रख छोड़ा था..और बाते करेगे कि मोदी क्यों युद्ध नहीं कर रहा..
●उन 10 साल में सेना को इतना तबाह कर दिया गया की भारतीय सेना का जनरल तुम्हे चिट्टी लिखता रहा,चिल्लाता रहा की भारत की सेना के पास लड़ने को हथियार नहीं है परंतु 10 साल तक भारत सरकार के लोग 2G, 3G, जीजा G ,कॉमनवेल्थ और कोयला घोटालों में ही मस्त रहे।
● विमानों खरीद में इतनी घटिया दलाली की राजनीति चली की दलाली न मिलने के कारण 10 साल में विमानों को खरीदने का आर्डर नहीं दे पाये वो तो भला हो नरेंद्र मोदी का जिन्होंने "राफेल डील" को खुद ही फ़्रांस जा के फाइनल करके हताश हो रही एयरफोर्स को नयी हिम्मत दी वरना कांग्रेस का बस चलता तो उड़नता बुत बन चुके आउटडेटेड MIG में ही मरने देती वायुसेना के पायलटों को..यही डील कांग्रेसियों ने पहले फाइनल कर दी होती तो आज तक ये विमान हमारे एयरफ़ोर्स के हैंगरों में पहुच चुके होते..
● गलती से कांग्रेस ने हेलीकॉप्टर और सेना के ट्रक खरीद लिए तो उसे "ऑगस्टा वेस्टलैंड हेलीकाप्टर घोटाला" और "टाट्रा ट्रक घोटाला" नाम से ये देश जानता है..
● अब आते हैं नौसेना की स्थिति पर, क्या हालात बना दी कांग्रेसियों ने 2004 से 2014 तक हादसों की झड़ी लगा दी और नौसेना की शान INS सिंधुरक्षक का खड़े खड़े तबाह हो जाना और 18 नौसैनिकों का मरना वो जख्म है जिसे सिर्फ एक हादसा नहीं माना जा सकता था....
नौसेना प्रमुख एडमिरल डीके जोशी ने तो इस्तीफा दे दिया मगर उसके बाद फिर हादसे का होना ये बताने को पर्याप्त था की 10 सालों में नैवी वारशिप का रखरखाव हुआ ही नहीं या हुआ भी तो बड़ी हथियार दलाल लाबी इसमें सम्बद्ध थी..
● घोटाले और मुफ्तखोरी से तबाह देश का खजाना तुमने मोदी को दिया था जो कोई युद्ध नहीं झेल सकता था.. यही कारण है की उस देश के खजाने को भरने के चक्कर में आज मोदी जी कभी सेस बढ़ाते हैं तो कभी पेट्रोल डीजल पर वैट बढ़ा के देश को मजबूत करते है और हमारी थोक के भाव गालियां भी सुनते हैं....
● कुछ लोगो की नौटंकी तो चलती रहती है। फ्री के वाईफाई, फ्री के बिजली,फ्री के पानी पर। अगर युद्ध हुआ तो ऐसे लोगों को जीत हार से मतलब नहीं होगा उन्हें मतलब होगा युद्ध के बाद निश्चित बढने वाली महंगाई से..
महंगाई बढ़ गई जी..मोदी ने टैक्स लगा दिया जी...ऐंड सो आन ।
.
★★★ अब कुछ मानसिक रूप से अपरिपक्व बच्चे, ये कहेंगे की अब तो मोदी है जो करना है कर लो.
..तो भाई जहाजो के आर्डर मोदी खुद फ़्रांस में देकर आया है...जहाज का आर्डर दिया है न की पिज्जा का जो दो मिनट में बनकर आधे घंटे में आ जाये, कुछ साल लगेंगे बनाने और डिलिवरी में..सेना का आधुनिकीकरण जारी है.नए आयल रिजर्व अगस्त सितम्बर 2015 से बनने शुरू हो गए..
करोडो के हथियारों की खरीद को रक्षामंत्री मनोहर
पारिकर ने अप्रूव कर दिया. कांग्रेस की चहेती हथियारों की दलाल लाबी को भगा दिया गया है..
एक एक सौदे पर PMO की नजर है...!!! आपलोग भी अपनी नजर बनाये रखें!!!
धैर्य रखें अच्छे दिनो का आगाज हो चूका है।।
ये पोस्ट अगर आप अनपढ़ मतदाताओं और आम जनमानस को समझा सकें तो ये आपका समस्त देशप्रेमियों पर अहसान होगा!

on Monday, 24 October 2016 | | A comment?

खुलाशा : नए कलाकारों को सिनेमा में काम देने के बहाने करते है यौन शोषण।

कुछ दिन पहले तक जिस कलाकार का साथ दे रहे थे करण आज उसने दिया एक बार बयान कहा की मैं सो चूका हु करण के साथ।
आपको हो की कुछ दिन पहले फवाद के समर्थन में सबसे आगे थे करण।
हलाकि करण जोहर इसको मानने से इंकार कर रहे है...
इस बयान के बाद उनकी अगली फिल्म को झटका ल्स्ग सकता हसी। करण के तरफ से जारी बयान में कहा गया की अब वो किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को काम नहीं देंगे।


इससे सभी पाक पर्सस्तीयो की सायद अक्ल ठिकाने आ जाये।
खैर आपलोग अधिक से अधिक शेयर करके करण की सच्चाई फैलाये।
और ए दिल है मुस्किल का बहिस्कार जरूर करे।

पापिस्तान का सलमान को तोहफा बैन किये उसके सारे शो। पाक पर्सस्ती के कारन भारत में भी हो रहा बहिस्कार।

जिस पाकिस्तान के लिए सलमान अपने देश और भारत की जनता से जंग लार रहे थे उसी देश ने सलमान को उन्स्की औकाद दिखा दी।

बैन कर दिए सलमान के सरे शो और हिंदुस्तान भी उसका बहिस्कार कर रहा है।
जल्द ही यह भी शाहरुख़ और आमिर जैसे रास्ते पे आएगा।
जय हिन्द।।।।।

8 साल की बच्ची ने पुछा आमिर से ऐसे 12 प्रश्न जिसको देखकर आप हैरान हो जायेंगे। विडियो देखे या पोस्ट पढ़े।

दंगल के आमिर खान से कुछ सवाल.....?????
1:अगर गाय को घास खिलाने से धर्म होता हो या नहीं लेकिन उसका पेट जरूर भरता है लेकिन अपने धर्म गुरु के कहने से आप तो बकरे को काटते हैं आपने इसका विरोध क्यों नहीं किया....?????

2:अगर माता रानी के दरबार और अमरनाथ जाने से धर्म नहीं होता है तो मक्का मदीना जाने से कैसे हो सकता है , आपने मक्का मदीना का विरोध क्यों नहीं किया....?????
3:अगर मंदिर बनाना धर्म नहीं तो आपने मस्जिद बनाने का विरोध क्यों नहीं किया जबकि सर्वे बताते हैं कि देश में मंदिर के अनुपात में मस्जिद बनाने में भंयकर तेजी आई है वो भी सरकारी पैसे से ....???
4:अगर शिवजी को दूध चढ़ाने से अच्छा किसी भूखे को दान देना अच्छा है तो देश में लोग ठण्ड से ज्यादा मर रहे है आपने मज़ार की चादर का विरोध क्यों नहीं किया.....????
5:अगर पैदल तीर्थो पर जाना धर्म नहीं तो या हुसैन करके अपना खून बहाने से कैसे धर्म हुआ जबकि उस खून को धोंने के लिए आप लोग अरबो लीटर साफ़ पानी ढोलते है जो किसी प्यासे की प्यास बुझा सकता था , आपने उसका विरोध क्यों नहीं किया....????
6:अगर क्रिश्चियन लालच देकर धर्म परिवर्तन कर रहे है तो आपने इस्लामिक स्टेट का विरोध क्यों नहीं किया जबकि इसमें तो मौत का तांडव हो रहा है....???
7:अमृतसर से कश्मीरीयो को आपदा के समय लाखो लोगो को खाना दिया और आपने उन्ही को खाने के लिए भीख मांगते दिखाया जबकि सबसे ज्यादा गरीब मुस्लिम है ....????
8:क्या सारे हिन्दू धर्म गुरु पाखंडी होते है जबकि सबसे ज्यादा पाखंडी और धर्म के नाम पर अन्धविश्वास फैलाने में मुस्लिम धर्म गुरु आगे हैं आपने उनका विरोध क्यों नहीं किया...????
9:आपने बताया मुस्लिम लड़के इतने अच्छे और वफादार होते हैं तो 90% आतंकी मुस्लिम लड़के होते हैं आपने ये क्यों नहीं दिखाया....????
10:अगर आप कहते हैं कि धर्म गुरु मंदिर का विरोध करने पर भगवान् की निंदा का डर बताते हैं तो आपने इस्लाम में ईश निंदा के जुल्म में मौत की सजा दी जाती है इसका विरोध किस डर के कारण नहीं किया....????
11:खान बंधू स्टारर मूवी में नायिका का पात्र हमेशा हिन्दू और नायक हमेशा मुस्लिम क्यों होता है
आमिर खान जी हिन्दू धर्म या अन्य धर्म करने से पुण्य मिलता हो या ना मिलता हो , धर्म होता हो या ना होता हो लेकिन किसी का बुरा तो हरगिज़ नहीं करते लेकिन
इस्लाम के नाम पर पूरी दुनिया की क्या हालात है आज सभी जानते है अगर आपको वाकई में सिस्टम सुधारना ही था तो आपने शुरुआत वही से क्यों नहीं की क्यों आपने मुस्लिम लड़के को इतना वफादार बताया आपने ये क्यों नहीं बताया की लाखो हिन्दू लडकियाँ मुस्लिम लड़को से शादी करने के बाद वैश्या वृति में धकेल दी जाती है....????
मेरा सिर्फ इतना अनुरोध है कि इस माध्यम से ये हम सब के दिल और दिमाग में क्या बिठाना चाहते हैं अपने विवेक से सोचे और समझे और अगर आपको लगे की ये सत्य है तो सचेत ही जाए और इस पाकिस्तानी परस्त भांडों की फिल्म को न देखे........!!!!!

जरूर शेयर करे: पाकिस्तान की हुइ हालत पतली ब्रिटेन से कहा की भारत से बात करवा दो।

इस्लामाबाद, 24 अक्टूबर। पाकिस्तान ने ब्रिटेन से अनुरोध किया है कि वह भारत से बातचीत दोबारा शुरू कराने में उसकी मदद करे।
विदेश मामलों में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विशेष सहायक तारिक फातमी ने ब्रिटेन के सुरक्षा सलाहकार मार्क ल्याल ग्रांट के साथ बातचीत में यह अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से अपने ऐतिहासिक रिश्ते और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य होने के नाते ब्रिटेन को कश्मीर में हो रही हिंसा को रोकने और भारत के साथ बातचीत दोबारा शुरू करने में भूमिका निभानी चाहिए। इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए जरूरी है कि भारत और पाकिस्तान बातचीत फिर शुरू करें और मिल-बैठकर अपने सारे विवाद निपटाएं।
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक इस बैठक के दौरान क्षेत्रीय सुरक्षा और परस्पर रिश्तों पर विस्तार से बातचीत हुई। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का दावा है कि इस दौरान ब्रिटेन ने क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए पाकिस्तान के प्रयासों को स्वीकार किया और माना कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान की भूमिका अहम रही है और इस दौरान उसे भी काफी नुकसान झेलना पड़ा है।
इसके साथ ही फातमी ने अफगानिस्तान में पाकिस्तान के कथित शांति प्रयासों के बारे में भी ब्रिटिश सुरक्षा सलाहकार को जानकारी दी।

Must Share :वरुण गाँधी का असलील विडियो निकला फर्जी सोनिया गाँधी की थी साजिस। congress exposed.

कांग्रेस पता नहीं अपनी पार्टी बचाने के लिए क्या क्या नहीं करेगी।
अभी हल में ही बीजेपी के नेता वरुण गाँधी जी पर झूटे आरोप लगाने से भी पीछे नहीं हटी।
खैर अब जब वो विडियो नकली निकल गया है तब से येअपना मुह छुपाते भाग रहे है।
शेयर करे और कांग्रेस की पोल खोले।

जरूर शेयर करे: अगर हिन्दुवो में हलाला की प्रथा होती तो इसका बहुत विरोध होता, शर्म आनी चाहिए मुस्लिमो को: इरफ़ान खान

कई बार समाज की बुराइयों पर आवज़ उठा चुके इरफ़ान खान ने इस बार अपने ही धर्म पर ऊँगली उठाया कहा की हलाला समाज की एक कुरीति है और इसको जल्द से जल्द बंद करना चाहिए।
3 तलाक वाले बात पे उन्होंने कहा की ये जितनी जल्दी ख़त्म हो उतना अच्छा है क्यूकी इससे कितने ही घर बर्बाद हो चुके है।।

अगर आप सहमत है तो जरूर शेयर करे।
जय हिन्द।

करण जौहर का बार बयान कहा की हिंदुस्तान में लोग मुझे gay कहते है। फवाद के साथ एक रात सो चुके है...

कुछ दिन पहले तक जिस कलाकार का साथ दे रहे थे करण आज उसने दिया एक बार बयान कहा की मैं सो चूका हु करण के साथ।
आपको हो की कुछ दिन पहले फवाद के समर्थन में सबसे आगे थे करण।
हलाकि करण जोहर इसको मानने से इंकार कर रहे है...
इस बयान के बाद उनकी अगली फिल्म को झटका ल्स्ग सकता हसी। करण के तरफ से जारी बयान में कहा गया की अब वो किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को काम नहीं देंगे।


इससे सभी पाक पर्सस्तीयो की सायद अक्ल ठिकाने आ जाये।
खैर आपलोग अधिक से अधिक शेयर करके करण की सच्चाई फैलाये।
और ए दिल है मुस्किल का बहिस्कार जरूर करे।

on Sunday, 23 October 2016 | | A comment?

मोदीजी आप बलूचिस्तान पर कब्ज़ा कीजिये बाकि मैं देख लूंगा : पुतिन।( भक्तो करो शेयर मोदी जी अब ब्रांड है)

जबसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और बलूचिस्तान का मुद्दा उठाया है  तब से ही बलोचिस्तान के अंदर तथा दुनिया में, बलूचिस्तान को लेकर माहौल गरमाया हुआ है

अब सोशल मीडिया पर ये जानकारी साझा की जा रही है जिसमे बलूचिस्तान पर भारत को रूस का साथ मिलता दिख रहा है  बताया जा रहा है की रुसी राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन का संकेत है की भारत बलूचिस्तान को आज़ाद करवाये और उसपर कब्जा करे, रूस भारत का साथ देगा

ये जानकारी राष्ट्रवादी पोस्ट्स डालने वाले “बीइंग हिन्दू” समूह ने डाली है

Must share: खुलाशा : जाने क्यू महात्मा गोडसे ने कुकर्मी गाँधी को मारा। थोर समय लगेगा लेकिन सभी जरूर पढ़े।

शेयर करना ना भूले।
भारत में अक्सर लोग ये सोचते हैं कि नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या इसलिए की थी क्योंकि महात्मा गांधी पाकिस्तान को 55 करोड़ रूपए देने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले के विरोध में आमरण अनशन पर बैठ गए थे.
यह बात पूरी तरह सत्य नहीं है. नाथुराम गोडसे द्वारा की गई गांधी की हत्या के पीछे असल कारण कुछ ओर था.
बात जनवरी 1948 की है. गोडसे दिल्ली आए थे.
वर्ष 1947 में भारत का बंटवारा हो गया था. पाकिस्तान से बड़ी तादाद में पलायन करके हिंदू भारत आ रहे थे. पाकिस्तान से आने वाली ट्रेनों में न केवल हिंदुओं की लाशे आ रही थी बल्कि वहां से महिलाओं का शील भंग कर भारत भेजा जा रहा था.
22 अक्तूबर 1947 को पाकिस्तान ने कश्मीर पर आक्रमण कर दिया तो दूसरी ओर पाकिस्तान से लाशे और हिंदू शरणार्थी आने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा था. इसी बीच माउंटबैटन ने भारत सरकार से पाकिस्तान सरकार को 55 करोड़ रुपए की राशि देने का परामर्श दिया था. आक्रमण और पलायन को देखते हुए केन्द्रीय मन्त्रीमण्डल ने उसे टालने का निर्णय लिया.
लेकिन गान्धी जी उसी समय यह राशि तुरन्त पाकिस्तान को दिलवाने के लिए आमरण अनशन पर बैठ गए. गोडसे जैसे तैसे इस बात को सहन कर गए. बावजूद इसके गांधी जी से नाराज गोडसे के मन में अभी तक उनकी हत्या कोई खयाल नहीं आया था.
अभी तक बंटवारे, हिंदूओं का कत्लेआम और महिलाओं के साथ बलात्कार को लेकर गोडसे का गुस्सा जिन्ना और मुस्लिमों के प्रति अधिक था न कि गांधी जी के प्रति. दिल्ली में गोडसे पाकिस्तान से आने वाले हिंदू शरणार्थियों के कैंपों घूम घूम लोगों की सहायता के कार्य में लगा था.
इसी बीच गोडसे की नजर पुरानी दिल्ली की एक मस्जिद पर गई जहां से पुलिस जबरदस्ती हिंदू शरणार्थी को बाहर निकाल रही थी. गौरतलब है कि शरणार्थी मंदिर और गुरूद्वारों में शरण लिए थे. जब कोई जगह नहीं मिली तो बारिश और सर्दी से बचने के लिए पाकिस्तान से आए शरणार्थियों ने एक खाली पड़ी मस्जिद में शरण ले ली. जैसे ही यह बात गांधी को पता चली तो वे उस मस्जिद के सामने धरने पर बैठ गए और शरणार्थियों से मस्जिद खाने करवाने के लिए सरकार पर दवाब बनाने लगे. जिस वक्त पुलिस लोगों को मस्जिद से बाहर निकाल रही थी. उस समय गोडसे भी वहां मौजूद थे.
बारिश से भीगे और सर्दी ठिठुरते बच्चों को रोते और कांपते देखकर गोडसे का मन रोने लगा. गोडसे ने उस वक्त निर्णय लिया कि बस बहुत हुआ. अब इस महात्मा को दुनिया से जाना होगा. ये शब्द गोडसे के हैं और बतौर गोडसे उन्होंने उसी वक्त प्रण किया कि वो अब गांधी का वध कर देगा.
गांधी शुरू से ही मुस्लिम तुस्टीकरण की नीति के आगे झुकते रहे. जिन्ना की जिद के आगे झुककर देश का विभाजन स्वीकार कर बैठे. लाखों लोग मारे गए और बेघर हुए.
गोडसे का कहना है कि एक बार देश यहां तक भी गांधी जी के निर्णयों को स्वीकार कर लेता लेकिन वे जिस प्रकार अपनी जिद को मानवता और देश से बड़ी साबित करने के लिए अनश्न की आड़ में ब्लैकमेल कर रहे थे. उसको देखकर उसने तय किया की हिंदू और भारत को बचाने के लिए उसे अपने जीवन में गांधी की हत्या जैसे कर्म भी करना पड़ेगा.
गौरतलब है कि गोडसे ने स्वतंत्रता के आंदोलन में गांधी जी के द्वारा उठाए कए कष्टों और उनके योगदान की सराहना भी की है. लेकिन गांधी द्वारा मुस्लिमों को प्रश्न करने के लिए जिस प्रकार एक पक्षीय निर्णय लिए जा रहे थे. उससे गोडसे खुश नहीं था.
यही कारण है कि महात्मा गांधी की हत्या को हत्या न बताकर गोडसे ने उसे वध की संज्ञा दी और अपने इस कार्य के लिए निर्णय इतिहास पर छोड़ दिया कि अगर भविष्य में तटस्थ इतिहास लिखा जाएगा तो वह जरूर इस पर न्याय करेगा.
भगवान एक दिन न्याय जरूर करेगा और देश और धर्म के लिए अपना सब कुर्बान करने वाले गोडसे जी को न्याय जरूर मिलेगा...

Must Read & Share: पाक कलाकार को हिंदुस्तान में काम नहीं मिलना चाहिए, यहाँ कमाए पैसो से आतंकवादियों को फण्ड मिलता है

अभी जहा पूरा हिंदुस्तान 2 भागो में बट गया है वही फिल्म अभिनेता इरफ़ान खान का बार बयान सामने आया है.........
एक अंग्रेजी अख़बार Times of India में दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा की पाक समरथक पाक जा सकते है...........
सूत्रों की माने तो ये बयान कारन जोहर पर था जिन पर कल फवाद ने sex करने का इल्जाम लगाया था।
अगर आप भी इरफ़ान खान का समर्थन करते है तो अधिक से अधिक शेयर करे।
जय हिन्द ।।

करन जोहर फिल्म में काम देने के बदले करते है अभिनेताओ का यौन शोषण: फवाद खान। देखे विडियो

कुछ दिन पहले तक जिस कलाकार का साथ दे रहे थे करण आज उसने दिया एक बार बयान कहा की मैं सो चूका हु करण के साथ।
आपको हो की कुछ दिन पहले फवाद के समर्थन में सबसे आगे थे करण।
हलाकि करण जोहर इसको मानने से इंकार कर रहे है...
इस बयान के बाद उनकी अगली फिल्म को झटका ल्स्ग सकता हसी। करण के तरफ से जारी बयान में कहा गया की अब वो किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को काम नहीं देंगे।


इससे सभी पाक पर्सस्तीयो की सायद अक्ल ठिकाने आ जाये।
खैर आपलोग अधिक से अधिक शेयर करके करण की सच्चाई फैलाये।
और ए दिल है मुस्किल का बहिस्कार जरूर करे।

कारन जोहर फिल्म में काम देने के बदले करते है अभिनेताओ का यौन शोषण: फवाद खान। देखे विडियो

कुछ दिन पहले तक जिस कलाकार का साथ दे रहे थे करण आज उसने दिया एक बार बयान कहा की मैं सो चूका हु करण के साथ।
आपको हो की कुछ दिन पहले फवाद के समर्थन में सबसे आगे थे करण।
हलाकि करण जोहर इसको मानने से इंकार कर रहे है...
इस बयान के बाद उनकी अगली फिल्म को झटका ल्स्ग सकता हसी। करण के तरफ से जारी बयान में कहा गया की अब वो किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को काम नहीं देंगे।


इससे सभी पाक पर्सस्तीयो की सायद अक्ल ठिकाने आ जाये।
खैर आपलोग अधिक से अधिक शेयर करके करण की सच्चाई फैलाये।
और ए दिल है मुस्किल का बहिस्कार जरूर करे।

Watch video: सलमान खान की सच्चाई बेनकाब कर दी इस लड़की ने

सायद सल्लू के फैन को ये  अच्छा न लगे लेकिन जरा सुने क्या कहा इसने।।।

Supporting Indian Army


on Wednesday, 12 October 2016 | | A comment?

Trick to hack facebook group in Hindi and Urdu


Trick to hack facebook group..

Notice: This post is posted only for educational purpose Trixpedia/verifiedschemes.com will not be responsible for any kind of loss or if visitors do any type of hacking.

Dosto sabhi chahte hai ki main hacker banu..

AAj kal itne sare apps ban gaye hai ki hacking baccho ka khel ho gaya hai..

Lekin tabhi jab hame iske bare me pata ho..

To chaliye sikhata hu main ki facebook ki group kaise hack krte hai...

Sabse pehle aapko ek computer ki jaroorat paregi..

Ab us computer me chrome download kr lijiye..

Fir install kijiye..

Chrome store me jake facebook toolkiit nam ka extension download kijiye 

Fir aap apne facebook id se log in kijiye...

 Uske bad aap uper extension ka icon delhenge

Usper click kijiye...

Fir menu aayenge..

Usme jaane k bad aapko claim as group admin kijiye..

Fir 10 min ruk jayiye...

Fir jis jis group me admin nahi honge usme aap aaram se admin ban jayengee.

Ho gaya now you are a hacker...
:p

on Monday, 10 October 2016 | A comment?

Trick to become an admin of by staling facebook group in Hindi and urdu


Trick to hack facebook group..

Notice: This post is posted only for educational purpose Trixpedia/verifiedschemes.com will not be responsible for any kind of loss or if visitors do any type of hacking.

Dosto sabhi chahte hai ki main hacker banu..

AAj kal itne sare apps ban gaye hai ki hacking baccho ka khel ho gaya hai..

Lekin tabhi jab hame iske bare me pata ho..

To chaliye sikhata hu main ki facebook ki group kaise hack krte hai...

Sabse pehle aapko ek computer ki jaroorat paregi..

Ab us computer me chrome download kr lijiye..

Fir install kijiye..

Chrome store me jake facebook toolkiit nam ka extension download kijiye 

Fir aap apne facebook id se log in kijiye...

 Uske bad aap uper extension ka icon delhenge

Usper click kijiye...

Fir menu aayenge..

Usme jaane k bad aapko claim as group admin kijiye..

Fir 10 min ruk jayiye...

Fir jis jis group me admin nahi honge usme aap aaram se admin ban jayengee.

Ho gaya now you are a hacker...
:p

Trick to make 1M fb page in 1 Week in Hindi/urdu


Dosto har koi chahata hai ki uske pas fanpage ho jispe 1M (100000) likes ho lekin problem waha aati hai jab koi hamara page like nii krtaa khas kar larko ko page pe like nii miltaa...

Normally log autoliker use karte hai jo main nahi krne kaa salah dungaa q ki fanpage autoliker se mila hua like ka koi value nii hotaa wo bogus like hote hai agar aapke pas autolike wala 1M ka b page hai to main guarantee deta hu post reach 0 hogaa isliye hme autoliker nii use krnaa chahiye..

Chaliye main ab aapko batata hu ki kaise hm 1 M ka page bana sakte hai 15 dino me...

Sabse pehle ek id bana lijiye larki k nam.

Fir waise groups join kijiye jisme jyada members ho..

Fir aap usme posts kijiye

Jald hi aapko friend request aane lagenge..

Sabko accept kijiye..

5k friend add kr lijiye

Aise hi 20 id bana k same process kijiye..

Dhyan rahe sb kaa name same hona chahiye..

Ab aapke sare id ko mila k aapke pas 1M friend hai mtlb 1M likes..

Ab sare id ko migrate kijiye page me fir ek id ko  sare page me admin bana lijiye..

Fir aap aaram se 7 din bad sbko merge kr lijiye..

Congratulations aapke pas ab 1M ka page hai...

Trick to make 1M page in 7 days in hindi/urdu



Dosto har koi chahata hai ki uske pas fanpage ho jispe 1M (100000) likes ho lekin problem waha aati hai jab koi hamara page like nii krtaa khas kar larko ko page pe like nii miltaa...

Normally log autoliker use karte hai jo main nahi krne kaa salah dungaa q ki fanpage autoliker se mila hua like ka koi value nii hotaa wo bogus like hote hai agar aapke pas autolike wala 1M ka b page hai to main guarantee deta hu post reach 0 hogaa isliye hme autoliker nii use krnaa chahiye..

Chaliye main ab aapko batata hu ki kaise hm 1 M ka page bana sakte hai 15 dino me...

Sabse pehle ek id bana lijiye larki k nam.

Fir waise groups join kijiye jisme jyada members ho..

Fir aap usme posts kijiye

Jald hi aapko friend request aane lagenge..

Sabko accept kijiye..

5k friend add kr lijiye

Aise hi 20 id bana k same process kijiye..

Dhyan rahe sb kaa name same hona chahiye..

Ab aapke sare id ko mila k aapke pas 1M friend hai mtlb 1M likes..

Ab sare id ko migrate kijiye page me fir ek id ko  sare page me admin bana lijiye..

Fir aap aaram se 7 din bad sbko merge kr lijiye..

Congratulations aapke pas ab 1M ka page hai...

Youtube auto subscriber trick in hindi/urdu with screenshot proof

Aaj main sikhawungaa ki auto subscriber youtube par kaise use kare.
Bhaiyo aur sharifo ki behno main subhash chaudhary hameshaa aaplogo ko auto followers ki trick deta rehta hu aaj soch raha hu aaplogo ko youtube par subsciber badhana sikha du..
Chalo suru karte hai fir...

Sabse pehle aaplog ko subpals.com pe jana hogaa
Fir main ek screenshot dikhata hu waisa dikhegaa

Fir try now pe click kro


Ab account choose kro

Jispe auto subscriber lena hai..





Fir channel select kro..
Jispe subscriber lena hai..

Ab aage jane pe aako plan dikhegA JISME 2 PAID RAHEG Aur 2 free aap second wala choose kijiye....

Activate pe click krna hai aapko..
Fir activated likha jayegaa aur aapko subscriber mil jayenge.. 


on Sunday, 9 October 2016 | A comment?

Trick to get blue tick mark (verified) mark on facebook fanpage in hindi/urdu

Step 1 - Download 'HOLA' App + 'PUFFIN' Browser Both
.

Step 2 - Ab 'HOLA' App Me USA Ki Proxy Set Kar Ke Ek New Facebook ID Create Kar Lo :)
(~ Dhayan Rahe New ID USA PROXY Se Hi Bni Honi Chahiye )
.
Step 3 - Ab Aap Apni ID Ko Viral Karo Or Request Accept Mat Karo Viral Hi Chhor Do....Ab Apne Page Pe New ID Ko Admin Kar Do :) & All Info. Or About Ko Fillup Kar Lo :)
.
.
Dhayan De... Blue Verification Bs Is Typ Ke Categories Wale Pages Liye Valid Hai....
.
- Public Figures Such As Actors, Athletes, Musicians, Media Personalities. Entertainer, Goverment Pages and Other Influencers
.
Or Haa... Aap Apne Ke Other Social Account Me big followers wale Twitter Or Instagram Jarur Add Kr Dey
.
Step 4 - Agar Aapne Apne Page Ke Saare Info. Fillup Or Category Sahin Daal Liya Ho Toh Ab Aap HOLA App Se PUFFIN Browser Select Kar Lo Or USA Ki Proxy Set Kar Ke Open Karo :)
.
Step 5 - Ab Aap Is Form Ko Open Karo...
1. m.facebook.com/help/contact/1448613808726619
2. https://m.facebook.com/help/contact/356341591197702
.
Step 6 - Than Ab Aap Yahan Isme Diye Huye 1st Box Me Apne Page Select Karo :)
.
Step 7 - Or Ab Aapse Niche Ke Boxes Me Goverment Issued ID Like : Official Passport , Official Drivary Licence Dalne Ka Option Dikhega :)Vahan Apna Passport Submit Karey :)
.
Step 8 - Ab Aapke Sabse Niche Wale Box Me Aapki Official Website Daalne Ka Option Dikhega.... Aap Vahan Apni Website Url Daal Ke Submit Karey :)
.
Step 9 - Ab Aapne From Fillup Kar Lii Hai... Usey Submit Karey...
.
Step 10 - Ho Gyi Blue Tick :) Bs Kuch Din Review Ka Intzaar Karey :)Agar Facebook Team Ko Apki Saari Jaankari Sahin Lagi Toh Aapko Review Ke Saath Aapke Page Pe Blue Tick Bhi Laga Degi :)
.
Note :- Hum Trick Nahi Apni Experience Sunate Hai !!* ;) 

on Saturday, 8 October 2016 | | A comment?

COMPLETE SYLLABUS OF BPSC

Here we are providing the complete syllabus of BPSC.

As it is already planned that we are going to conduct a SCHOLARSHIP TEST for the students who are going to appear in the BPSC EXAM 2016-17, it is important to know the complete syllabus.

Follow the link below to download the Syllabus.

BPSC-COMPLETE SYLLABUS

SOMETHING FOR EVERYONE

All the students who appeared at the SCHOLARSHIP TEST conducted recently by the ACADEMY will get something for cheer for.
Those who qualified the test are getting Complete Course free of cost. But its not the only just what we are providing.
We have decided to provide all the students who at least appeared at the Test will be getting attractive discounts as per the marks scored by them.
Hence, we request all the students to visit the Center on 13.10.206. 
Do visit us or call us on 9199300224 to know your offer.

TEAM
CHANDRAN ACADEMY 
 

पैसा कैसे कमाए

ज़रा सोचिए , अगर आपको कुछ Android Apps इनस्टॉल करते  ही  $1.00 मिल जाए तो ?

और आप Unlimited Income करने के लिए Eligible हो जाए तो ?

वो भी Free मे ?  ( No Joining Fees , No Hidden Charges , 100% Business)

जी हा , ChampCash  के साथ जूडीए और $1.00  का Joining Bonus हाथो हाथ पाइए ( Offer सीमित समय तक ) .

इतना ही नही अगर आप Champcash को अपने किसी दोस्त को Refer करते हो और वो भी कुछ Apps Install करता है तो आपको उससे भी Income होगी , ओर Aage वो भी किसी को रेफर करता है तो उससे भी इनकम होगी , वो भी 7 Levels तक .

=> आईए जानते है आप अपना $1.00 का Bonus कैसे प्राप्त कर सकते है और Unlimited Income के लिए कैसे Eligible हो सकते है ? ?

1. Champcash को नीचे दिए हुए Link से Install करे.

2. Champcash मे अपना Account बनाए.

3. Challenge को Complete कीजिए ( 8-10 Apps को Install करना है ओर 1-2 Minute तक Open भी करना है )

4. Challenge Complete होते ही आपके Champcash Wallet  मे $1 की Income आप देख सकोगे.

5. अब Unlimited Income कमाने के लिए Invite & Earn Menu मे जाइए ओर अपने सभी दोस्तो को Whatsapp, Facebook के ज़रिए Invite कीजिए


=> आईए जानते है आप Champcash मे Unlimited Income कैसे कर सकते है ?

1. अब Unlimited Income कमाने के लिए Invite & Earn Menu मे जाइए ओर अपने सभी दोस्तो को Whatsapp, Facebook के ज़रिए Invite कीजिए

2. Ek Friend को Refer करने पर  (उसका Challenge Complete होने पर , सभी Apps Install करवाने पर) $0.30 - $1.00 (Rs. 20 सें Rs.60 ) तक Income होगी.

3.  इतना ही नहीं  अगर  आपका  दोस्त भी किसी  को  Refer करता को  उससे  भी आपको  Income होगी  … और आगे भी …  7  लेवल तक आप  कमा  सकते  है


Here is All thing You ant to Know About ChampCash

Please Watch All the videos to Earn Unlimited With us :

-------------------------------

What is ChampCash Android App - Install Apps and Earn Unilimited (Hindi)

https://www.youtube.com/watch?v=JNGRKYtAKKM

--------------------------------

Vision of Champcash By Mahesh Verma - Founder Champcash :

https://www.youtube.com/watch?v=LuSS_aBhEhI

-------------------------------

How To Use Champcash Dashboard After Completing Challenge

https://www.youtube.com/watch?v=4K8JAaSJlUw

-------------------------------

How to Complete Champcash Challenge Full Tutorial

https://www.youtube.com/watch?v=Aa6oOlwKfb4

--------------------------------

Champcash Full Plan Powerpoint PPT in  English :

https://drive.google.com/file/d/0B2JS00lJgijXRkRxdHJrYXJVdms/view?usp=sharing

-------------------------------
Champcash Full Plan Powerpoint PPT in Hindi :

https://drive.google.com/file/d/0B2JS00lJgijXbHRTUlRGOURQOVE/view?usp=sharing


Registration के लिये इस लिंक पे Clickकरे ,या Copy करके सिर्फ  Google Chrome Browser में Paste करे .


Click:  http://champcash.com/4967608

Sponsor ID : 4967608

HOW TO EARN MONEY ONLINE

EARN MONEY FROM ANDROID MOBILE WITH OUT INVESTMENT 100% FREE APPLICATION KNOW AS CHAMPCASH.

1.OPEN PLAYSTORE ON YOUR ANDROID MOBILE TYPE CHAMPCASH INSTALL IT.
2.PUT REFF ID ......................
3.INSTALL ALL APPLICATIONS 1 BY 1 AS GIVEN THERE ACCORDINGLY.
4.YOU WILL GET A LIST OF MAXIMUM  10  APP TO  INSTALL AS SOON AS YOU COMPLETE THIS PROCESS YOUR CHAMPCASH APP WILL OPEN AND YOUR REFF ID WILL GET ACTIVE  AND YOU GET 1$ BONUS.
5.THEN GO TO INVITE AND EARN AND START REFF OTHERS.
6.WE GET PAYMENT IN 3 WAYS

1.BANK ACCOUNT REDEEM IS MIN 10$.
2.RECHARGE LEAVING THE BONUS AMOUNT 1$ .MAX 50RS RECHARGE PER DAY.
3.WORLDS 1ST COMPANY WITH 100% FREE WITHOUT INVESTNMENT CONCEPT .
NO LIABILITY
NO MONEY ROTATION
NO PRODUCT SELLING

HOW DOES THE COMPANY GIVES MONEY WITHOUT TAKING ANY INVESTMENT ?
ITS IS GENERATING MONEY FROM THE ADVERTISER WHICH YOU INSTALL ON YOUR MOBILES

PUT REFF ID 4967608  .........
CALL OR WHATSAPP .............



Earn More Panel : ...

Features :

1. You Will Earn Every time you Install App.
2. You will Earn Every time Your Team Members Install Any App.
3. You can redeem it Instantly.
4. You can Earn a Fixed Income through Earn More Panel.
5. We are First Company in World Who is Giving Re-Purchasing Income From team without Any investment.

How Much You can Earn Through Earn More :

Suppose You Have Team of 5000 Persons upto 7 levels and if 5000 persons installs 2 apps per week And if You gets Rs. 1 Per Person then You can Earn Rs. 10,000 Per week Very Easily.

Apps Per Week : 2
Team : 5000 Persons
Earning Per Person (Eg) for 2 Apps: Rs 2
Income Per Week : 5000x2 = Rs 10,000
Income Per Month : Rs. 40,000

------------------------------------

Champcash Full Plan Powerpoint PPT in  English :

https://drive.google.com/file/d/0B2JS00lJgijXRkRxdHJrYXJVdms/view?usp=sharing

-------------------------------
Champcash Full Plan Powerpoint PPT in Hindi :

https://drive.google.com/file/d/0B2JS00lJgijXbHRTUlRGOURQOVE/view?usp=sharing



Visit : http://champcash.com/4967608

Sponsor ID : 4967608

CONGRATULATIONS !!!

We are glad to announce the result of the SCHOLARSHIP TEST conducted recently for BANK/SSC/RAILWAY.

Here is the list of the candidates who have successfully earned the SCHOLARSHIP for free course.

1) Dipti Lata Pandey
2) Ritu Raj
3) Somishwari Mishra
4) Anita Kumari
5) Kundan Kumar
6) Gautam Kumar Yadav.

Many congratulations to all these students.
Students are requested to visit the center on 13.10.2016. at 12 noon.

Batch will start soon.

Trick to change your ip address in one minute

1. Click on "Start" in the bottom left hand corner of screen
2. Click on "Run"
3. Type in "command" and hit ok You should now be at an MSDOS prompt screen.
 4. Type "ipconfig /release" just like that, and hit "enter"

5. Type "exit" and leave the prompt
6. Right-click on "Network Places" or "My Network Places" on your desktop.
7. Click on "properties" You should now be on a screen with something titled "Local Area Connection", or something close to that, and, if you have a network hooked up, all of your other networks.
 8. Right click on "Local Area Connection" and click "properties"
9. Double-click on the "Internet Protocol (TCP/IP)" from the list under the "General" tab
10. Click on "Use the following IP address" under the "General" tab
11. Create an IP address (It doesn't matter what it is. I just type 1 and 2 until i fill the area up).
12. Press "Tab" and it should automatically fill in the "Subnet Mask" section with default numbers. 13. Hit the "Ok" button here
14. Hit the "Ok" button again You should now be back to the "Local Area Connection" screen.
 15. Right-click back on "Local Area Connection" and go to properties again.
16. Go back to the "TCP/IP" settings
17. This time, select "Obtain an IP address automatically" tongue.gif
18. Hit "Ok"
19. Hit "Ok" again 20. You now have a new IP address With a little practice, you can easily get this process down to 15 seconds. P.S: This only changes your dynamic IP address, not your ISP/IP address. If you plan on hacking a website with this trick be extremely careful, because if they try a little, they can trace it back

on Friday, 7 October 2016 | A comment?

Ek profile me 2 profile picture use kane ki trick

Here in this Facebook Trick i will show you how to Use Two Different Profile Pictures on Facebook, Check out the Below Picture to get more Idea.In the Above Picture You will notice that The Profile picture on my timeline and the Profile Picture in my Status are Different. Let us See how it is done.


STEPS TO USE TWO DIFFERENT PROFILE PICTURES ON FACEBOOK

:-Step 1: First you have to Open your Timeline and Open your Profile Picture Album by clicking on Photos Tab, Choose a Picture that you want as another Profile Picture.

Step 2: Open that Picture in a New Window By Holding Ctrl and Clicking on it

step 3: Now Check the URL of that Picture, you will get something like below URL

https://www.facebook.com/photo.php?fbid=491366447588908&set=a.108695719189318.5863.100001466701828 &typeAll you have to do is Copy the fbid, Here in the above url, my photo fb id is 491366447588908.

Step 4: Open your Timeline, hover your mouse on your Profile Picture, you will see Edit Profile Picture Option,Click on it and Select Edit Thumbnail.

Step 5: A popup window will appear, now Right Click on your Profile Picture and Choose Inspect Element,Scroll down till you find < form action=” https:// upload.facebook.com /save_square_pic.ph

Step 6: Now click on the Small arrow to Expand the Code Further.Scroll down a bit, you will find Now all You need todo is Replace the Current fbid Value with the one you Copied earlier in Step 3, You can do it by Double Clicking on the Current fbid Value and Replace it with the one you Copied earlier which is in my case : 491366447588908.

Step 7: Click anywhere , Close Inspect Element Window and Now Click on Save, All Done, Now Check your timeline, update any status and you will see Different Profile Picture.

Step 8: Liked it? Learned Something new ? Then its time to Let your Friends Know about it. Have Fun!!!So Share Us To Your Friends..!!


Thanks for visitor my blog😊😊

Twitter pe 2 minute me 100 follower kaise paye trick screenshot ke sath

NAmaskar dosto main subhash chaudhary hu..
BAhut sari sites par aapko tricks milti hongi autofollower ki lekin wo work nii krti wo sirf aapke views se paise kamate hai..
Badle me aapko kuch nii milta aap maamu ban jate ho..
Main subhash isi k solution ke sath aaya hu...
MAin aapko saboot bhi dikhawungaa ki kaise maine apne twitter follower badhaye hai..
Bss aaplog se ek guzarish hai agar trick work kare to please adsense wale ads par click krke mujhe support kare plzz plzzz

Chaliye ab aate hai trick pe..


Sabse pehle hitfollow par click kare
Fir ab free plan pe click kare

Ab get 100 follower pe click kare 
Fir aap redirect hoke login page pe jayenge

Login hone par uper jaisa page dikhegaa mtlb aapka kam ho gaya aapje followers badh jayenge...

Main dikhata  hu proof...

Bhaiyoo ab aapka kam hi gaya ab plZz ads pr click kare aur dosto me bhi share kare....