‘मोदी गेम ला गया...’ एक घंटे में गाना लिखा, दो घंटे में रिलीज, 24 घंटे में तीन लाख हिट्स| #Brand_Modi
प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 9.30 बजे 500 और 1000 के नोट बंद करने की घोषणा की। इसके साथ-साथ सोशल साइट्स के ‘कीड़े’भी जाग गए। तुरंत मैसेज, कार्टून, आिद वाट्सएप, टि्वटर पर वायरल होन लगे।
वहीं, इस घोषणा के दो घंटे के भीतर एक पंजाबी गाना ‘मोदी गेम ला गया...’ लिखा गया और यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया। 24 घंटे में इस गीत को कई चेनल्स पर तीन लाख हिट्स मिल गए। वाट्सएप पर यह खूब वायरल हुआ। गीत को ऑफिशियल यू-ट्यूब पर बुधवार रात तक 1.54 लाख व्यू मिल चुके थे। पंजाबी गायक निशान भुल्लर ने बताया कि मंगलवार रात वे राजस्थान के हनुमानगढ़ में घर पर दोस्त के साथ बैठे थे। टीवी पर खबर सुनते ही मुंह से निकला कि ‘मोदी गेम ला गया...।’ इसके बाद सुलखन चीमा ने पूरा गीत लिख दिया। म्यूजिक डायरेक्टर को बुलाया और घर पर बने स्टूडियो में गीत रिकॉर्ड कर रात 11 बजे यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिया। 24 घंटे में ऐसा रिस्पांस मेरे किसी गीत को नहीं मिला। हमें काले धन पर मोदी का ये कदम काफी पसंद आया। गीत में भी काले धन से जुड़ी बुराइयों के बारे में ही कहा है।
निशान ने बताया कि साल 2009 से 11 तक वह हनी सिंह के साथ भी काम कर चुके हैं। उसके बाद अपनी दो एल्बम ‘द फोक स्टार’ और ‘द रिटर्न ऑफ फोक स्टार’ भी रिलीज कर चुके हैं। ‘हम्मर’ उनका हिट गीत रहा है।
वहीं, इस घोषणा के दो घंटे के भीतर एक पंजाबी गाना ‘मोदी गेम ला गया...’ लिखा गया और यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया। 24 घंटे में इस गीत को कई चेनल्स पर तीन लाख हिट्स मिल गए। वाट्सएप पर यह खूब वायरल हुआ। गीत को ऑफिशियल यू-ट्यूब पर बुधवार रात तक 1.54 लाख व्यू मिल चुके थे। पंजाबी गायक निशान भुल्लर ने बताया कि मंगलवार रात वे राजस्थान के हनुमानगढ़ में घर पर दोस्त के साथ बैठे थे। टीवी पर खबर सुनते ही मुंह से निकला कि ‘मोदी गेम ला गया...।’ इसके बाद सुलखन चीमा ने पूरा गीत लिख दिया। म्यूजिक डायरेक्टर को बुलाया और घर पर बने स्टूडियो में गीत रिकॉर्ड कर रात 11 बजे यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिया। 24 घंटे में ऐसा रिस्पांस मेरे किसी गीत को नहीं मिला। हमें काले धन पर मोदी का ये कदम काफी पसंद आया। गीत में भी काले धन से जुड़ी बुराइयों के बारे में ही कहा है।
निशान ने बताया कि साल 2009 से 11 तक वह हनी सिंह के साथ भी काम कर चुके हैं। उसके बाद अपनी दो एल्बम ‘द फोक स्टार’ और ‘द रिटर्न ऑफ फोक स्टार’ भी रिलीज कर चुके हैं। ‘हम्मर’ उनका हिट गीत रहा है।
0 responses to “‘मोदी गेम ला गया...’ एक घंटे में गाना लिखा, दो घंटे में रिलीज, 24 घंटे में तीन लाख हिट्स| #Brand_Modi”