इंडिया में अकेले यहां है 5 LAC करोड़ से ज्यादा कालाधन,जानें किसके पास कितना
भोपाल। PM नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार, आतंकवाद, कालाधन और जाली नोटों के खिलाफ लड़ाई का ऐलान कर दिया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों आई स्कीम आय घोषणा योजना-2016 के तहत कई लोगों ने अपनी संपत्ति उजागर की थी। इसमें सिर्फ भोपाल से ही 2200 लोगों से 900 करोड़ रुपए का कालाधन बाहर आया था। इस स्कीम के तहत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर रीजन में 3000 लोगों ने इस योजना का फायदा लेते हुए 1300 करोड़ रुपए उजागर किए थे। इस स्कीम का फायदा लेने में इंदौर तीसरे नंबर पर रहा था। इसके तहत इंदौर रीजन से 1000 लोगों ने अपनी इनकम डिक्लेयर करते हुए 600 करोड़ रुपए बाहर निकाले थे। यह है मौजूदा स्थिति...
0 responses to “इंडिया में अकेले यहां है 5 LAC करोड़ से ज्यादा कालाधन,जानें किसके पास कितना”