ट्विटर की गलती या 500,1000 के नोट बैन फैसले पर मोदी के फैन्स हुए कम!
नई दिल्ली: जैसे ही पीएम मोदी ने 500,1000 के नोट को बैन किया वैसे ही पूरी दूनिया में उनके इस फैसले के समर्थन और विरोध में अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिली। मोदी द्वारा लिए गए फैसले से वह खूद भी अछूते नहीं रहे। खबर के अनुसार इस फैसले के बाद उनके ट्वीटर अकाउंट फॉलोअर्स में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। ताज्जुब की बात है कि उनके इस फैसले के बाद ही उनके फॉलोअर्स कम हुए हैं।
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर की थर्ड पार्टी डेटा अनालिटिक वेबसाइट ट्विटर काउंटर के डेटा के मुताबिक 9 नवंबर नरेंद्र मोदी के ट्विटर फॉलोअर्स में से लगभग 3 लाख यूजर कम हो गए हैं लेकिन ट्विटर का मानना है कि यह महज एक संयोग है और समय-समय पर वो ट्विटर के फर्जी प्रोफाइल्स और स्पैम हटाते रहते हैं।
इसके अलावा सोशल मीडिया अनालिटिक वेबसाइट ट्रकालिटिक्स के डेटा के मुताबिक एक दिन में नरेंद्र मोदी के 3.18 लाख ट्विटर फॉलोअर्स कम हो गए हैं। लेकिन जारी किए गए ऐनालिटिक वेबसाइट ग्राफ को देखकर कहा जा कहा जा है कि यह ट्विटर की समस्या थी जो ठीक हो गई है।
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर की थर्ड पार्टी डेटा अनालिटिक वेबसाइट ट्विटर काउंटर के डेटा के मुताबिक 9 नवंबर नरेंद्र मोदी के ट्विटर फॉलोअर्स में से लगभग 3 लाख यूजर कम हो गए हैं लेकिन ट्विटर का मानना है कि यह महज एक संयोग है और समय-समय पर वो ट्विटर के फर्जी प्रोफाइल्स और स्पैम हटाते रहते हैं।
इसके अलावा सोशल मीडिया अनालिटिक वेबसाइट ट्रकालिटिक्स के डेटा के मुताबिक एक दिन में नरेंद्र मोदी के 3.18 लाख ट्विटर फॉलोअर्स कम हो गए हैं। लेकिन जारी किए गए ऐनालिटिक वेबसाइट ग्राफ को देखकर कहा जा कहा जा है कि यह ट्विटर की समस्या थी जो ठीक हो गई है।
on Friday, 11 November 2016
|
A comment?
0 responses to “ट्विटर की गलती या 500,1000 के नोट बैन फैसले पर मोदी के फैन्स हुए कम!”