मोदी के फैसले पर ममता हुईं आगबबूला, कहा- वापस लें फैसला

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के फैसले की तीव्र आलोचना करते हुए उसे निर्दय और बिना विचारे लिया गया फैसला बताया। ममता ने कहा कि इससे आर्थिक अराजकता फैल जाएगी और उन्होंने इस ‘क्रूर फैसले’ को तत्काल वापस लेने की मांग की। वहीं कांग्रेस और माकपा ने भी आशंका जताई है कि इस फैसले से मध्यम वर्ग और छोटे व्यापारियों को नुकसान होगा।

ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि यह विदेशों से काला धन वापस लाने में नाकामी से ध्यान हटाने के लिए लिखा गया नाटक का स्क्रिप्ट है। उन्होंने कहा कि हालांकि  वह भ्रष्टाचार और काले धन के सख्त खिलाफ हैं, लेकिन आम आदमी और छोटे व्यापारियों के लिए चिंतित हैं।

on Tuesday, 8 November 2016 | | A comment?
0 responses to “मोदी के फैसले पर ममता हुईं आगबबूला, कहा- वापस लें फैसला”

Leave a Reply