'आजम खान को जेल में डाल देंगे, उसके बाद यूपी की हर जेल में घुमाएंगे': MLA सुरेश राणा
मुजफ्फरनगर। 'हमें वोट दीजिए। अगर हम सरकार में आए तो सबसे पहले आजम खान को जेल में डाल देंगे। उसके बाद हम आजम खान को यूपी की हर जेल में घुमाएंगे ताकि उनको मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक दंगों की सजा दी जा सके।' ये बोल यूपी में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का नेतृत्व कर रहे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और स्थानीय विधायक सुरेश राणा के हैं। दोनों का नाम 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों में आ चुका है।
2013 के दंगों के केंद्र बुढ़ाना से इन नेताओं की अगुआई में शुक्रवार को यात्रा शुरू हुई। बीजेपी का काफिला दंगों से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले इलाकों से होता हुआ मुजफ्फरनगर पहुंचा। पीएमओ में राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह भी स्पेशल मेहमान बन कर इस रैली में पहुंचे थे। उन्होंने भीड़ से कहा, 'यूपी में ऐसी सरकार बनाओ जो मोदी जी के कहने पर चले। हमने तो पाकिस्तान को सबक सिखा दिया सर्जिकल स्ट्राइक से।'
एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार बालियान और राणा ने कहा कि वे केवल मुजफ्फरनगर के लिए सोचते हैं। राणा ने कहा, 'एक तरफ आपके सामने एसपी के आजम खान और बीएसपी के नसीमुद्दीन सिद्दकी हैं, वहीं दूसरी तरह आपके पास सुरेश राणा और संजीय बालियान हैं। आप किसे चुनेंगे?' इसके बाद राणा ने कहा, 'मेरे विधानसभा क्षेत्र में 40 प्रतिशत मुस्लिम हैं। फिर भी 10000 लोग हमारी यात्रा का स्वागत करने इकठ्ठा हुए थे। अजित सिंह के गढ़ में कोई यात्रा इतनी सफल नहीं हुई है। लेकिन बीजेपी की यात्रा को वहां बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली। जाट हमारे साथ हैं।'
2013 के दंगों के केंद्र बुढ़ाना से इन नेताओं की अगुआई में शुक्रवार को यात्रा शुरू हुई। बीजेपी का काफिला दंगों से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले इलाकों से होता हुआ मुजफ्फरनगर पहुंचा। पीएमओ में राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह भी स्पेशल मेहमान बन कर इस रैली में पहुंचे थे। उन्होंने भीड़ से कहा, 'यूपी में ऐसी सरकार बनाओ जो मोदी जी के कहने पर चले। हमने तो पाकिस्तान को सबक सिखा दिया सर्जिकल स्ट्राइक से।'
एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार बालियान और राणा ने कहा कि वे केवल मुजफ्फरनगर के लिए सोचते हैं। राणा ने कहा, 'एक तरफ आपके सामने एसपी के आजम खान और बीएसपी के नसीमुद्दीन सिद्दकी हैं, वहीं दूसरी तरह आपके पास सुरेश राणा और संजीय बालियान हैं। आप किसे चुनेंगे?' इसके बाद राणा ने कहा, 'मेरे विधानसभा क्षेत्र में 40 प्रतिशत मुस्लिम हैं। फिर भी 10000 लोग हमारी यात्रा का स्वागत करने इकठ्ठा हुए थे। अजित सिंह के गढ़ में कोई यात्रा इतनी सफल नहीं हुई है। लेकिन बीजेपी की यात्रा को वहां बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली। जाट हमारे साथ हैं।'
on Saturday, 12 November 2016
|
A comment?
0 responses to “'आजम खान को जेल में डाल देंगे, उसके बाद यूपी की हर जेल में घुमाएंगे': MLA सुरेश राणा”