नए साल की पूर्व संध्या पर पीएम मोदी ने खोला राहतों का पिटारा, जानिए क्या-क्या किए ऐलान

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर 2016 यानी आज नोटबंदी को लेकर राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने इससे पहले 8 नवंबर को देश को संबोधित किया था, जब उन्होंने देश से भ्रष्टाचार और काले धन को खत्म करने के लिए 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट बंद किए जाने की घोषणा की थी। आज वह विमुद्रीकरण और काले धन पर बात कर बात की। उन्होंने कहा कि दीवाली के तुरंत बाद हमारा देश ऐतिहासिक शुद्धि यज्ञ का गवाह बना।
पढ़ें-पीएम मोदी द्वारा कही गई बातों के मुख्य अंश :
* वरिष्ठ नागरिकों को 7.5 लाख रुपए तक की राशि पर 10 साल तक के लिए सालाना 8 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा, जिसे वह हर महीने निकाल सकेंगे
* गर्भवती महिलाओं के लिए सरकार का ऐलान। देश के 650 से ज्यादा जिलों में सरकार गर्भवती महिलाओं को पंजीकरण, डिलिवरी, टीकाकरण के लिए 6000 रुपये की मदद करेगी।
* मुद्रा योजना को पिछले साल करीब 3.5 करोड़ लोगों ने फायदा उठाया है
* डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव सेंट्रल बैंक और प्राइमरी सोसायटी से जिन किसानों ने खरीफ और रबी की बुवाई के लिए कर्ज लिया था उस कर्ज के 60 दिन का ब्याज सरकार वहन करेगी और किसानों के खातों में ट्रांसफर करेगी
* घर की मरम्मत के लिए दो लाख रुपये के लोन पर ब्याज में तीन फीसदी की छूट मिलेगी
* छोटे व्यापारियों की क्रेडिट गारंटी बढ़ाकर सरकार ने 1 करोड़ से दो करोड़ रुपये की
* किसानों का 60 दिनों का कर्ज सरकार देगी
* आदतन बेईमान लोगों को भी अब टेक्नोलॉजी की ताकत के कारण, काले कारोबार से निकलकर कानून-नियम का पालन करते हुए मुख्यधारा में आना होगा
* अगले तीन महीने में 3 करोड़ किसान क्रेडिट कार्डों को RUPAY कार्ड में बदला जाएगा
फर्टिलाइजर भी 9 प्रतिशत ज्यादा उठाया गया है
पिछले साल की तुलना में इस वर्ष रबी की बुवाई 6 प्रतिशत ज्यादा हुई है
अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरों में इस वर्ग को नए घर देने के लिए दो नई स्कीमें बनाई गई हैं
पीएम आवास योजना के तहत शहरों में बनने वाले घरों पर नौ लाख के कर्ज पर ब्याज में 4% और 12 लाख पर 3% की छूट
आजादी के सालों बाद भी लोगों के पास घर नहीं
हिंसा का रास्ता छोड़ नौजवान मुख्यधारा में लौट रहे हैं
काल के कपाल पर अंकित हो चुका है कि जनशक्ति का मतलब क्या होता है
किसी देश के लिए शुभ संकेत है कि उसके नागरिक कानून का पालन करते हुए मुख्य धारा में वापस आ रहे हैं
बैंकों से आग्रह है कि वे अपनी परंपरागत प्राथमिकताओं से बाहर आकर गरीब और निम्न मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान नें रखकर कामकाज करे
जिन बैंक कर्मचारियों ने नोटबंदी के दौरान गड़बड़ी की है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा
नोटबंदी के दौरान बैंक कर्मचारी, पोस्ट ऑफिस कर्मियों ने बहुत सराहनीय काम किया है
बीते दिनों की घटनाओं ने यह साफ किया है कि चालाकी के रास्ते आगे बंद हो चुके हैं
कालाधन समाज और सरकार के लिए नासूर बन गए हैं
नागरिकों से ज्यादा जिम्मेदारी अफसरों की है
चर्चा स्वाभाविक है कि अब बेईमानों का क्या होगा? ऐसे में कानून अपना काम करेगा। सरकार की प्राथमिकता है कि ईमानदारों को संरक्षण कैसे मिले
यह सरकार सज्जनों की मित्र है और दुर्जनों को सही रास्ते पर लाने के लिए मार्ग प्रशस्त करने में लगी है
सरकार को मिली जानकारी के मुताबिक देश नें सिर्फ 24 लाख लोग मानते हैं कि उनकी आय 10 लाख रुपये से ज्यादा है
बड़े नोट गरीबों का हक छीन रहे थे
दिवाली के बाद की घटनाओं से यह सिद्ध हो चुका है कि लोग करप्शन के घुटन से मुक्त होना चाहते हैं
देशवासियों ने जो कष्ट झेला है वह भारत के भविष्य की मिसाल है
बीते कुछ सालों में 500 और हजार के नोट महंगाई और कालाबाजारी बढ़ा रहे थे।
बहुत से देशवासियों ने मुझे चिट्ठियां लिखीं और अपना दर्द साझा किया
सरकार ने संबंधित लोगों से बैंकिंग व्यवस्था को सामान्य करने के लिए कहा है
भ्रष्टाचार और जाली नोटों के खिलाफ लड़ाई में आप साथ है
बीते दिनों अपना ही पैसा निकालने के लिए आप लोगों को घंटो लाइन में लगना पड़ा औऱ परेशानी उठानी पड़ी
अच्छाई के लिए होने वाले आंदोलनों में जनता आमने सामने होते हैं, लेकिन इस आंदोलन में सरकार और जनता दोनों कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ रहे हैं
कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी, देशवासियों ने इसे जीकर दिखाया है
सच्चाई और अच्छाई हमारे देश के लोगों के लिए बहुत महत्व रखती है
अपने घर की विकृतियों और बुराइयों के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हुए देशवासी
कालेधन, भ्रष्टाचार को घुटने टेकने पर ईमानदार देशवासियों ने मजबूर किया
मुसीबत की घड़ी में देशवासियों ने धैर्य से काम किया: पीएम मोदी।
ऐसी घुटन से मुक्ति की तलाश में थे देशवासी: पीएम मोदी।
देशवासियों के धैर्य से शुद्धि यज्ञ चला: पीएम मोदी।
देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी।

on Saturday, 31 December 2016 | A comment?

अभी अभी पप्पू यादव Ne दीया Bara Bayan Kaha अखिलेश यादव

Niche padhe.....


आप सभी को जन अधिकार छात्र परिषद मुजफ्फरपुर की तरफ से हार्दिक सुभकामनाये । नया साल मुबारक हो । नए साल मे कुछ नया कीजिए जिससे दुनिया आपको सलाम करे । jacp जिन्दाबाद पप्पू यादव जिन्दाबाद।।।।।।

अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है उत्तर प्रदेश के लखनऊ से। खबर है कि प्रदेश के CM अखिलेश समाजवादी पार्टी से निष्काषित होने के बाद भाजपा का दामन थामेंगे।
खबर मिली है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी पार्टी से निकालने के बाद से ही अखिलेश के संपर्क में थे। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है लेकिन अखिलेश यादव के भाजपा में जाने के पूरे चांस हैं।
समाजवादी पार्टी कुनबे में टिकट वितरण को लेकर जारी रार शुक्रवार को आर-पार की लड़ाई में तब्दील हो गई।
पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार शाम एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव और पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव को छह साल के लिए पार्टी से निष्‍कासित कर दिया।
उन्‍होंने कहा कि रामगोपाल ने पार्टी को बहुत नुकसान पहुंचाया है। मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव नहीं समझ रहे। रामगोपाल उनका भविष्‍य बर्बाद कर रहे हैं।

on Friday, 30 December 2016 | A comment?

अभी-अभी: सपा से निकाले गए CM अखिलेश यादव होंगे BJP में शामिल

अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है उत्तर प्रदेश के लखनऊ से। खबर है कि प्रदेश के CM अखिलेश समाजवादी पार्टी से निष्काषित होने के बाद भाजपा का दामन थामेंगे।

खबर मिली है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी पार्टी से निकालने के बाद से ही अखिलेश के संपर्क में थे। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है लेकिन अखिलेश यादव के भाजपा में जाने के पूरे चांस हैं।

समाजवादी पार्टी कुनबे में टिकट वितरण को लेकर जारी रार शुक्रवार को आर-पार की लड़ाई में तब्दील हो गई।

पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार शाम एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव और पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव को छह साल के लिए पार्टी से निष्‍कासित कर दिया।

उन्‍होंने कहा कि रामगोपाल ने पार्टी को बहुत नुकसान पहुंचाया है। मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव नहीं समझ रहे। रामगोपाल उनका भविष्‍य बर्बाद कर रहे हैं।

अभी-अभी: मुंबई में भयानक ट्रेन हादसा, पटरी से उतरे लोकल ट्रेन के डिब्बे

NEW DELHI: भारत में रेल हादसों का दौर जारी है। आए दिन कहीं ना कहीं से रेल हादसे की खबर आ रही है। अकेले कानपुर में तो दो बार भयंकर ट्रेन हादसा हो गया है।

अब ताजा खबर मुंबई से आ रही है। मुंबई के कल्याण में लोकल ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।

कुर्ला-अमरनाथ फास्ट लोकल ट्रेन के डिब्बे कल्याण और बिटठलवाड़ी के बीच ट्रेक से उतरे। डिब्बों के उतरते ही लोगों में हड़कंप मच गया।

Mumbai: 5 coaches of Kurla-Ambernath local derailed; No injuries reported; Services on Kalyan-Karjat suspended; Restoration work underway. pic.twitter.com/eyrh8R574b

— ANI (@ANI_news) December 29, 2016

हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह 5:53 पर कल्याण-विट्ठलवाड़ी के बीच हुआ जब कुरला-अंबरनाथ लोकल ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के कारण रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है।

on Wednesday, 28 December 2016 | A comment?

नोटबंदी के खिलाफ लालू प्रसाद का धरना, नीतीश और कांग्रेस ने किया किनारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 रुपये के नोट को बंद करने के फैसले के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार को पटना में धरने पर बैठे और केंद्र सरकार की नोट बंदी के फैसले का जमकर विरोध किया.

लालू ने एक और जहां नोटबंदी के फैसले को तुगलकी फरमान करार दिया वहीं दूसरी ओर इसे पूरे तरीके से असफल करार दिया. हालांकि, नोट बंदी के खिलाफ लालू के इस धरना प्रदर्शन से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कांग्रेस के तमाम नेताओं ने किनारा कर लिया.

नीतीश और कांग्रेस द्वारा लालू के धरना प्रदर्शन से किनारा करने के बाद एक बार फिर साफ हो गया कि किस तरीके से नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्षी दलों में एक राय नहीं है. पढ़िए लालू के भाषण की मुख्य बातें-
1. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक गुलामी की तरफ बढ़ रहा है.

2. चुनाव से पहले मोदी ने सभी लोगों के बैंक खाते में 15 लाख जमा कराने का वादा किया था जो पूरा नहीं हुआ है.

3. इस तरीके से बंदर एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर छलांग लगाता है उसी तरीके से प्रधानमंत्री मोदी नोट बंदी पर एक बयान के बाद दूसरा बयान देते हैं.

4. जिस तरीके से हम लोगों ने बीजेपी को बिहार में हराया था उसी तरीके से उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी की भारी हार होगी.

5. देश तानाशाही राज की तरफ बढ़ रहा है.

6. जो 105 लोग नोट बंदी के बाद बैंक की कतारों में खड़े होने की वजह से मौत हो गई है उनको लेकर प्रधानमंत्री मोदीने अब तक एक भी संवेदना के शब्द नहीं कहा है.

7. लोग कहते हैं कि नोट बंदी के विरोध को लेकर मैं अलग-थलग पड़ गया हूं पर ऐसा नहीं है. कांग्रेस भी नोट बंदी के खिलाफ है.

8. नीतीश कुमार ने भी कहा है कि वह 50 दिनों के बाद नोट बंदी को लेकर समीक्षा करेंगे.

9. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जो भ्रष्टाचार के आरोप प्रधानमंत्री मोदी पर लगाए हैं उस पर प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए की उन्होंने वाकई में 40 करोड़ रिश्वत लिया है या नहीं. अगर प्रधानमंत्री इससे इनकार करते हैं तो उन्हें राहुल गांधी पर मानहानि का दावा करना चाहिए.

10. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नोट बंदी पर विरोध सराहनीय है.

11. 50 दिन का समय बीत चुके हैं और प्रधानमंत्री मोदी को अपने लिए चौराहा ढूंढ लेना चाहिए जहां पर वह जनता के द्वारा सजा पा सके.

12. नोट बंदी के मुद्दे पर जल्द एक रैली का आयोजन करूंगा जिसमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय नेताओं को बुलाऊंगा.

भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ FIR, पार्टी पर लग सकता है बैन

MUMBAI : नोटबंदी को लेकर जहां एक ओर जनता को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं वहीं अब BJP के ऊपर भी नई आफत आ गई है। BJP अध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है।
महाराष्ट्र चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन पर औरंगाबाद के जिलाधिकारी को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रावसाहेब दानवे के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है। चुनाव से पूर्व दानवे ने मतदाताओं को 'लक्ष्मी' स्वीकार करने की सलाह दी थी।
दानवे ने निकाय चुनाव पूर्व 17 दिसंबर को औरंगाबाद के पाटन में एक रैली में कहा था, चुनाव पूर्व संध्या पर, यदि 'लक्ष्मी' आपके घर आती है तो आपको उसे स्वीकार कर लेना चाहिए। इस बयान को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से दानवे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बुधवार को यहां बताया कि आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए औरंगाबाद जिलाधिकारी को भाजपा नेता के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने को कहा है। इससे पहले आयोग ने दानवे को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। हालांकि दानवे का कहना है कि 'लक्ष्मी' से उनका मतलब धन से कतई नहीं था।
 ...
Thailand's Solution to Drugs? Decriminalize
Thailand is trying to turn around its losing battle in the war on drugs. The new approach is meant to treat drug abuse as a health issue, rather than a criminal offence.

   

ममता बनर्जी ने इस खबर को दिखाने के लिए सुधीर चौधरी और ज़ी न्यूज़ पर करवा दी गैर जमानती FIR

जी न्यूज़ के पत्रकार सुधीर चोधरी पर और पूजा मेहता पर पश्चिमी बंगाल में बिना ज़मानती धारा के अंतर्गत FIR हो गयी है क्यूँकि उन्होंने बंगाल दगों की ख़बर को कवर किया था । सुधीर ने अपने ट्वीटर हैंडल से ख़ुद ये जानकारी दी है । पहले पढ़ें उनका ट्वीट…

सुधीर ने बताया कि मुझ पर और जी न्यूज़ के एक और पत्रकार पर FIR की गयी है क्यूँकि हमने धुलगढ़ के दगों की रिपोर्टिंग की थी ।

सरकार का ऐलान, बंद होंगी शराब की दुकानें, अब नहीं बिकेगी शराब


सरकार का ऐलान, बंद होंगी शराब की दुकानें, अब नहीं बिकेगी शराब

   

 
NEW DELHI : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान कर कहा कि राज्य में नर्मदा के किनारे चल रही शराब की दुकानों को वह बंद करेंगे।

अगले वित्त वर्ष से इन शराब की दुकानों की नीलामी नहीं होगी। इसके साथ ही नर्मदा के किनारे बसे गांव में लोगों से नशामुक्त गांव का संकल्प पत्र भी भरवाया जाएगा।

शिवराज सोमवार को जबलपुर के पास बरगी में नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल हुए। बाद में उन्होंने वहां एक जनसभा को भी संबोधित किया। नर्मदा यात्रा 11 दिसम्बर को नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक से शुरू हुई थी। आज इस यात्रा का 16वां दिन था। इस सभा में शिवराज ने खुद लोगों को नर्मदा शुद्धि के लिये संकल्प भी दिलाया।

शिवराज सिंह चौहान ने हजारों लोगों के बीच यह ऐलान किया कि नर्मदा का जल सब नदियों में सबसे अच्छा और पवित्र है। उन्होंने लोगों को बताया कि पूरे प्रदेश में किस तरह नर्मदा को गंदा किया जा रहा है। उनकी सरकार क्या कदम उठाने वाली है। शिवराज ने ऐलान किया कि अब नर्मदा में न तो मुर्दों को प्रवाहित करने की अनुमति होगी और न ही देवी और गणेश की मूर्तियों के विसर्जन की। नर्मदा के किनारे बसे सभी प्रमुख गांवों और शहरों में सरकार श्मशान घाट बनवाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे खुद आगे आकर ऐसा करने वालों को रोकें। सरकार उनकी मदद करेगी।

नर्मदा के तट पर शिवराज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिक्र करना नहीं भूले। उन्होंने मोदी के स्वच्छता अभियान का उल्लेख किया और नर्मदा के किनारे रह रहे लोगों से अपील की कि सुबह उठ कर नर्मदा के किनारे निवृत्त होने की वजह घरों में शौचालय बना कर उनका इस्तेमाल करें।

11 दिसम्बर को शुरू हुई नर्मदा सेवा यात्रा 11 मई तक चलेगी। नर्मदा के दोनों तटों पर यह यात्रा कुल 3,344 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस यात्रा में सरकार फिलहाल सारथी की भूमिका में है।

.....

2019 में आम आदमी पार्टी की आंधी में उड़ेगी मोदी सरकार : केजरीवाल

पता नहीं कहा से लाता है ये हाई क्वालिटी का गांजा।
25dec को जब आज तक ने इनसे 2019 की तयारी के बारे में पुचा गया तो खुद देखिये क्या जवाब था इनका।

on Saturday, 24 December 2016 | A comment?

पाक चैनल की एंकर मोदी को दे रही है धमकी, सुनकर लोटपोट हो रहे हैं लोग: देखें विडियो

नई दिल्ली – पाकिस्तान एक बार फिर अपनी एक महिला पत्रकार कि ‘बेवकूफी’ की वजह से चर्चा में है। इस बार पाकिस्तान कि इस महिला पत्रकार ने पीएम मोदी के लिए कुछ ऐसा और इस अंदाज में कहा है कि उसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकाते हुए नजर आ रही है। महिला पत्रकार पीएम मोदी को धमकाते हुए कहती है कि 'आपको कितनी बार समझाया है शोलों से न खेलो जल जाओगे, बारूद से न खेलो नेस्तानाबूद हो जाओगे।' वह कहती हैं कि हम नहीं चाहते कि लोग किताबों में पढ़ें, 'एक था भारत एक था मोदी।' Pakistani anchor warning PM Modi.

न्‍यूज एंकर ने दी धमकी पर हो गई कॉमेडी –

पाकिस्‍तानी न्‍यूज चैनल ने चर्चा में आने का बेहद ही नायाब तरीका ढूंढा है। चैनल की एंकर के पास कोई विशेष मुद्दा नहीं बचा तो उन्‍होंने भारत और मोदी को धमकाना ही शुरु कर दिया। स्‍टूडियो में बैठे-बैठे मेज पर पेन पटक कर इस एंकर ने जिस अंदाज में भारत और पीएम मोदी को धमकी दी है, उसे सुनकर और देखकर डर कम हंसी ज्यादा आती है। मैडम ने तो भगवान हनुमान को भी नहीं छोड़ा। वो कहती हैं अगर हमें गुस्सा आ गया तो न मान होगा, न हनुमान होगा।

खूब वायरल हो रहा है ये  वीडियो –

इस विडियो को पाकिस्तानी मूल के फेमस पत्रकार और लेखक तारेक फतह ने शेयर किया है। उसके बाद से यह विडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। ऐसे बे सिर- पैर कि धमकी देने के पीछे चैनल का मकसद चर्चा में आना ही रहा होगा, लेकिन यह एक कॉमेडी वीडियो बन जाएगा इसकी कल्पना भी इन नोहतरमा ने नहीं कि होगी। उनकी यह चाल उल्‍टी पड़ गई। धमकी भरा यह संदेश कब कॉमेडी में परिवर्तित हो गया...यह तो मोहतरमा को भी नहीं पता था।

on Thursday, 8 December 2016 | A comment?

पीएम मोदी ने किया सबसे बड़़ा घोटाला : अरविंद केजरीवाल

मेरठ। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मेरठ में जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।

एक जनसभा में केजरीवाल ने कहा कि नोटबंदी के नाम पर पीएम मोदी ने अब तक का सबसे बड़ा घोटाला किया है। अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए नोटबंदी की गई। इससे पहले भाजपाईयों ने केजरीवाल को काले झंडे दिखाए।
गढ़ रोड पर आयोजित रैली में अरविंद केजरीवाल के निशाने पर पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे। केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी के नाम पर आठ लाख करोड़ रुपए का घोटाला किया है।
अपने उद्योगपति मित्रों का कर्जा माफ करने के लिए 30 दिसंबर तक पुराने नोट जमा करने का समय दिया, जिससे 14 लाख करोड़ रुपए का कर्जा माफ किया जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री केवल उद्योगपतियों का ही कर्ज माफ कर रहे हैं, जबकि किसानों का कर्जा माफ करना चाहिए। जनता मोदी को वोट देकर पछता रही है।
आप संयोजक ने इस बार के यूपी चुनावों में लोगों से नरेंद्र मोदी को वोट नहीं देने की अपील की। केजरीवाल ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री को वाकई आम आदमी की चिंता है तो किसानों का कर्जा माफ करें।
गुजरात के मुख्यमंत्री रहते नरेंद्र मोदी ने कई समूहों से पैसा लिया है। यह इनकम टैक्स विभाग की फाइलों में दर्ज है। इससे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल को मेरठ में घुसते ही काले झंडे दिखाए। जिसके बाद रोड शो रद्द कर दिया गया।

अभी-अभी: कल से नहीं चलेंगे 500 के नोट, सरकार ने अचानक लिया फैसला

नोटबंदी के बाद मची अफरातफरी के बीच एक और बड़ी खबर आ रही है। सरकार ने गुरुवार को अचानक बड़ा फैसला ले लिया है।
500 के पुराना नोट चलाने के लिए दी गई छूट में कुछ बदलाव किया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, नोटबंदी के बाद पेट्रोल पंप और एयरलाइंस टिकटों पर 500 के पुराने नोट कल आधी रात के बाद इस्तेमाल नहीं होंगे। सरकार ने यह छूट पहले 24 नवंबर तक दी थी, हालांकि बाद में इसे बढ़ाकर 15 दिसंबर तक कर दिया गया था।

वित्त मंत्रायल का मानना है कि कई जगहों पर पेट्रोल पंप वाले कमिशन लेकर पुराने नोट बदलने का काम कर रहे हैं, क्योंकि पेट्रोल पंप को ऑयल कंपनी को पैसा चैक से देना होता है।

ऐसे में जब पेट्रोल पंप पर पांच सौ के पुराने नोट आते हैं तो वह उन्हें बैंक में जमा कर देते हैं और नए नोटों को कमीशन लेकर बदलने के काम में लगा देते हैं। कई जगहों पर पेट्रोल पंप वाले 30-35 फीसदी कमीशन ले रहे हैं।

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 500 रुपये के नए नोट की नई सिरीज़ जारी की है। ये नए नोट 500 रुपए के पुराने नोटों से न केवल रंग में अलग हैं बल्कि इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं।
जानिए इनके बारे में 10 बातें -
नोट में महात्मा गांधी और लाल किले की तस्वीर है. ये 66 मिलीमीटर चौड़ा और 150 मिलीमीटर लंबा है।
ये नया नोट पत्थर की तरह स्लेटी रंग का है और इस पर स्वच्छ भारत अभियान का लोगो भी है।
नोट को टेढ़ा करने पर सुरक्षा लाइन हरे रंग से नीले रंग की हो जाती है।
नोट की क्रमांक संख्या में अंकों का साइज़ बाईं से दाईं और बढ़ता है।
इस नोट पर दाईं और बाईं दोनों ओर पांच मोटी लाइनें हैं।
इसके अलावा नारे के साथ स्वच्छ भारत के लोगो को भी जगह दी गई है।
दाईं तरफ़ देवनागरी में 500 रुपए लिखा है।
महात्मा गांधी की तस्वीर की जगह भी इसमें बदल दी गई है।
पांच सौ रुपए के बराबर में नोट की छपाई का साल भी लिखा गया है।
गारंटी क्लॉज और रिज़र्व बैंक गवर्नर के दस्तख़त भी दाईं ओर सरका दिए गए हैं।

on Thursday, 1 December 2016 | A comment?