अभी अभी पप्पू यादव Ne दीया Bara Bayan Kaha अखिलेश यादव
Niche padhe.....
आप सभी को जन अधिकार छात्र परिषद मुजफ्फरपुर की तरफ से हार्दिक सुभकामनाये । नया साल मुबारक हो । नए साल मे कुछ नया कीजिए जिससे दुनिया आपको सलाम करे । jacp जिन्दाबाद पप्पू यादव जिन्दाबाद।।।।।।
अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है उत्तर प्रदेश के लखनऊ से। खबर है कि प्रदेश के CM अखिलेश समाजवादी पार्टी से निष्काषित होने के बाद भाजपा का दामन थामेंगे।
खबर मिली है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी पार्टी से निकालने के बाद से ही अखिलेश के संपर्क में थे। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है लेकिन अखिलेश यादव के भाजपा में जाने के पूरे चांस हैं।
समाजवादी पार्टी कुनबे में टिकट वितरण को लेकर जारी रार शुक्रवार को आर-पार की लड़ाई में तब्दील हो गई।
पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।
उन्होंने कहा कि रामगोपाल ने पार्टी को बहुत नुकसान पहुंचाया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नहीं समझ रहे। रामगोपाल उनका भविष्य बर्बाद कर रहे हैं।
on Friday, 30 December 2016
|
A comment?
0 responses to “अभी अभी पप्पू यादव Ne दीया Bara Bayan Kaha अखिलेश यादव”