कांग्रेस ने योजनाबद्ध तरीके से करवाया 84 दंगा: बादल


मुक्तसरः दंगों की फायलें सार्वजनिक करने के मामले के बीच मुख्यमंत्री बादल के एक ओर बयान ने मामले को और गर्मा दिया है। मुकतसर में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान बादल ने आरोप लगाते हुए कहा कि सिखों की हत्या कांग्रेस द्वारा पूरी योजनाबद्ध तरीके से करवाई गई थी। डी.यू. मामले पर बोले बादल बादल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक किताब में भगत सिंह को आतंकवादी बताए जाने की निंदा की है। बादल का कहना है कि उन्होंने अपनी जिदगी में भगत सिंह से बड़ा देश भक्त कोई भी नहीं देखा। अब सी.पी.एस बनेंगे मंत्री राज्य सरकार द्वारा 7 विधायकों को सी.पी.एस बना कर कैबिनेट में दाख़िला देने के बाद अब मुख्यमंत्री बादल अपने मंत्रीमंडल में फेरबदल करके पुराने मुख्य सचिवों को मंत्री बनाने जा रहे हैं। मुक्तसर में पत्रकारों के साथ बातचीत दौरान बादल ने इसके संकेत दिए है।आपको बता दें कि अपनी कैबिनेट में 25 मुख्य संसदीय सचिव रखने वाली अकाली दल दिल्ली की केजरीवाल सरकार की इसी नीति की निंदा कर चुकी है। चुनावी साल होने के कारण बादल सभी विधायकों को खुश करने के मूड में हैं।

on Thursday, 12 January 2017 | A comment?
0 responses to “कांग्रेस ने योजनाबद्ध तरीके से करवाया 84 दंगा: बादल”

Leave a Reply