जो आतंकी सबके सिर कलम करता था आज उसी का सिर कलम कर दिया गया

New Delhi : कहावत है जो दूसरों के लिए गड्डा खोदते हैं एक दिन वहीं उस गड्डे में गिरते हैं। बिल्कुल वैसा ही आजकर आतंकी संगठन आईएस के साथ हो रहा है।
आतंकी संगठन आईएसआईएस (दाएश) का कुख्यात जल्लाद जिसने सैकड़ों मासूमों के सर कलम किए आज उत्तरी-पश्चिमी इराक में सेना ने उसे मौत की नींद सुला दिया।
आतंकी अबु सय्याफ आईएस के उन कुख्यात आतंकियों में शामिल रहा है जिसने वीडियो बनाकर सैकड़ों मासूमों को मौत के घाट उतार दिया। आतंकी अबु सय्याफ ने पिछले कुछ दिनों में कई लोगों को सर कलम किए।

ये आतंकी लोगों के सर कलम करने के बाद उनके सिर में छेद करने के लिए खासा बदनाम था।
इराक के पत्रकार मुहम्मद यवर कहते हैं कि अबु सय्याफ सबसे खतरनाक जल्लादों में से एक जल्लाद था। ये आतंकी संगठन का खौफनाक चेहरा था।
मुहम्मद यवर आगे कहते हैं कि ये आतंकी अपने बड़े शरीर और लंबी चौड़ी भुजाओं को लिए जाना जाता था। ये आईएस बेरहम वीडियो में सबसे ज्यादा नजर आने वाला बदनाम चेहरा था।

क्षेत्रीय मीडिया कार्यकर्ता अब्दुल्ला अल-मलाह आतंकी सय्याफ की मौत के बारे में कहते हैं कि किसी अंजान शख्स ने उसकी कार पर घात लगाकर हमला किया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि इससे पहले भी आईएस का एक और कुख्यात जल्लाद सेना के हमले में मारा जा चुका है।
.

on Tuesday, 31 January 2017 | , | A comment?
0 responses to “जो आतंकी सबके सिर कलम करता था आज उसी का सिर कलम कर दिया गया”

Leave a Reply