खाते में इतनी रकम जमा कराने पर नहीं देना होगा टैक्स

नई दिल्ली. बैंक में ढाई लाख तक रुपए जमा करने पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।लेकिन कालेधन पर लगाम के लिए बैंकों में निर्धारित 50 दिन के भीतर ढाई लाख रुपए से ज्यादा रकम जमा कराने वालों को टैक्स देना होगा। यही नहीं, अगर यह राशि जमाकर्ता की आय से मेल नहीं खाती है तो उसे आयकर के साथ 200 फीसदी जुर्माना भी चुकाना पड़ेगा।
राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने बताया कि आयकर विभाग जमा धनराशि का मिलान आयकर रिटर्न से करेगा। जमाकर्ता के खाते के साथ मिलान न होने की स्थिति में इसे आयकर चोरी माना जाएगा। अधिया के मुताबिक, ऐसे जमाकर्ताओं पर सेक्शन 270-ए के तहत कार्रवाई की जाएगी। उनसे आयकर की राशि के साथ 200 फीसदी जुर्माना भी वसूला जाएगा।
एबीपी के अनुसार, अधिया ने कहा कि उन छोटे कारोबारियों, गृहिणियों, कलाकारों व कामगारों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है जिन्होंने कुछ नकदी बचाकर घर में रखी हुई है। इस तरह के लोगों को आयकर विभाग की जांच आदि के बारे में चिंतित होने की जरूरत नहीं है।
मालूम हो कि कालेधन पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने 500 और हजार रुपए के नोट पर प्रतिबंध लगाने के बाद लोगों को 30 दिसंबर तक बैंक में पुराने नोट जमा कराके नए नोट लेने का निर्देश जारी किया है।
इस शनिवार और रविवार को बैंक खुले रहेंगे। पांच सौ तथा एक हजार रुपए के मौजूदा नोटों को सरकार द्वारा अवैध घोषित किए जाने के बाद गुरुवार से बैंक खुलने पर इन्हें बदलने के लिए लोगों की अपेक्षित भारी भीड़ तथा मान्य नकदी की उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। आम तौर पर रविवार और दूसरे शनिवार को बैंकों में अवकाश रहता है।

on Friday, 11 November 2016 | A comment?

दोबारा चलेंगे 500-1000 के पुराने नोट अगर सुप्रीम कोर्ट दखल देगा तो.. जाने क्या विधि है ..

PM Narendra Modi के 500 और 1000 रुपए के मौजूदा नोटों को चलन से वापस लेने के बाद लोग परेशान हैं। और अब नोटों को लेकर बड़ी खबर आ रही है।
पुराने नोट एक बार फिर से चल सकते हैं। गुरुवार को पुराने नोटों को बंद करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि पुराने नोट बंद करने का फैसला जल्दबाजी में लिया गया है। अगर सुप्रीम कोर्ट मामले में दखल देता है तो पुराने नोट दोबारा चल सकते हैं।


वहीं, फैसले के बाद से व्हाट्सऐप पर 2000 रुपए के नोट को लेकर मैसेज भेजे जा रहे हैं कि 2000 के नोट में एक 'नैनो जीपीएस चिप' होगी। जिससे इसे कहीं से भी ट्रैक किया जा सकता है।
इसके अलावा आरबीआई द्वारा 2000 रुपए के नोट की जानकारी में कहीं भी नैनो जीपीएस चिप के बारे में नहीं बताया गया है। इसलिए यह कहना उचित होगा कि ये मैसेज फर्जी थे। इनमें से कुछ मैसेज के बारे में आप यहां जान सकते हैं।
भारत अपनी करेंसी में एक और नया नोट शामिल करने वाला है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) 2000 रुपए के नोट जारी करेगी। यह सबसे बड़ा नोट होगा। कुछ एक्सपर्ट का भी मानना है कि काले धन को रोकने के लिए बड़े नोटों पर रोक लगनी चाहिए। 2000 रुपए का नोट काले धन को बाहक निकालने के इरादे से डिजाइन किया गया है। माना जा रहा है कि इसमें नैनो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा और 2000 रुपये के हर नोट में एनजीसी (नैनो जीपीएस चिप) लगी होगी।

इंडियन आर्मी के हमले से थर्राया पाकिस्तान, मांगी रक्षा की भीख

इंडियन आर्मी के हमले से थर्राया पाकिस्तान, मांगी रक्षा की भीख
नई दिल्ली। भारतीय सेना के आक्रामक रुख को देखते हुए पाकिस्तान सेना अब बैकफुट पर नजर आ रही है। खबरों के मुताबिक दिवाली से दो दिन पहले पाकिस्तानी सेना और रेंजर्स ने जम्मू के अखनूर सेक्टर में भारतीय चौकियों को बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों और मॉर्टार से निशाना ब



बीएसएफ ने इसका ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया कि पाकिस्तानी रेंजर्स सफेद झंडे लहराने के लिए मजबूर हो गए ताकि भारतीय पक्ष की ओर से फायरिंग बंद की जाए। बता दें कि भारतीय जवाबी कार्रवाई में कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे।


यह भी पढ़ें : चीन ने छेड़ दी जंग, भारतीय सेना ने भी दिखाया दम

पाकिस्तान ने अपनी सेनाओं को आदेश दिया है कि ‘बदले’ के लिए बीएसएफ, सेना से लेकर आम लोगों तक को बख्शा न जाए। पाकिस्तान के हालिया रुख से उसकी यह स्ट्रैटिजी साफ नजर आती है। पश्चिमी सीमा पर संघर्षविराम के 500 मामलों में से दो तिहाई बीते पांच हफ्तों में सामने आए हैं।

सिर्फ जम्मू की बात करें तो यहां इस साल सीजफायर के 200 मामले दर्ज किए गए। इनमें से अधिकतर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद हुए। 2015 में पाक की ओर से 405 सीजफायर उल्लंघन के मामले सामने आए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्मी को पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए खुली छूट दे रखी है। जिसकी वजह से सेना बिना किसी बाधा पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

ट्विटर की गलती या 500,1000 के नोट बैन फैसले पर मोदी के फैन्स हुए कम!

नई दिल्ली: जैसे ही पीएम मोदी ने 500,1000 के नोट को बैन किया वैसे ही पूरी दूनिया में उनके इस फैसले के समर्थन और विरोध में अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिली। मोदी द्वारा लिए गए फैसले से वह खूद भी अछूते नहीं रहे। खबर के अनुसार इस फैसले के बाद उनके ट्वीटर अकाउंट फॉलोअर्स में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। ताज्जुब की बात है कि उनके इस फैसले के बाद ही उनके फॉलोअर्स कम हुए हैं।



माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर की थर्ड पार्टी डेटा अनालिटिक वेबसाइट ट्विटर काउंटर के डेटा के मुताबिक 9 नवंबर नरेंद्र मोदी के ट्विटर फॉलोअर्स में से लगभग 3 लाख यूजर कम हो गए हैं लेकिन ट्विटर का मानना है कि यह महज एक संयोग है और समय-समय पर वो ट्विटर के फर्जी प्रोफाइल्स और स्पैम हटाते रहते हैं।
इसके अलावा सोशल मीडिया अनालिटिक वेबसाइट ट्रकालिटिक्स के डेटा के मुताबिक एक दिन में नरेंद्र मोदी के 3.18 लाख ट्विटर फॉलोअर्स कम हो गए हैं। लेकिन जारी किए गए ऐनालिटिक वेबसाइट ग्राफ को देखकर कहा जा कहा जा है कि यह ट्विटर की समस्या थी जो ठीक हो गई है।