नोट बंद करने पर अशरद वारसी ने उठाए सवाल, TWITTER यूजर्स ने कहा- सर्किट, शार्ट सर्किट हो गया


मुंबई. अरशद वारसी ने मोदी सरकार के 500 और 1000 के नोट बंद करने के फैसले पर सवाल उठाए हैं। इसे लेकर उन्होंने शुक्रवार को 7 ट्वीट किए। उन्होंने कहा - "मोदीजी अगर आप सच में देश में कुछ पॉजिटिव बदलाव लाना चाहते हैं, तो एकतरफा कानून को बदलें। क्या मुझे टैक्स चुकाने के बाद कमाई गई मेरी व्हाइट मनी वापस मिल सकती है?" इसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोल्ड होने लगे। कई यूजर्स ने उलटे उनसे ही सवाल किए। एक यूजर ने कहा- "लगता है सर्किट का शॉर्ट सर्किट हो गया है।अरशद ने कहा- मोदीजी आप कुर्सी का मजा लें लेकिन... 
- अरशद वारसी ने शुक्रवार को ट्वीट में कहा- "ब्लैक मनी की मौत की वजह से मैं अचानक अमीर महसूस कर रहा हूं। 
- एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा-  "ईओडब्ल्यू (इकॉनोमिक ऑफेंसेस विंग) ने मेरे टैक्स जमाकर कमाए गए मेहनत के पैसों को मेरे बैंक अकाउंट से निकाल लिया। मैं इस बारे में कुछ नहीं कर पाया।" 
- उन्होंने फिर टवीट किया और लिखा- "मोदीजी अगर आप सच में देश में कुछ पॉजिटिव बदलाव लाना चाहते हैं, तो एकतरफा कानून को बदलें। क्या मुझे टैक्स चुकाने के बाद कमाई गई मेरी व्हाइट मनी वापस मिल सकती है?" 
- उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा- "एक बेईमान कंपनी को सरकार देश में कारोबार करने की इजाजत दे देती है। वहीं, टैक्स भरने वाले आम लोगों को इसका हर्जाना भुगतना पड़ता है। आखिर न्याय कहां है?" 
- "अगर मैं गलत हूं, तो हर क्रिमिनल लॉयर को टैक्स चुकाने के बाद कमाई गई रकम ईओडब्ल्यू को देनी चाहिए, क्योंकि उन्हें वे पैसे क्रिमिनल्स से मिले हैं।" 
- " 'मोदी जी आप कुर्सी पर बैठकर मौज लें, लेकिन ईमानदारी से टैक्स भरने वालों को पायदान की तरह इस्तेमाल न करें।" 
- " सर आपने ब्लैक मनी को कम करने में प्रभावी ढंग से काम किया है। कृपया पुराने हो चुके कानून को बदलें और टैक्स देने वालों की तादाद बढ़ाएं।" 

on Friday, 11 November 2016 | A comment?

जरूरी सुचना: 72 घंटे और चलेंगे 500-हजार के पुराने नोट, अस्पताल-पेट्रोल पंप पर कर सकते हैं इस्तेमाल

केंद्र सरकार ने आगामी 14 नवंबर तक 500 और 1000 रुपये पुराने नोटों के लेन-देन की अवधि बढ़ा दी है।

 14 नवंबर तक अस्पताल, पेट्रोल और सीएनजी पंप जैसी सार्वजनिक जगहों पर पुराने नोटों का लेन-देन होगा। इसके साथ ही केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 14 नवंबर तक सभी नेशनल हाइवे को टोल फ्री करने की घोषणा की है।
नोटों के वैधता की सीमा 11 नवंबर की आधी रात तक खत्म होने वाली थी। बताया जा रहा है कि लोगों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए ये समय अवधि बढ़ाई गई है। पुराने नोटों के चलने से सरकारी विभागों अब 14 नवंबर तक बिल जमा किए जा सकेंगे।
काले धन पर रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के तत्कालीन नोटों को बंद करने की घोषणा की थी। इसके बाद आरबीआई ने 500 और 2000 रुपये के नोट का महात्मा गांधी सीरीज़ के नए नोट सामने लाए थे।
नोट बंद होने से आम लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एटीएम के आगे लंबी लाइनें लगी हुई हैं और लोग कैश की दिक्कतों से अब भी जूझ रहे हैं।
बीजेपी का कहना है कि सरकार का मकसद आतंकवादियों को फंडिंग तथा हवाला कारोबार पर शिंकजा कसना था।

करण जौहर ने किया मोदी जी का समर्थन कहा नोट बैन का फैसला देश के लिए सबसे अच्छा कदम

कुछ दिन पहले तक मोदी जी के खिलाफ बोलने वाले लोग भी अब मोदी जी का गुणगान करने से नहीं थक रहे।
गली दूकान सब्जी मंडी जहा देखिये मोदी जी की जय जयकार कर रहे है लोग।
अच्छी बात ये है की लोग खुसी  ख़ुशी नोट बदलवाने जा रहेहै उनका कहना है की देश के फायदे के लिए ये फैसला था।
इनस्ब्से हट कर करण ने भी ट्विटर पे मोदी जी की जमकर तारीफ की।
दोस्तों हमारा देश बदल रहा है।
जय हिन्द।

मोदी के ‘नोट बैन’ पर HC ने कहा, ‘केंद्र सरकार का यह फैसला बहुत…

मोदी सरकार ने देश में पैसे की जमाखोरी और कालेधन पर नकेल कसने के लिए 500 व 1000 के नोट को बंद कर दिया है. केंद्र सरकार का यह फैसला अपने आप में एक ऐतिहासिक फैसला है. इसकी जानकारी लोगों को मिलते ही अफरातफरी मच गई. लोगों को डर सता रहा है कि उनके पास जो 500 व 1000 के नोट है उसका क्या होगा.

सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले को लेकर दायर की गई पीआईएल पर सुप्रीम कोर्ट में सुनावाई हुई. इस मामले पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर कर कहा कि बिना केंद्र का पक्ष अदालत फैसला न सुनाए. अब इस मामले में अगली सुनवाई मंगलवार को होनी है.
सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा याचिका दायर करने की प्रक्रिया पूरी करें, उसके बाद ही सुनवाई की जाएगी. दो हजार रुपए के नोट को अमल में लाए जाने पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि ये आम लोगों की सुविधा के लिए है.
जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनावाई चल रही है वहीं दूसरी तरफ मद्रास हाइकोर्ट ने 500-1000 के नोट पर बैन के खिलाफ याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि ये देश के लिए बेहतर कदम है.