Update at 9:35 am:- बसपा एक और बड़ा झटका शामली की कैराना सीट से बसपा प्रत्याशी अनवर हसन और उनके भाई मुजफ्फरनगर की बुढाना सीट से बसपा प्रत्याशी कँवर हसन ने बसपा छोड़ सपा में हुए शामिल

लखनऊ : बसपा एक और बड़ा झटका शामली की कैराना सीट से बसपा प्रत्याशी अनवर हसन और उनके भाई मुजफ्फरनगर की बुढाना सीट से बसपा प्रत्याशी कँवर हसन ने बसपा छोड़ सपा में हुए शामिल ओं सपा दोनों भाई में शामिल होने की घोषणा की है l


समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद कंवर हसन ने कहा कि मायावती पैर छुवाने का काम करती हैं नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मुझे इसके लिए कई बार मजबूर किया है हम सिर्फ अल्लाह के आगे सजदा करते हैं और किसी के सामने नहीं वहीं अनवर हसन ने कहा कि बसपा में मुसलमानों का सम्मान बलकुल नहीं है इसी लिए अब हम भी बसपा के साथ नहीं इस मौके पर दोनों भाइयों के पार्टी में शामिल होने के बाद सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि नोट बंदी से लोगों को परेशान करने की साजिश है इसके बाद नमक की अफवाह ने भी लोगों को काफी परेसानी का सामना करना पड़ा है बीजेपी वाले कुछ भी कर सकते हैं इससे पहले इन लोगों ने गणेश जी को दूध पिला दिया था उस समय भी भाजपा ने अफवाह उड़ाई थी ये अफवाह वाली पार्टी है मोदी की सरकार हर स्‍तर से फेल हो चुकी है तो इसी लिए अफवाह उड़ा रहे हैं।

on Saturday, 12 November 2016 | A comment?

नोटबन्दी :अखिलेश यादव ने जनता के सुविधा के लिए उठाया बड़ा कदम ..

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी का सराहनीय फैसला यूपी में नोट बदलने के लिए मोबाइल कैश वैन चलाने का निर्देश मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने जिलाधिकारियों को नोट बदलने संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने और मोबाइल कैश वैन चलाने का निर्देश दिया।

'आजम खान को जेल में डाल देंगे, उसके बाद यूपी की हर जेल में घुमाएंगे': MLA सुरेश राणा

मुजफ्फरनगर। 'हमें वोट दीजिए। अगर हम सरकार में आए तो सबसे पहले आजम खान को जेल में डाल देंगे। उसके बाद हम आजम खान को यूपी की हर जेल में घुमाएंगे ताकि उनको मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक दंगों की सजा दी जा सके।' ये बोल यूपी में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का नेतृत्व कर रहे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और स्थानीय विधायक सुरेश राणा के हैं। दोनों का नाम 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों में आ चुका है।


2013 के दंगों के केंद्र बुढ़ाना से इन नेताओं की अगुआई में शुक्रवार को यात्रा शुरू हुई। बीजेपी का काफिला दंगों से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले इलाकों से होता हुआ मुजफ्फरनगर पहुंचा। पीएमओ में राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह भी स्पेशल मेहमान बन कर इस रैली में पहुंचे थे। उन्होंने भीड़ से कहा, 'यूपी में ऐसी सरकार बनाओ जो मोदी जी के कहने पर चले। हमने तो पाकिस्तान को सबक सिखा दिया सर्जिकल स्ट्राइक से।'
एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार बालियान और राणा ने कहा कि वे केवल मुजफ्फरनगर के लिए सोचते हैं। राणा ने कहा, 'एक तरफ आपके सामने एसपी के आजम खान और बीएसपी के नसीमुद्दीन सिद्दकी हैं, वहीं दूसरी तरह आपके पास सुरेश राणा और संजीय बालियान हैं। आप किसे चुनेंगे?' इसके बाद राणा ने कहा, 'मेरे विधानसभा क्षेत्र में 40 प्रतिशत मुस्लिम हैं। फिर भी 10000 लोग हमारी यात्रा का स्वागत करने इकठ्ठा हुए थे। अजित सिंह के गढ़ में कोई यात्रा इतनी सफल नहीं हुई है। लेकिन बीजेपी की यात्रा को वहां बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली। जाट हमारे साथ हैं।'

NOTE बैन का सबसे बड़ा नुकसान खुद पीएम मोदी को

ऐसी खबरें हैं कि नौ नवंबर को जब से पीएम मोदी ने 500 और 1,000 के नोटों के चलन से बाहर होने का ऐलान किया तब से ट्विटर पर उन्‍हें तीन लाख लोग अनफॉलो कर चुके हैं।


पीएम मोदी के लिए तो यह नुकसान ही माना जाएगा क्‍योंकि पीएम मोदी को ट्विटर पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के बाद सबसे पॉपुलर लीडर माना जाता है। ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की कमी कहीं न कहीं उनके इस कदम की आलोचना के तौर पर भी देखी जा रही है।