मोदी तत्काल वापस लें 500-1000 के नोट बंद करने का फैसला वापस ले : ओवैसी

नई दिल्ली। पांच सौ और 1000 रुपए के नोटों का प्रचलन बंद करने को जल्दबाजी में उठाया गया कदम करार देते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इसने अफरा-तफरी की स्थिति पैदा की है और गरीबों और मध्यम वर्ग को गहरी परेशानी में डाल दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि वह तत्काल अपना फैसला वापस लें। ओवैसी ने कहा कि यह जल्दबाजी में किया गया है और अब ये सभी मध्यमवर्ग, गरीब लोग, श्रमिक, खेतिहर मजदूर, चालक गंभीर परेशानी में हैं। यह अफरा-तफरी की स्थिति है।

on Wednesday, 9 November 2016 | | 2 comments
2 responses to “मोदी तत्काल वापस लें 500-1000 के नोट बंद करने का फैसला वापस ले : ओवैसी”
  1. Anonymous says:

    abe chutiya hai kya koi ise hirasat main lo...

  2. Life says:

    I will request Modi not to issue any note above Rs 100. All Government agency should accept Credit/ Debit card. All entry fee at Taj Mahal, National Park, Zoo, Mueseum etc should be payable by CC/Debit card.

Leave a Reply